Bihar DElEd Slide Up Process 2022: राज्य के डी·एल·एड· प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2022-24 में नामांकन हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के पश्चात् ऑनलाइन आवेदन के आधार पर समिति द्वारा नामांकन की प्रथम चरण की चयन सूची जारी की गयी हैं | पूर्व निदेशानुसार, प्रथम चयन सूची में नामांकन हेतु चयनित वैसे अभ्यार्थी, जिनके द्वारा बेहतर विकल्प के संस्थान आवंटन की संभावना के दृष्टिगत ‘Slide up’ विकल्प का प्रयोग किया जाएगा, के द्वारा अपने प्रथम चरण में आवंटित संस्थान में नामांकन राशि (शुल्क) जमा कर नामांकन लिया जाना अनिवार्य हैं |
वैसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम चरण में सीट आवंटन हुआ हैं हैं और वे बेहतर विकल्प के संस्थान आवंटन की संभावना के दृष्टीगत ‘Slide up’ विकल्प का प्रयोग करना चाहते हैं, उन्हें द्वितीय अथवा तृतीय चरण में प्रथम चरण भिन्न एवं बेहतर विकल्प का संस्थान आवंटित होने की संभावाना हो सकती हैं | इसी भांति वैसे अभ्यर्थी जिन्हें द्वितीय चरण में बेहतर विकल्प का संस्थानआवंटित होगा, उन्हें पुन: Bihar DElEd Slide Up Process 2022 विकल्प प्रयोग के कारण तृतीय चरण में बेहतर विकल्प का अन्य संस्थान आवंटित होने की संभावाना हो सकती हैं |
इसी प्रकार, वैसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हो सका हैं, उन्हें द्वितीय/तृतीय चरण में सीट आवंटन होने की संभावना हो सकती हैं | पुन: ऐसे अभ्यर्थियों को भी द्वितीय चरण में Bihar DElEd Slide Up Process 2022 विकल्प का प्रयोग करने पर तृतीय चरण में बेहतर विकल्प का संस्थान आवंटित हो सकता हैं | तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Latest Updates
- SSC CGL Admit Card 2022 | SSC CGL Tier 1 परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
- CTET Application Online Form 2022 Notification Exam Date | CTET Notification 2022 Released |
- PGCIL Recruitment 2022: पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर बम्पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन |
- Shramik Card Paisa Check 2023: श्रमिक कार्ड का पैसा आया या नहीं, ऐसे करे चेक बिना कोई रूकावट के
Bihar DElEd Slide Up Process 2022: बिहार डी एल एड में स्लाइड अप कैसे करें
Article Name | Bihar DElEd Slide Up Process 2022 |
Name of the Board | Bihar Board of Education |
Name of the Course | Diploma in Elementary Education (D.EI.ED) |
Examination level | State-level |
Academy Yeas | Session 2022-24 |
Duration Of Course | 2 Years |
Official website | biharboardonline.com |
Bihar DElEd Slide Up Process 2022
Bihar DElEd Admission Updation 2022 वैसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम चरण में सीट आवंटन हुआ हैं हैं और वे बेहतर विकल्प के संस्थान आवंटन की संभावना के दृष्टीगत Bihar DElEd Slide Up Process 2022 विकल्प का प्रयोग करना चाहते हैं तो उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
- वैसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम चरण में सीट आवंटन हुआ हैं और वे ‘Slide up’ विकल्प का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं
वैसे अभ्यार्थी अपने आवंटित संस्थान से सशरीर उपस्तिथ होकर दस्तावेज सत्यापन करायेगें | संस्थान द्वारा सत्यापनोपरांत निर्थारित नामांकन शुल्क लेकर अभ्यार्थी का नामांकन लिया जाएगा | संस्थान द्वारा प्रत्येक नामांकन का Updation किया जाएगा |
- वैसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम चरण में सीट आवंटन हुआ हैं और वे ‘Slide up’ विकल्प का प्रयोग करते हैं
(क) वैसे अभ्यर्थी अपने प्रथम चरण में आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन हेतु आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति एवं उसकी एक स्वभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ सशरीर उपस्तिथ होंगे | संस्थान द्वारा मूल दस्तावेज से मिलान कर छायाप्रति अपने संस्थान में संधारित की जायेगी और मूल दस्तावेज अभ्यर्थी को वापस कर दी जायेगी | संस्थान द्वारा अभ्यर्थी को ‘दस्तावेज सत्यापन पर्जी’ (Document Verification Slip) दिया जाएगा | इसके साथ ही अभ्यार्थी को संस्थान में 3000/– रूपए मात्र (तीन हजार रूपए मात्र) की जमानत राशि (Surety Money) भी संस्थान में जमा करनी होगी, जिसकी रसीद संस्थान द्वारा अभ्यार्थी को दिया जाएगा | संस्थान द्वारा ऐसे प्रत्येक अभ्यर्थी का विवरण समिति के पोर्टल पर अपडेट (Updation) किया जाएगा |
(ख) यदि द्वितीय चरण के सीट आवंटन में अभ्यर्थी को प्रथम चरण में आवंटित संस्थान ही रह जाता (Retain) हैं और अभ्यर्थी उस संस्थान में नामांकन लेने को इच्छुक हैं, तो वह निर्थारित शुल्क जमा कर वहां नामांकन ले सकता हैं | इस स्तिथि में संस्थान द्वारा नामांकन शुल्क जमानत राशि का सामंजन कर लिया जाएगा | संस्थान द्वारा प्रत्येक नामांकन का Updation किया जाएगा | यदि अभ्यर्थी उस संस्थान में नामांकन लेने को इच्छुक नहीं हैं, तो तृतीय चरण में बेहतर विकल्प के संस्थान आवंटन की संभावना के दृष्टीगत Bihar DElEd Slide Up Process 2022 विकल्प का प्रयोग कर सकता हैं |
(ग) यदि द्वितीय चरण में अभ्यर्थी को अन्य संस्थान (प्रथम चरण से भिन्न) आवंटित होता हैं और वह उससे संतुष्ट हैं, तो वह निर्थारित शुल्क जमा कर वहाँ नामांकन ले सकता हैं | संस्थान द्वारा नामांकन का Updation किया जाएगा |
(घ) यदि अभ्यर्थी द्वितीय चरण के सीट आवंटन से संतुष्ट नहीं हैं तो वह बेहतर विकल्प के संस्थान आवंटन की संभावना के दृष्टीगत प्रतीक्षा करना चाहता हैं, तो वह अपने द्वितीय चरण में आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन हेतु आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति एवं उसकी एक स्वभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ सशरीर उपस्तिथ होंगे |
Bihar DElEd Admission Updation 2022 संस्थान द्वारा मूल दस्तावेज से मिलान कर छायाप्रति अपने संस्थान में संधारित की जायेगी और मूल दस्तावेज अभ्यर्थी को वापस कर दी जायेगी | संस्थान द्वारा अभ्यर्थी को ‘दस्तावेज सत्यापन पर्जी’ (Document Verification Slip) दिया जाएगा | इसके साथ ही अभ्यार्थी को संस्थान में 3000/– रूपए मात्र (तीन हजार रूपए मात्र) की जमानत राशि (Surety Money) भी संस्थान में जमा करनी होगी, जिसकी रसीद संस्थान द्वारा अभ्यार्थी को दिया जाएगा | संस्थान द्वारा ऐसे प्रत्येक अभ्यर्थी का विवरण समिति के पोर्टल पर अपडेट (Updation) किया जाएगा |
(ड़) यदि तृतीय चरण में अभ्यर्थी को प्रथम अथवा द्वितीय चरण में आवंटित संस्थान ही रहा जाता (Retain) हैं और अभ्यर्थी उस संस्थान में नामांकन लेने को इच्छुक हैं, तो निर्थारित शुल्क जमा कर वहाँ नामांकन लेंगे | संस्थान द्वारा जमानत राशि का सामंजन नामांकन शुल्क में किया जाएगा |
(च) यदि तृतीय चरण में अभ्यर्थी को अन्य संस्थान आवंटित होता हैं, तो अभ्यर्थी द्वारा वहाँ दस्तावेज सत्यापन कराकर एवं निर्थारित शुल्क की राशि जमा कर नामांकन लिया जाएगा |
- वैसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम चरण में सीट आवंटन नहीं हुआ हैं
Bihar DElEd Admission Updation 2022 वैसे अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण में सीट आवंटन होने पर उपर्युक्त प्रक्रिया अनुसार ही कारवाई की जायेगी |
- नामांकन के पश्चात अभ्यर्थी द्वारा पूर्व के आवंटित संस्थान, जहाँ उनके द्वारा नामांकन नहीं लिया गया होगा, में जाकर अन्य संस्थान में नामांकन से संबधित साक्ष्य प्रस्तुत कर वहां जमा की गयी जमानत की राशि वहाँ से वापस प्राप्त कर ली जायेगी |
- संस्थान नामंकम शुल्क लेने के क्रम में अभ्यर्थी द्वारा उनके यहाँ पूर्व में जमा की गयी जमानत की राशि, यदि कोई हो, का सामंजन अवश्य करेगे |
- ‘Slide up’ विकल्प के प्रयोग के पश्चात्, आगामी चरण में अन्य संस्थान आवंटन होने की स्तिथि में और पुनः Bihar DElEd Slide Up Process 2022 विकल्प प्रयोग नहीं किये जाने पर यदि अभ्यर्थी द्वारा नव आवंटित (अंतिम) संस्थान में अपना नामांकन नहीं लिया जाता हैं तो उसका नामंकन का दावा समाप्त हो जाएगा | साथ ही जमा की गयी जमानत की राशि भी जब्त (Forfeit) कर ली जायेगी |
- यहाँ यह ध्यान रहे कि ‘Slide up’ विकल्प के प्रयोग के पश्चात्, आगामी चरण में अन्य संस्थान आवंटन होने के साथ-साथ पूर्व के चरण में उसका हुआ आवंटन स्वत: सामाप्त हो जाएगा, क्योकि ‘Slide up’ विकल्प आधार पर वह सीट किसी अन्य इच्छुक अभ्यर्थी को आवंटित हो चूका होगा |
शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
- हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here
- Telegram Group – Click Here
Important Links
घर बैठे Online Earning कमाए- 10,000-35,000/-(Monthly)
Home Page | Kosi Study |
Bihar DElEd Seat Allotment Letter | Link Active |
शपथ पत्र फॉर्म pdf | Click Here |
Bihar DElEd Cut Off | Link 1 || Link 2 |
Bihar DElEd Required Documents | Click Here |
Check DElEd Latest Update | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Bihar DElEd Admission Updation 2022 पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!