बिहार बोर्ड द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए इंतजार करने वाले सभी अभ्यर्थी के लिए बोर्ड के द्वारा बड़ी खुशखबरी भरी नोटिस जारी की गई है।

     Bihar STET Online Form 2023

बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET ) 2023 के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है जोकि शिक्षक बनने के लिए इंतजार करने वाले अभ्यर्थी के लिए एक उम्मीद भरी खबर है।

बिहार बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भरने की तिथि 1 फरवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 तक रखी गई है आइए पूरी विस्तार से जानते हैं।

साथ में बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए बोर्ड के द्वारा अधिकारी की schedule भी जारी कर दी गई है ताकि अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार के परेशानी ना हो।

STET EXAM 2023 CALENDAR के अनुसार जारी किया हुआ तिथि मे - एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि , आंसर की पर आपत्ति दर्ज हेतु संपूर्ण जानकारी अभी ही जारी हो गई है।

Details

Exam Calender

1 फरवरी से लेकर 14 फरवरी Online Form

आंसर की 2 मई 2023 को और 5 मई 2023 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी

24 मार्च 2023 को  Admit Card

Exam 6 अप्रैल 2023 से लेकर 24 अप्रैल 2023 तक

STET Educational Qualification

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Graduation + B.Ed उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा PG + B.Ed

BTET Educational Qualification

प्राथमिक शिक्षक

– प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए कम से कम 50% मार्क्स के साथ इंटर और D.El.Ed समकक्ष 2 वर्षीय प्रशिक्षण डिग्री का होना आवश्यक है

उच्च प्राथमिक स्तर

– इसके आवेदन हेतु अभ्यर्थी B.A/ B.Sc/ B.Com के साथ DElEd or BEd उत्तीर्ण होने चाहिए। – इसके साथ ही स्नातक में न्यूनतम 50% अंक (बीए बीएससी) में होने चाहिए।

Age Limits

General (male)

General (female)

OBC (male/female)

SC (male/female)

ST (male/female)

37

40

40

42

42

सभी वर्ग के उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस प्रकार रखी गई है

Application Fees

– आवेदन शुल्क सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹400 रखी जा सकती है। – आवेदन शुल्क से जुड़ी स्पष्ट जानकारी इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्राप्त होगी।

How to Apply

– आवेदक को सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । – उसके बाद होम पेज पर जाकर “Bihar STET Online Form 2023″ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।