Bihar School Closed 2024 : कड़ाके ठंड के कारण बिहार मे कक्षा 8वीं तक का स्कूल हुआ बंद. हाई स्कूल के समय में बदलाव ( Breaking New)
Bihar School Closed 2024 : कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के कारण कई जिलों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए स्कूलों को बंद किया जा रहा है। नये साल में बिहार शीतलहर की चपेट में है. पूरे राज्य में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. स्कूल जाने वाले बच्चों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए जिले के कई स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. नौवीं कक्षा के बाद समय में बदलाव किया गया है. यह आदेश सभी सरकारी, निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों, प्री-स्कूलों और कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होगा। फिलहाल यह आदेश 16 जनवरी तक लागू रहेगा
कड़ाके ठंड के कारण बिहार मे कक्षा 8वीं तक का स्कूल हुआ बंद
दरअसल, राज्य में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के कारण कई जिलों में न्यूनतम तापमान काफी गिर गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. भीषण ठंड को देखते हुए पटना समेत कई जिलों में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय पर लगेंगी. हालांकि, इनका समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को पहला आदेश जारी किया। पटना में पोस्ट 9वीं की कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी. इसके बाद डीएम के आदेश पर कई जिलों में स्कूल बंद रखने की घोषणा कर दी गई. हालांकि सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल आने का आदेश दिया गया है. इस बीच कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलाया जा रहा मिशन दक्ष जारी रहेगा लेकिन पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पटना के अलावा इन जिलों में Bihar School Closed 2024 रहेगा
पटना के समेत गया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण और मधुबनी जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. पटना में कक्षा 8 तक की स्कूली पढ़ाई 13 से 16 जनवरी तक बंद रहेगी, जबकि इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक जारी रहेंगी. गया और वैशाली में भी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. इन दोनों जिलों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ऊपरी कक्षाएं संचालित करने के आदेश आ गए हैं. पश्चिमी चंपारण में भी 13 जनवरी से 16 जनवरी तक के लिए आदेश जारी किये गये हैं। स्कूलों को बंद करने का आदेश 8वीं कक्षा तक लागू रहेगा. अन्य कक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी ।
इसी तरह का आदेश गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिले में भी जारी किया गया है. दोनों जिलों में 16 जनवरी तक के आदेश आ गए हैं। कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगे. मधुबनी के जिलाधिकारी की ओर से पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. 6वीं से 8वीं कक्षा तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल संचालित करने का आदेश है. शिक्षकों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहने का आदेश दिया गया है. जिलाधिकारी, सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है.
Bihar School Closed 2024 Notice Link
Source Link | Click Here |
Home Page | Click Here |
ReadMore…
- National Scholarship Portal 2024 – NSP Online Registration Process: नेशनल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें, जानिए पूरी प्रक्रिया (Full Details )
- CTET Qualifying Marks for OBC | जाने CTET परीक्षा के क्वालीफाई मार्क्स, कैटिगरी के अनुसार
- CTET Qualifying Marks for Bihar Teacher 2024 | बिहार में शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा में कितना नंबर चाहिए