B.Ed CTET Paper 1 Result Invalid | सीटेट पेपर-1 में B.Ed पास उम्मीदवारों का रिजल्ट अमान्य
B.Ed CTET Paper 1 Result Invalid- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीटेट पेपर वन वाले बीएड अभ्यर्थियों का मुश्किल बढ़ सकती है ऐसा सुनने में लग रहा था लेकिन अब यह हकीकत मैं बदल गया है I साल 2022 में सीटेट देने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट अब अमान्य दिखा रहा है जिन्होंने B.Ed करने के बाद पेपर 1 की परीक्षा दी थी I ऐसे सभी अभ्यर्थियों का पेपर वन वाले योग्यता का लिंक धीरे-धीरे टूटना शुरू हो गया है I और सरकार एक और बड़ी सवालों में हंसते हुए हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि इस साल भी करीब लाखों उम्मीदवार B.Ed के आधार पर CTET पेपर एक के परीक्षा के लिए सीटेट जुलाई 2023 को लेकर अपनी तैयारी में लगे हुए हैं जो की 20 अगस्त 2023 से देश भर के विभिन्न केदो पर आयोजित होने वाली है I उन सभी के लिए भी यह असमंजस भरी खबर है I लेकिन जिस तरह से बीएड पेपर एक वाले अभ्यर्थियों के योग्यताओं का अस्तित्व मिटता हुआ दिखाई दे रहा है यह एक बहुत ही बड़ी चिंता का विषय है I
देश भर में B.Ed छात्रों का भविष्य लगातार डूबता हुआ दिखाई दे रहा है पहले तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन्हें बीटीसी में शामिल होने से वंचित किया गया है दूसरी ओर अब सीटेट पेपर एक का रिजल्ट अमान्य दिखाना छात्रों की मानसिक उत्पीड़न का रूप ले सकता है l लेकिन इसी बीच एक बड़ी अपडेट छात्रों की तरफ से भी दी गई है B.Ed धारी छात्रों का आक्रोश देशभर में बड़े पैमाने पर टूट पड़ा है I सभी छात्रों का मांग यह है कि छठे चरण शिक्षक बहाली में जिस तरह से इसी डिग्री से शिक्षकों की बहाली की गई है इस प्रकार से सातवें चरण शिक्षक बहाली को मे भी शिक्षकों की नियुक्ति किया जाए । इस अपडेट में बीएड घोटाले मामले से जुड़ी तमाम अपडेट आपको स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है इसलिए आप जो है इसे ध्यान से पढ़े I
B.Ed CTET Paper 1 Result Invalid | सीटेट पेपर-1 में B.Ed पास उम्मीदवारों का रिजल्ट अमान्य
देश भर के बीएड धारी अभ्यर्थियों का कहना है कि अमित सरकार की तरफ से लूटा जा रहा है आगे कहा हमने अपने पर नहीं बल्कि सरकार के द्वारा तैयार किए गए मापदंड पत्र के अनुसार B.Ed के आधार पर सीटेट पेपर वन की परीक्षा पास पास किए हैं I सरकार तो पिछले कई सालों से इन्हीं पैटर्न पर शिक्षकों की बहाली कर रही है जैसे छठे चरण में भी देशभर में बीएड धारी अभ्यर्थियों का नियुक्ति किया गया है अगर सरकार को यह मंजूर नहीं था तो हमें B.Ed के आधार पर सीटेट पेपर एक की परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर सकता था I और भी कई बातें को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त आक्रोश भरा हुआ है I
इस वर्ष भी होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा मे लाखों बीएड धारी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी भी लगभग पूरी ली है अब उनका क्या होगा I सरकार बन क्यों बैठे हुए हैं I बिहार के छात्र शिवम कुमार ने कहा कि सरकारों को अब बहुत बड़ी डर सताने लगी है क्योंकि अभ्यर्थियों का अपील बहुत ही जायज है I
B.Ed CTET Paper 1 Result Invalid कराने का जिम्मेवार कौन है
जब भर में B.Ed CTET Paper 1 Result Invalid वाला खबर वायरल होने लगा है . तो अब भारी संख्या में B.Ed उम्मीदवारों का गुस्सा आसमान छू रहा है I ऐसे में छात्रों का उग्रता सरकार के प्रति तेजी से बढ़ रही है I B.Ed सीटेट पेपर 1 रिजल्ट मान्यता को लेकर देशभर में छात्रों का एक ही नारा है I B.Ed CTET Paper 1 से कौन गुजारा है I हमें कौन बर्बाद किया ? सरकार को जवाब देना होगा I
हम खुद नहीं बल्कि सरकार के द्वारा बनाए गए नियमावली पर B.Ed सीटेट पेपर 1 का परीक्षा पास किए हैं I
अब सीटेट जुलाई के बीएड उम्मीदवार का क्या होगा
सीटेट में शामिल होने को बड़ी संख्या में बीएड डिग्रीधारियों ने भरा हुआ है आवेदन अभ्यर्थी शिवम कुमार ने कहा कि लगातार अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्राइमरी के लिए बीएड वाले को पहले परीक्षा में शामिल कराया गया। इस पर सैकड़ों अभ्यर्थी नियुक्त भी हुए और अब बीएड को प्राइमरी के लिए मान्यता ही नहीं दी जा रही है। अभ्यर्थी रोहिणी, संगीता समेत दर्जनों अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोगों ने सीटेट पेपर एक के लिए फॉर्म भरा हुआ है। अगर मान्यता ही नहीं है तो फॉर्म ही क्यों भरा गया। जब पास करने वाले का रिजल्ट अब अमान्य किया जा रहा तो हमारी परीक्षा कैसे ली जाएगी। अब तक इस पर कोई आदेश नहीं आया है। हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले हम तैयारी कर परीक्षा में बैठे। पास कर गए और अब नौकरी के लिए प्रयासरत थे मगर अब हमारे रिजल्ट को ही अमान्य किया जा रहा है। हम में से कई ऐसे हैं जिनकी उम्र सीमा खत्म हो रही है। हमारे भविष्य को बर्बाद करने की जिम्मेवारी कौन लेगा। अभ्यर्थियों ने कहा कि हम इसके विरोध में अपील दायर करेंगे।
क्या B.Ed सीटेट पेपर वन का रिजल्ट अमान्य हो गया?
जी हां ” जिन अभ्यर्थियों ने बीएड के आधार पर सीटेट पेपर वन की परीक्षा पास की थी उन सभी अभ्यर्थियों का सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद B.Ed CTET Paper 1 Result Invalid कर दिया गया है
अब B.Ed के आधार पर सीटेट पेपर-1 जुलाई 2023 परीक्षा देने वालें का क्या होगा?
जिन्होंने B.Ed के आधार पर सीटेट पेपर एक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले हैं उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए l