WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar B.Ed Loan Apply 2.90 Lakh – अब गरीब छात्रों की सपना होगा पूरा ! B.Ed कोर्स के लिए सरकार दे रही है 2.90 लाख का लोन, जाने कैसे करें आवेदन (Big News) 

Join Group

Bihar B.Ed Loan Apply 2.90 Lakh – अब गरीब छात्रों की सपना होगा पूरा ! B.Ed कोर्स के लिए सरकार दे रही है 2.90 लाख का लोन, जाने कैसे करें आवेदन (Big News) 

Bihar B.Ed Loan Apply 2.90 Lakh : बिहार सरकार की तरफ से बिहार में सभी वर्ग के गरीब अमीर छात्र एवं छात्राएं को B.Ed करने के लिए 2.90 लाख रुपए तक का B.Ed Course Loan दे रही है. इस लोन को प्राप्त करने के लिए क्या प्रक्रिया है? कहां से आवेदन करना है? इसके संबंध में बिहार सरकार की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी कर जानकारी दिए गए हैं। इसमें आपको कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे जिसकी सूची हम आपके लिए लेकर आए हैं। 

अगर आप भी बिहार में B.Ed करना चाहते हैं लेकिन आपके पास बजट नहीं है तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि Bihar B.Ed Course Loan स्कीम की शुरुआत हो गई है। चलिए अब हम आपको इसकी विस्तृत जानकारी बताते हैं। 

Table of Contents

अब गरीब छात्रों की सपना होगा पूरा , B.Ed करने के लिए सरकार दे रही है 2.90 लाख का लोन

Bihar B.Ed Loan Apply

B.Ed से शिक्षक बनना सपना बहुत ही कम लोगों की पूरी हो पाती है क्योंकि B.Ed कोर्स को पूरा करने में 2 लाख से अधिक रुपए की खर्च हो जाती है इसकी फीस बहुत ही अधिक होती है। एक रिसर्च में सामने आया कि बिहार में हर वर्ष लाखों छात्रों की सपना बीएड फीस के कारण, इस कोर्स को पूरा करने में असफल हो जाती है, कुछ समय पहले सरकार B.Ed कोर्स लोन पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसी बात को देखते हुए सरकार एक बार फिर से बिहार में Bihar BEd Course Loan की शुरुआत कर दी है। 

Bihar BE.d Credit Card Yojana- Full Details 

Article Name  Bihar BE.d Course Loan Yojana
Yojana Name  Bihar BE.d Credit Card Yojana 2024
Post Date  30/01/2024  
 State Bihar
Apply Mode  Online /Offline 
Ammount  2.90 Lakh
Course  Bihar BEd
Interest Rate 4%
Official Website Click Here

 B.Ed कोर्स के लिए मिलेंगे, 2.90 लाख का लोन जाने कैसे प्राप्त होगा Bihar BEd Course Loan

बिहार में जब से सरकार के द्वारा B.Ed करने वाले छात्रों को 2.90 लाख रुपए किलो देने की योजना को फिर से शुरू की गई है। तब से लाखों छात्रवृत्ति छात्राओं को यह समझ नहीं आ रही है कि B.Ed कोर्स के लिए मिलेंगे 2.90 लाख का लोन लेकिन कैसे प्राप्त होगा, लाखों छात्रों की सबसे बड़ी FaQ यही है. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए हम इस पोस्ट में आप सभी को बताना चाहूंगा कि B.Ed कोर्स के लिए मिलेंगे 2.90 लाख का लोन, उन्हें अभ्यर्थियों को प्राप्त होगा जो प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद 2 वर्षीय कोर्स में नामांकन लिए है या फिर लेंगे। 

Bihar BEd Course Credit card

ये है Bihar B.Ed Loan Apply 2.90 Lakh करने वाले छात्रों के लिए पात्रता

बिहार सरकार Bihar BEd Course Loan Yojana के तहत  2.90 लाख रुपए का लोन प्राप्त करने के लिए छात्र एवं छात्राओं के लिए पात्रता निर्धारित की है-

  • Bihar BEd Course Loan Scheme के तहत आवेदन करने वाले छात्र एवं छात्राएं बिहार के स्थाई निवासी हो
  • Bihar BEd Course Loan Yojana का लाभ केवल उन्हें छात्रवृत्ति छात्राएं को दी जाएगी, जो प्रवेश परीक्षा को पास करके दो वर्ष से बीएड कोर्स में प्रवेश लिया हो। 
  • आवेदक छात्र एवं छात्राओं की पारिवारिक वार्षिक है 3.60 लाख से कम होने चाहिए। 
  • Bihar BEd Course Loan Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को नामांकित विश्वविद्यालय से फीस प्रपत्र प्राप्त करना होगा। 

Bihar BEd Course Loan Scheme

Bihar BEd Course Loan Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप बिहार के 2 वर्षीय B.Ed कोर्स में अपना नामांकन ले लिए है और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपना कॉलेज शुल्क की भुगतान में असमर्थ है तो सरकार के द्वारा चलाई गई Bihar BEd Course Loan Yojana के तहत आवेदन कर 2.90 लाख रुपए का BEd Course Loan को प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको, ये जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • आवेदक अभ्यर्थियों की मैट्रिक से ग्रेजुएशन तक सभी ओरिजिनल अंक पत्र 
  • अभ्यर्थियों के ओरिजिनल आधार कार्ड
  • B.Ed कॉलेज नामांकन रसीद
  • B.Ed नामांकन कॉलेज फीस रशीद
  • कॉलेज का फीस प्रपत्र (प्रथम वर्षीय, द्वि-वर्षीय) – अभ्यर्थी ध्यान दें फीस पर पत्र पर प्रधानाचार्य का और कॉलेज का मुहर होना अनिवार्य है। 
  • परिवार का सालाना आय प्रमाण पत्र 
  • विद्यार्थी का निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र
  • विद्यार्थी का बैंक खाता स्टेटमेंट
  • बैंक खाता पासबुक( किसी भी मान्यता प्राप्त बैंक के मुख्य ब्रांच का होना चाहिए) 

 

Bihar Teacher Vacancy 2024 रिक्ति हुआ जारी ! 65000 सीटों पर (1 से 12 ) कक्षा मे शिक्षकों की बहाली, मार्च में होगी BPSC TRE 3.0 , जाने पूरी जानकारी (Big News) 

Bihar BEd Course Loan Yojana Apply करने के लिए आवेदन कैसे करें

Bihar BEd Course Loan Yojana के लिए आवेदन कर 2.90 लाख का लोन प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले ऊपर बताए गए दस्तावेजों के साथ अपने जिला निबंधन कार्यालय (DRCC) जाना होगा। 

  • ध्यान रहे जिला निबंधन कार्यालय अपने माता या पिता किसी एक गार्जियन को ले जाना होगा। 
  • DRCC जाने के बाद आप सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ बिल्कुल मुफ्त में Bihar BEd Course Loan को प्राप्त कर सकते हैं। 

Bihar BEd Course Loan Yojana

इन प्रक्रियाओं से मिलेगी Bihar BEd Course Loan 

जब अभ्यर्थी DRCC में जाने के बाद Bihar BEd Course Loan Yojana Apply कर लेते हैं तो इसके बाद अब आपको वहां पर एक निश्चित समय में दोबारा अपने माता या पिता के साथ जाना होगा। 

  • जहां आपका पूरी सत्यापन होने के बाद Bihar BEd Course Loan Agreement होगा और आपको एक Bihar BEd Credit card किया जाएगा. 

Bihar BEd Course Loan 

  • जैसे ही आपको Bihar BEd Course Credit card मिल जाएगा तब आपको को सिर्फ 10 से 15 दिनों के अंदर आवेदन में दिए गए बैंक खाते के माध्यम से एग्रीमेंट हुई राशियों का भुगतान Bihar BEd Course Loan मिल जाएगा। 

महत्वपूर्ण लिंक 

Official Page  KosiStudy.com 
Bihar BEd Course Credit card Apply Online  Click Here kosi study
Official Website  Click Here kosi study
New Update
Bihar Anganwadi New Vacancy 2024 Click Herekosi study
Bihar Voter List 2024 Pdf Download  Click Herekosi study
Bihar DElEd Pravesh Pariksha 2024  Click Herekosi study
BSSC CGL 4 Recruitment 2024 Notification  Click Herekosi study

Bihar B.Ed Loan Apply 2.90 Lakh -FaQ 

क्या बिहार B.Ed कोर्स लोन के लिए हर कोई आवेदन कर सकता है? 

जी नहीं, बिहार B.Ed कोर्स लोन के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो बिहार में 2 वर्षीय बीएड कोर्स के तहत नामांकित है। 

क्या बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद B.Ed का लोन प्राप्त कर सकते हैं? 

जी नहीं, जब तक आपका नामांकन राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में B.Ed के 2 वर्ष के कोर्स में नहीं हो जाते हैं तब तक आप Bihar BEd Course Loan नहीं प्राप्त कर सकते हैं। 

बिहार B.Ed कोर्स के तहत लोन लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाता है? 

बिहार B.Ed कोर्स लोन को प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा तरीका ऑफलाइन आवेदन ही होगा। 

बिहार B.Ed कोर्स का लोन प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? 

बिहार B.Ed कोर्स का लोन प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु आपको अपने जिला में उपस्थित DRCC ऑफिस जाकर आवेदन करना होगा। 

बिहार B.Ed कोर्स लोन कितना मिलेगा? 

बिहार B.Ed कोर्स लोन 2.90 लाख रुपए तक का मिलेगा, लेकिन इन राशियों का भुगतान कॉलेज की फीस के मुताबिक होती है यही राशि सरकारी कॉलेज के लिए थोड़ा काम हो जाती है। 

Bihar BEd Course Credit card कितने वर्षों के लिए दिया जाता है? 

Bihar BEd Course Credit card 2 वर्षों के लिए दी जाती है। आपकी कोर्स की अवधि 2 वर्षों की होती हैं और समाप्त होने के बाद आपकी B.Ed स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की वैधता समाप्त हो जाती है। 

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now