WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Senior Citizen New Pension Scheme 2023: मिलेगी लाखो की पेंशन हर महीने

Join Group

Senior Citizen New Pension Scheme 2023: मिलेगी लाखो की पेंशन हर महीने | senior citizen pension scheme 2023  |new pension scheme 2023 |old age pension scheme | Old Pension Scheme Latest News 2023

Senior Citizen New Pension Scheme 2023 :वृद्धावस्था को सुखी एवं शांतिपूर्ण तरीका से जीने के लिए हमें कई प्रकार के चीजों की आवश्यकता होती है, लेकिन उन चीजों को पाने के लिए हमें इस महंगाई की दौड़ में पूंजी की आवश्यकता होती है।वैसे तो भारत में कई प्रकार के पेंशन सुविधा उपलब्ध है- जिसमें बुजुर्ग से लेकर व्यक्तिगत विकलांग भी शामिल है लेकिन खासतौर पर ऐसे लोग जो सरकारी कर्मचारी हैं या किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं उन्हें 60 साल की आयु के पश्चात Pension प्रदान की जाती है. हालांकि इसके बदले उन्हें हर साल अपनी सैलरी में से कुछ भाग सरकार के खाते में जमा करना होता है.

लेकिन अब रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन का लाभ वह लोग भी उठा सकते हैं जो नौकरी पेशा नहीं है. यानी अपना काम करने वाले व्यक्ति या अन्य सेक्टर के व्यक्ति भी 60 साल की आयु के पश्चात की जिंदगी को पेंशन के माध्यम से सुविधा पूर्वक बना सकते हैं. इस New Pension Scheme के बारे में हम विस्तार से चर्चा नीचे कर रहे हैं.
New Update 2023

Senior Citizen New Pension Scheme 2023: मिलेगी लाखो की पेंशन हर महीने 

Senior Citizen New Pension Scheme 2023

Artical Name New Pension Scheme
किस ने लांच की स्कीम भारतीय सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
भारत के नागरिक रिटायरमेंट के बाद निवेशको को पेंशन प्रदान करना
official Bebsite https://www.npscra.nsdl.co.in/
महत्वपूर्ण सूचना :-  Note अगर आप एक सरकारी कर्मचारी नहीं है तो आपके लिए भी बहुत अच्छे पेंशन निवेश योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई गई है। सर्वजनिक भविष्य निधि PPF कहते हैं।
जहां पर आप निवेश कर सकते हैं ।

सर्वजनिक भविष्य निधि PPF

PPF अकाउंट कोई भी भारतीय खुलवा सकता है और इसमें अपनी इच्‍छानुसार निवेश कर सकता है. पीपीएफ में मिनमिम 500 और अधिकतम 1.5 लाख तक सालाना जमा किया जा सकता है. पीपीएफ अकाउंट 15 सालों के लिए खुलता है और इसमें भी कंपाउंडिंग का फायदा दिया जाता है. किसी भी डाकघर या बैंकों में खुलवाया जा सकता है. PPF पर ब्याज की गणना तिमाही आधार पर होती है. वर्तमान में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. अगर ग्राहक इसे 15 साल बाद भी जारी रखना चाहता है तो पांच-पांच साल के ब्‍लॉक में इसकी अवधि को बढ़वा सकता है.

New Pension Scheme क्या है ? (नई पेंशन सिस्टम- NPS)

New Pension Scheme: केंद्र सरकार ने साल 2004 में पुरानी पेशन योजना को खत्म करके उसके बदले राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) शुरु किया था. जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में शामिल हुए कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम (NPS) के तहत रिटायरमेंट के बाद पेशन दी जाती है.

60 साल की आयु पूरी हो जाने के पश्चात सरकार इसी लाभ में से आपको हर महीने Pension की रकम देगी. यह पेंशन अब ना केवल सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए है. बल्कि किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति इस National Pension Scheme (NPS) का लाभ उठा सकता है

Senior Citizen New Pension Scheme 2023

1. प्रक्रिया और लाभ

Senior Citizen New Pension Scheme 2023 के अंतर्गत आप हर महीने जितानी पैसा जमा करेंगे उसी के अनुसार आपको रिटायरमेंट के बाद Pension मिलेगी. यदि आप हर महीने केवल ₹6000 ही जमा कर रहे हैं तो 60 साल की आयु के पश्चात आपको इसके बदले ₹50000 महीने तक की पेंशन मिल सकती है. हालांकि इसके अंतर्गत आपके द्वारा जमा किए गए पैसे के साथ ही आपने कितने साल तक निवेश किया है इसे भी कैलकुलेट किया जाता है. इसके अतिरिक्त आप किस राशि पर सरकार द्वारा 10% तक का रिटर्न भी प्राप्त करेंगे. इस प्रक्रिया को पूरा होते-होते आपके खाते में एक बड़ी रकम जमा हो जाती है. जो कि आप रिटायरमेंट होने के पश्चात हर महीने पेंशन के रूप में प्राप्त करते हैं.

2. निवेश योजना

New Pension Scheme

सरकार द्वारा NPS के अंतर्गत निवेश करने के लिए दो प्रकार के प्लान चलाए जा रहे हैं. इन्हें tier 1 तथा tier-2 कहा जाता है. आपको बता दें कि यदि आप tier–1 के अंतर्गत अपना पैसा NSP के खाते में जमा करते हैं. इसके अंतर्गत आपको हर महीने कुछ राशि अपने खाते में जमा करनी होती है. इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो Sarkari Pension Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं

.New Pension Scheme Tier-1

आप न्यूनतम ₹500 देकर भी अपना tier-1 का अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें जमा करा गया पैसा आप 60 साल की आयु पूरी हो जाने पर निकाल सकते हैं.आपके द्वारा जमा किए गए कुल पैसे का 60% भाग Retirement का समय एक बार में निकाला जा सकता है. जबकि 40% भाग आप नहीं निकाल सकते. इससे आप की पेंशन निर्धारित होगी और भविष्य में आपको हर महीने पेंशन (Monthly Pension) दी जाएगी.

senior citizen pension scheme 2023

New Pension Scheme Tier-2

senior citizen pension scheme Tier-2 भी एक अच्छा प्लान है यह एक सेविंग बैंक की तरह काम करता है. यहां आप अपना पैसा जमा करने के साथ-साथ निकाल भी सकते हैं. हालांकि tier-2 का Account खोलने के लिए आपके पास tier 1 का अकाउंट भी होना चाहिए. आप महीने में कभी भी अपनी जमा कराई गई राशि वापस निकाल सकते हैं. न्यूनतम ₹1000 में यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसके अंतर्गत आप साल में पैसा जमा कराने के लिए बाध्यकारी नहीं है. यदि आप पहले से Pension Yojana प्राप्त कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक Pension का दूसरा विकल्प भी बन सकता है.

National Pension Scheme के अंतर्गत आने वाले सेक्टर

  • केंद्र सरकार
  • राज्य सरकार
  • कॉर्पोरेट
  • देश के सभी नागरिक
  • नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ N.R.I. द्वारा भी प्राप्त किया जा सकता है।

Senior citizen pension scheme Important Document

  • 1. Photocopy of ID card attested by gazetted officer
  • 2. Original ID card submitted to the Board
  • 3. Photocopy of benificiary’s bank passbook
  • 4. Provide Living Certificate every year
  • 5. Ration Card
  • 6. Employer Certificate
  • 7. Application can be submitted wihtin 6 months after attaining the age of sixty years
  • 8. In case of Beneficiary death, Nominee should provide death certificate to Board
  • 9. Before attaining age of 60 years Registered construction worker shall be the beneficiary of the board continuously for the period of 3 years.

How To Apply Senior Citizen New Pension Scheme 2023 

NPS मैं आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली NPS के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

Senior citizen pension scheme

-उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करना है।

senior citizen pension scheme 2023

Page open होने के बाद आपको New subscriber Registration मैं अपना पूरा डिटेल देना होगा | रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद
New Pension Scheme Tier-2
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में खाता खोलने का ऑप्शन चुनें। TIER-1, TIER-2 ( REGULAR) या TTS सेविंग ऑप्शन पर क्लिक करें। तत्पश्चात उपयुक्त दो कमेंट को सबमिट करें।
Senior citizen pension scheme Important Document
प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो हफ्ता का टाइम लग सकता है।

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Kosi Study व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here
  • Telegram Group – Click Here

Important Links

Home Page Kosi Study
Official Bebsite Click HereIndia Post Office GDS Recruitment 2023
Senior citizen pension scheme Apply Click HereIndia Post Office GDS Recruitment 2023
Old Pension Scheme Latest News 2023 Click HereIndia Post Office GDS Recruitment 2023
Bihar Government Vacancy 2023 Click Here kosi study
Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 Click Here India Post Office GDS Recruitment 2023
Bihar Primary STET Exam 2023 Click Here India Post Office GDS Recruitment 2023
4 Years B.EL. ED Course in Bihar  Click Here India Post Office GDS Recruitment 2023
Bihar Deled Dummy Registration Card 2023 Click Here India Post Office GDS Recruitment 2023
Join Telegram Group Click Here 

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now