WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar EWS Certificate Online Apply 2022 | EWS Certificate Online Bihar | EWS Certificate बनवाए और नौकरी में 10% आरक्षण पाए

Join Group

Bihar EWS Certificate Online Apply | EWS Certificate बनवाए और नौकरी में 10% आरक्षण पाए | EWS Certificate Apply Online in 10 Minutes

Bihar EWS Certificate Online Apply – EWS (Economically Backward Class) का अर्थ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है। EWS शब्द का उपयोग कुछ घरों या व्यक्तियों से संबंधित होता है ,जो एक निश्चित सीमा से कम आय वाले होते हैं। या किसी व्यक्ति जिसके परिवार की शक्ल वार्षिक आय ₹8 lakh से कम है, उसे आरक्षण के लाभ हेतु आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के रूप में पहचाना जाता है। यह तो हमने बताया कि EWS होता क्या है ? लेकिन आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि EWS Certificate होता क्या है? Bihar EWS Certificate Online Apply Kaise Kare

यदि आप किसी भी किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हैं और मेहनत करने के बाद भी आखिरकार जाति के कारण आपकी नौकरी रुक जाती है । तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए हैं क्योंकि आज हम Bihar EWS Certificate के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको आपके नौकरी के समय 10 परसेंट आरक्षण मिल सकता है और आरक्षण के कारण रुकी हुई नौकरी आपको प्राप्त हो सकती है।

तो आइए आज के इस पोस्ट में  हम जानेंगे कि EWS Certificate बनाने से हमें किस श्रेणी में आरक्षण प्राप्त होते हैं और उसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं । Bihar EWS Certificate Online Apply से जुड़ी सभी जानकारी जैसे Bihar EWS Certificate Online Apply kaise kare ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, दस्तावेज आदि।  तो कृपया आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here kosi study
  • Telegram Group  – Click Here

Bihar New Vacancy

Latest Updates:-Bihar EWS Certificate आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्ति बनवा सकते हैं। इसे बनाने के लिए कोई तारीख तय नहीं होती है जब आपको इसकी जरूरत है तभी आप इसके लिए आवेदन (Bihar EWS Certificate Online Apply) कर सकते हैं।

Bihar EWS Certificate Online Apply 2022 | EWS Certificate Online Bihar @serviceonline.bihar.gov.in

Bihar EWS Certificate Online Apply

RTPS Portal
Bihar EWS Certificate Online Apply
www.kosistudy.com
Name of Portal RTPS Portal
Post Name Bihar EWS Certificate Online Apply
Type of Article Latest Update
Who Can Apply? Every Interested Applicant Can Apply.
Application Mode? Online
Charges? Nil
Only 1 Document Required Voter ID Card,

Pan Card

Mangrega Card

Aadhar Card,

Bank Passbook ( Any One of Them )

Official Website Click Here

EWS Certificate होता क्या है?

 

EWS (Economically Backward Class) का अर्थ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है। जिनकी पारिवारिक की कुल आय एक वर्ष में 8 लाख से कम है और जो किसी भी आरक्षित वर्ग जैसे OBC / SC / ST वर्ग से नहीं हैं।EWS Certificate उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो EWS आरक्षण से लाभान्वित होना चाहते हैं। सरकारी नौकरियों के लिए जनरल श्रेणी के छात्रों के लिए EWS आरक्षण मुख्य रूप से 10% अतिरिक्त कोटा पर केंद्रित है।Bihar EWS Certificate Online Apply

Note:-जो लोग ST / SC / OBC से संबंधित हैं वे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण के लिए पात्र नहीं हैं। 

Bihar EWS Certificate Online Apply के लिए आयु सीमा (Age Limit)

  • EWS सर्टिफिकेट के लिए, कोई न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा नहीं है ।

Required Documents for EWS Certificate

  • Certificate Format (Language)
  • Gender
  • Name of applicant
  • Date of birth
  • Aadhaar Number
  • Home Address
  • Applicant Mobile Number
  • Family income
  • Voter ID
  • Email ID
  • Photo (350Kb)etc.

EWS Certificate के लाभ

EWS Certificate बनवाने के कई लाभ हैं जैसे कि :-

  • EWS Certificate general category के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक चमत्कार है।
  • क्युकी General Category में आने वाले लोगो ने कभी सोचा नहीं था कि उन्हे भी आरक्षण मिलेगा।
  • EWS Certificate की help से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग है उन्हे अब सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण मिलेगा।
  • यानी अब उन्हे सरकारी नौकरी मिलने मे कम दिक्कत आयेगी। इसके साथ ही अब उन्हे education feild में 10% आरक्षण दिया जाएगा, जिससे उन्हे अब पढ़ाई मे राहत मिलेगी।

EWS Certificate Eligibility

  • Bihar EWS Certificate Online Apply आवेदक सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित होना चाहिए.
  • सभी स्रोतों जैसे कृषि, वेतन और व्यवसाय आदि से वार्षिक पारिवारिक आय रु8 लाख से कम होनी चाहिए।
  • कृषि भूमि 5 एकड़ से कम होनी चाहिए।
  • आवासीय भूमि 100 वर्ग फुट से कम होनी चाहिए।
  • अधिसूचित नगरपालिकाओं में भूखंड 100 वर्ग गज से कम होना चाहिए।
  • अधिसूचित नगरपालिकाओं के अलावा अन्य क्षेत्रों में आवासीय भूखंड 200 वर्ग गज से कम होना चाहिए।

EWS Certificate की Validity कब तक रहती हैं

  • EWS Certificate की Validity 6 माह से लेकर 1 साल तक रहती हैं ।
  • EWS प्रमाणपत्र वैधता खत्म होने के बाद आप उसे ऑनलाइन अपडेट या उसे पुनः ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते हैं।

EWS Certificate कितने दिन में बनता है

  • Bihar EWS Certificate Online Apply ऑनलाइन आवेदन देने के बाद करीब 15 दिन के अंदर EWS Certificate बनकर तैयार हो जाता है।
  • लेकिन अगर किसी कारण विभाग में छुट्टी /अवकाश रहा तो 20 दिन या उससे अधिक समय भी लग सकते है।

Bihar EWS Certificate Online Apply kaise kare

Bihar EWS Certificate Online Apply kaise kare

  • Bihar EWS Certificate Online Apply सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाइए
  • जहां एक नया हो हमसे खुल जाएगा

Bihar EWS Certificate Online Apply kaise kare

  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है
  • Registration करने के बाद आपको User ID और Password मिलेगा। Bihar EWS Certificate Online Apply

Bihar EWS Certificate Status Check

  • अब आपको उसी User ID और Password से लॉगिन करना है।
  • Login करने के बाद आपको Apply for Services में View All Available Service का Option दिखेगा।
  • उसपर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने सभी सर्विस की लिस्ट आ जाएगी जिसमे आपको सर्च करना आपके सामने अब Service List आजाएगी।
  • अब आपको Economically और Issuance of Economically Weaker Section Certificate at CO level पर Click करना है।
  • अब आपके सामने EWS Certificate Apply Form आ जाएगा।
  • यहां पर आपको अपना अभिवादन चुनना होगा।
  • उसके बाद आपकी जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर और नाम डालना है।
  • अब आपको अपना सम्पूर्ण पता डालना है।
  • अगर आप शहर के रहनेवाले है तो आप नगर पंचायत को select कर सकते है।
  • नीचे आपको अपनी Cast को Select करना है और अपने घरवालों के नाम डालकर अपना Mobile Number और Emai ID डालनी है।
  • उसके बाद परिवार की आय 8 लाख से कम डालकर आपको एक Photo Upload करना है।
  • Photo Upload करने के बाद आपको “I Agree” पर क्लिक करके Captcha को Solve करना पड़ेगा।
  • यह सब करने के बाद आपके Aadhar Card से को Mobile Number जुड़ा हुआ है उसपर एक OTP आयेगा जिसे आपको Verify करना है।
  • OTP को Verify करने के बाद आपके सामने आपका Form खूल कर आजाएगा। Bihar EWS Certificate Online Apply
  • इसमें अपने जो Details भरी है उसे एक बार फिर से चेक करना है और Submit के बटन पर Click कर देना है।
  • Submit करने के बाद आपको एक Receipt मिलेगी जिसका
  • आपको Screenshort या Printout निकालकर सुरक्षित रखना है।
  • 15 दिन के बाद आपके Mobile पर एक Message और Email भेजा जाएगा। जिसमे लिखा होगा आपका EWS Certificate सफलतापुर्वक बन गया है।

Bihar EWS Certificate Status Check kaise kare

  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाइए।
  • जहां एक नया हो हमसे खुल जाएगा।
  • जहां आपको EWS Certificate Online Status Check करने के लिए Application Status पर जाना है।
  • अब आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा।
  • जिसमे आवेदन संख्या के साथ और आवेदन करने की तारीख के साथ अपने EWS सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक करना है।
  • सभी जानकारी देने के बाद submit पर क्लिक करना है ।
  • submit  करते ही आपके सामने EWS Certificate Status होगा।
  • जिसमे बताया गया होगा की आपका सर्टिफिकेट बना है या नहीं और नहीं बना है तो कब तक बनेगा।

Bihar New Vacancy 2022

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here kosi study
  • Telegram Group  – Click Here

Important Links

Home Page Kosi Study
EWS Certificate Online Apply Click Here kosi study
Official Website Click Here
BC EBC Certificate Online Apply Click Here kosi study
Join Telegram Group Click Here 

 

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now