भारतीय रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवा एवं युवतियों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से बहुत ही बड़ी भर्ती का ऐलान किया गया है।

RRB Mission Mode Bharti 2022

RRB मिशन भर्ती बोर्ड ने देश में 8वीं 10वीं 12वीं और आईटीआई पास युवा के लिए बड़ी तादाद में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है  ।

बता दें कि RRB मिशन भर्ती बोर्ड ने रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले युवा एवं विनती के लिए 1.5 लाख पदों भर्ती का ऐलान कर दिया है।

Details 

RRB मिशन भर्ती बोर्ड के तरफ से NTPC आरपीएफ कांस्टेबल ग्रुप डी एवं अन्य अलग-अलग पदों पर बहाली का ऐलान किया गया है।

RRB मिशन भर्ती 2022 के अनुसार 1.5 इस वर्ष देश में कुल डेढ़ लाख युवा युवतियों को रेलवे में नौकरियां ऐलान किया गया है।

   Education Qualification

RRB मिशन भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय विश्वविद्यालय या कॉलेज से आठवीं/दसवीं, 12वीं/स्नातक या ITI अनिवार्य है।

Age Limit

RRB मिशन भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय विश्वविद्यालय या कॉलेज से आठवीं/दसवीं, 12वीं/स्नातक या ITI अनिवार्य है।

Eligibility

– आवेदन भारत के मूल नागरिक होने चाहिए | – आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए | – आवेदक के पास 8वीं / 10वीं /12वीं / स्नातक पास /आईटीआई का सर्टिफिकेट जरुर होना चाहिए |

Documents

– आवेदक का आधार कार्ड

– आवेदक का पैन कार्ड

– जाति प्रमाण पत्र

– 8वीं / 10वीं /12वीं / स्नातक पास /आईटीआई की सर्टिफिकेट

Selection

– लिखित परीक्षा (Written Exam)

– मेरिट सूची (Merit List)

– इंटरव्यू (Interview) एवं

– इंटरव्यू (Interview) एवं

– दस्तावेज का सत्यापन (Document Verification)

Online Apply

RRB मिशन भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक सीधे आपको नीचे दिया गया है।