WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MR Full Form क्या होता हैं: What is MR Full Form 2022 ? MR के बारें में जाने पूरी जानकारी |

Join Group

MR Full Form क्या होता हैं: What is MR Full Form ? MR के बारें में जाने पूरी जानकारी |

MR Full Form: नमस्कार दोस्तों, क्या आपने कभी MR शब्द का नाम सुना हैं ? और क्या आप जानते हैं कि MR का Full Form क्या होता हैं | अगर नहीं तो आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से MR के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से दी गयी हैं | नीचे दिए गए इस पोस्ट के माध्यम से आपको MR से सम्बंधित सभी जानकारी के बारे में बताया गया हैं क्योकि MR का मतलब सिर्फ एक ही नहीं होता हैं इससे जुड़े जितने भी फुल फॉर्म अलग-अलग क्षेत्रों में हैं उन सभी की जानकारी आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से दे रहे हैं | इसके लिए आप नीचे दिए गए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े |

New Vacancy

Latest Update: MR Full Form क्या होता हैं इससे जुड़े जितने भी फुल फॉर्म अलग-अलग क्षेत्रों में हैं उन सभी की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दिया गया हैं | अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

What is MR Full Form ? MR Full Form क्या होता हैं 

MR Full Form

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए यह बता दें की MR की Full Form Medical Representative (मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव) होता है।

  • MR Full Form : Medical Representative
  • MR Full Form in Hindi : मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (हिंदी में अर्थ “चिकित्सा प्रतिनिधि”)
  • Full Form of Google

What is Medical Representative? Medical Representative (MR) क्या है

Medical Representative या MR उस व्यक्ति को बोला जाता हैं जो किसी भी फार्मेसी कंपनी के Product की मार्केटिंग और सेलिंग का काम का खुद करता हैं | MR वह व्यक्ति हैं जिसका काम हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में डॉक्टरों से मिलकर अपनी कंपनी के Product के बारें में डॉक्टर्स को बताना होता हैं जिससे की डॉक्टर मरीजों के लिए उसके कंपनी की दवाईयों को लिख सके | MR इसके लिए डॉक्टर और Chemist से अच्छे सम्बंध बनाता है।

MR का काम कंपनी के प्रॉडक्ट्स, जैसे कि दवाओं या चिकित्सा उपकरणों को बढ़ावा देना और उनका व्यापार करना होता है जिसके कारण MR फार्मेसी कंपनियों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के बीच संपर्क का प्रमुख बिंदु होता है | MR के काम में हॉस्पिटल, डॉक्टर, नर्स और फार्मासिस्ट आदि के क्लाइंट्स में शामिल हो सकते हैं। MR किसी फार्मेसी कंपनी में सलाह प्रदान करने, उत्पादन जागरूकता बढ़ाने और नए प्रॉडक्ट्स को पेश करने में मदद करता है।

Medical Representative या MR बनने के लिए योग्यता 

अगर आप Medical Representative या फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए योग्यताओं का पालन करना होगा | अगर आपके पास यह सारी योग्यता हैं तो आप Medical Representative के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं |

  • इसके लिए आपको सबसे पहले 12वीं क्लास साइंस सब्जेक्ट से अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा।
  • उसके बाद B. Sc. बायोलॉजी से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा उसके बाद ही आप Medical Representative के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं |
  • उसके अलावा आप पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस मेडिकल फील्ड में करियर बना सकते हैं।
  • या फिर इसके अलावा आप  D-Pharma या B-Pharma जैसे कोर्स कंप्लीट करके आगे बढ़ सकते हैं क्योकि ज्यादातर फार्मा कंपनियां  Medical Representative के लिए D-Pharma या B-Pharma जैसे कोर्स कंप्लीट करने वाले उम्मीदवारों को ही नियुक्त करती हैं।

Medical Representative (MR) कैसे बने?  How to become a Medical Representative ?

Medical Representative के क्षेत्र में आगे जाने के लिए आपको D-Pharma या B-Pharma जैसे कोर्स कंप्लीट करने होंगे या फिर आप B. Sc. बायोलॉजी से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इसमें अपना करियर बना सकते हैं लेकिन ज्यादातर फार्मा कंपनियां  Medical Representative के लिए D-Pharma या B-Pharma जैसे कोर्स कंप्लीट करने वाले उम्मीदवारों को ही नियुक्त करती हैं।अगर आप B. Sc. से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद Medical Representative MR में जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इंग्लिश परफेक्ट होने के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रेजेंटेशन स्किल्स तथा मार्केटिंग स्किल्स में भी अच्छा होना होगा |

तभी आप Medical Representative MR के क्षेत्र में आगे जा सकते हैं | अगर आप फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप फार्मा सेक्टर के वेकेंसी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं या फिर आप पोस्ट की वैकेंसी के लिए अखबार के माध्यम से या फार्मा कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर HR डिपार्टमेंट की ईमेल आईडी पर भी अपना CV भेज सकते हैं। अगर Medical Representative के लिए फार्मा कंपनियों में पद रिक्त हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा  यदि आप इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आप Medical Representative (MR) के पोस्ट के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं।

Medical Representative या MR से जुड़े कुछ कोर्स

अगर आप Medical Representative या फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए किसी भी कोर्स को करके मेडिकल या फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं |

  • D.Pharma – Diploma in Pharmacy
  • B.Pharma – Bachelor of Pharmacy
  • M.Pharma – Master of Pharmacy
  • BPT  – Bachelor of Physiotherapy
  • PG Diploma in Pharmaceutical and Healthcare Marketing
  • PG Diploma in Pharma Marketing
  • Pharmaceutical Chemistry
  • Diploma in Pharma Marketing
  • Advanced Diploma in Pharma Marketing
  • Master in Public Health, Hospital Management
  • Clinical Research & Quality Assurance

Medical Representative या MR कोर्स करने के लिए कुछ संस्थान 

अगर आप Medical Representative या फार्मा मार्केटिंग के लिए कोर्स करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए किसी किसी भी संस्थान में अपना नामांकन कराकर इस कोर्स को कर सकते हैं |

  • College of Pharmacy, University of Delhi, Delhi
  • National Institute of Pharmaceutical Education and Research, Mohali
  • University Institute of Pharmaceutical Sciences, Chandigarh
  • Bombay College of Pharmacy, Mumbai
  • Institute of Pharmacy, C.S. J. M. University, Kanpur
  • Government Medical College, Thiruvananthapuram, Kerala
  • JSS College of Pharmacy, The Nilgiris, Tamil Nadu
  • Manipal College of Pharmaceutical Sciences, Manipal
  • College of Pharmaceutical Sciences, Visakhapatnam
  • L.M. College of Pharmacy, Ahmedabad
  • Interview for Medical Representative (MR) job

Medical Representative या MR जॉब्स के लिए आवश्यक स्किल्स 

  • आपकी कंम्यूनकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए
  • इस फील्ड में आपकी इंग्लिश परफेक्ट होनी चाहिए
  • प्रेजेंटेशन स्किल बेहतर हो
  • व्यक्तित्व, बॉडी लैंग्वेज के साथ अंग्रेजी हिंदी की बुनियादी समझ होनी चाहिए.
  • उचित मार्केटिंग कौशल होना चाहिए
  • अपने प्रोडक्ट तथा दवाइयों की जानकारी होनी चाहिए
  • बातचीत करने का सही ढंग होना चाहिए
  • डॉक्टर और केमिस्ट से अच्छे संबंध बनाए रखें

Medical Representative या MR करने के बाद किस फील्ड में मिलेगी नौकरी 

अगर आप Medical Representative या फार्मा मार्केटिंग का कोर्स कर लेता हैं तो इसके अंतर्गत आपको बहुत सारी कंपनियों में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने को मिल सकता हैं |

  • मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
  • सेल्स ऐंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट
  • हॉस्पिटल फार्मेसी
  • मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोर
  • ऐनालिटिकल केमिस्ट
  •  रिसर्च एजेंसीज
  • फार्मासिस्ट
  • क्लिनिकल फार्मेसी
  • टेक्निकल फार्मेसी
  • मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
  • क्लिनिकल रिसर्चर
  • एजुकेशन इंस्टिट्यूट
  • मेडिकल राइटर
  • रेग्युलेटरी मैनेजर
  • हेल्थ सेंटर्स

Medical Representative या MR की जॉब के लिए प्रमुख कंपनियां 

Medical Representative या फार्मा मार्केटिंग के ऊपर दिए गए नौकरी को करने के लिए बहुत सारी कंपनिया हैं | जिसमे से कुछ कंपनियों का नाम नीचे वर्णित हैं इसके अलावे भी बहुत सारे कंपनी हैं जो Medical Representative के काम के लिए आपको नियुक्त कर सकते  हैं |

  • Cipla
  • Glaxo
  • Ranbaxy
  • Sun Pharma
  • Pfizer
  • Piramal
  • Nicolas

Medical Representative या MR Salary

Medical Representative या फार्मा मार्केटिंग के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग काम के लिए चयनित उम्मीदवारों की सैलरी शुरुआत में कम से कम 15 से 20 हजार प्रति माह के रूप में दिया जाता हैं | लेकिन अगर आपके पास इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव हैं तो आपको इसके लिए 25 हजार से लेकर 30 हजार प्रति माह की सैलरी दी जाती हैं |

Other MR Full Form

MR Full Form in Name

MR Full Form नाम के लिए Mr. यानी Mister के रूप में लिखा जाता हैं जो कि  पुरुष के नाम के आगे लिखा जाता है।

MR Full Form In Name : Mister (मिस्टर) Mr.

MR Full Form in Heart

MR Full Form In Heart : Mitral Regurgitation

माइट्रल रेगुर्गिटेशन ( Mitral Regurgitation) को माइट्रल अपर्याप्तता के नाम से भी जाना जाता हैं यह एक सामान्य हृदय वाल्व विकार होता हैं | जब MR मौजूद होता है तो हृदय सिकुड़ने पर माइट्रल वाल्व के माध्यम से रक्त पीछे की ओर चला जाता है। जो शरीर से बाहर निकलने वाले रक्त की मात्रा को कम कर देता हैं |

MR Full Form in Computer

MR Full Form In Computer : Mixed Reality

Mixed Reality MR मिक्स्ड रियलिटी एक प्रकार का वास्तविक और आभासी दुनिया का मिश्रण हैं जिसके द्वारा भौतिक और डिजिटल वस्तुएं वास्तविक समय में सह-अस्तित्व और बातचीत करते हैं।

MR Full Form in Economics

MR Full Form In Economics : Marginal Revenue (सीमांत राजस्व)

Marginal Revenue (सीमांत राजस्व) MR यह निर्धारित करता है कि किसी फार्म को एक प्रोडक्ट के बेचने से कितना धन प्राप्त होता हैं | अर्थात यदि कोई एक बेकर 10 रुपए में एक ब्रेड बेचता है तो उसकी मार्जिनल रेवेन्यू भी 10 रुपए की होगी | एक शब्द में कहे तो MR वह धन हैं जो एक फर्म के द्वारा प्रत्येक अतिरिक्त बिक्री के लिए बनाती हैं |

MR Full Form in NCC

MR Full Form In NCC : Map Reading (मैप रीडिंग)

Map Reading (मैप रीडिंग) Map पर चित्रित  भौगोलिक जानकारी के बारें में जानने और समझने का काम करती हैं | इसमें पाठक को मानचित्र के द्वारा सभी जानकारी जैसे दूरी, दिशा, प्राकृतिक और मानव निर्मित विशेषताएं, और स्थलाकृतिक विशेषताएं आदि की जानकारी दी जाती हैं |

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here
  • Telegram Group – Click Here

Important Links

Home Page Kosi StudyMR Full Form
Telegram Group Click HereBihar board Inter Exam Schedule 2023
सारांश

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई हो, तो आप इसे लाइक करें और अपने दोस्तों, फैमिली और ग्रुप में शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

New Vacancy

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now