पेट्रोल और गैस बचाने का मौका इस BPCL SBI Card OCTANE Se Payment करें और 1000 के पेट्रोल खरीदने पर 100 का बचत पाए, जाने क्या हैं BPCL SBI Card OCTANE Offer और कैसे मिलेगा आपको पूरी विस्तारित जानकारी इस पोस्ट में देंखें।
BPCL SBI Card OCTANE Offer : भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( BPCL) तरफ से एक शानदार ऑफर बाजार में पेश किया गया है , अगर आप भी हर दिन हजारों का या गैस खरीदारी करते हैं या फिर आप ₹100 का ही क्यों ना पेट्रोल खरीदते हैं , यह ऑफर आपके लिए बहुत ही शानदार होने वाला है। क्योंकि भारतीय पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के तरफ से बाजार में एक ऐसे क्रेडिट कार्ड को पेश किया गया है जो बिल्कुल फ्री है लेकिन अगर इसकार्ड के माध्यम आप पेट्रोल पंप पर या रसोई गैस के लिए पेमेंट करते हैं तो आपको 10% तक की छूट दी जाएगी। इस प्रकार आप समझ सकते हैं अगर आप 1000 की पेट्रोल या गैस खरीदने हैं तो आप ₹100 की बचत कर लेंगे यानी आपको ₹900 ही पेमेंट करना होगा। चलिए विस्तार से समझते हैं।
पेट्रोल,गैस और डीजल की बढती महंगाई से हर कोई तंग आ रहे हैं। क्योंकि धीरे-धीरे मार्केट में पेट्रोल,गैस और डीजल की कीमत में इजाफा हो रही है लेकिन दिन प्रतिदिन गाड़ियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। हमारे भारत में गाड़ियों की शौकीन के कमी नहीं है लोग हर दिन शौक के करण नई-नई गाड़ियां खरीदती है और हर दिन खूब पेट्रोल-डीजल उड़ती है, लेकिन आपको कैसा लगेगा अगर हम आपको कहे आप 1000 की पेट्रोल खरीदने हैं तो आपको ₹900 ही देना होगा आपको बहुत ही खुशी होगी। ऐसा ही ऑफर अब मार्केट में आ गया है जो डीजल और पेट्रोल हर दिन खरीदने वाले लोगों की पैकेट में ₹100 इजाफा करेगी।
पेट्रोल का पैसा बचाने का मौका इस BPCL SBI Card OCTANE Se Payment करें और 1000 के पेट्रोल खरीदने पर 100 का बचत पाए
Bharat Petroleum Corporation Limited ( BPCL) ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर एक नई क्रेडिट कार्ड को लांच किया है। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर किसी भी पेट्रोलपंप पर पेट्रोल या डीजल खरीद कर BPCL SBI Card OCTANE Se Payment करते हैं तो आपको इस कंपनी की तरफ से 7.25 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक का रिवॉर्ड दिया जाएगा . इस प्रकार आप समझ सकते हैं अगर आप अपने गाड़ी में 1000 की पेट्रोल या फिर डीजल लेते हैंऔर आप BPCL SBI Card OCTANE के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो आपको मात्र ₹900 का ही भुगतान होगा . क्योंकि कंपनी के तरफ से आपको 10% तक की Rewardआपके खाते में दिए जाएंगे .
इस प्रकार अगर आप भारतीय स्टेट बैंक में जाकर BPCL SBI Card OCTANE के इस कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं . यह कार्ड आपको कैसे मिलेगा इसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बता रहे हैं इस पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंत तक देखें .
IMPS Money Transfer 1 February New Rule : यूपीआई पेमेंट के ये सभी नियम 1 फरवरी से समाप्त, अब ऐसे होगा , जाने विस्तार से (Big News)
भारत गैस खरीदने पर भी मिलेगा छूट
अगरआप BPCL SBI Card OCTANE के माध्यम से पेट्रोल डीजल के अलावा भारत गैस के लिए भी पेमेंट करते हैं तो भी आपको इसी तरह से रिवॉर्ड बचत दी जाएगी। भारतीय पेट्रोलियम का ही भारत गैस है दोनों की संचालन एक ही कंपनी करती है इसलिए गैस पेट्रोल और डीजल खरीदने पर आपको 7% से लेकर 10% तक की रिवॉर्ड कॅश बचत दी जाएगी
BPCL SBI Card OCTANE के खास फीचर्स
- 1,499 रुपये के वार्षिक शुल्क के भुगतान पर, 6,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट (1,500 रुपये के बराबर) वेलकम गिफ्ट के रूप में दिए जाएंगे। वार्षिक शुल्क के भुगतान के 30 दिनों के भीतर कार्डधारकों के खाते में रिवॉर्ड पॉइंट जमा कर दिए जाएंगे
- बीपीसीएल पंपों को 6.25 प्रतिशत का आकलन मिलेगा और 4,000 रुपये तक के लेनदेन पर 1 प्रतिशत ईंधन अधिभार छूट मिलेगी। बिलिंग साइकिल में अधिकतम 100 रुपये की फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ उठाया जा सकता है।
- भारत गैस (वेबसाइट और ऐप पर) प्रत्येक 100 रुपये खर्च करने पर 25 रिवॉर्ड पॉइंट (रिवॉर्ड रेट- 6.25%) प्रदान करता है।
- भोजन, डिपार्टमेंटल स्टोर, किराने का सामान और फिल्मों पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए >> 10 रिवॉर्ड पॉइंट (पुरस्कार दर- 2.50%) दिए जाते हैं।
- यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस तकनीक से लैस है, जो ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी देता है यानी बिना कार्ड स्वाइप किए पीओएस मशीन पर सिर्फ टैप करके भुगतान किया जा सकता है।
- कार्ड धारकों को साल में चार बार घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज में मुफ्त पहुंच मिलती है। हालांकि, कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज का उपयोग तिमाही में केवल एक बार उपलब्ध होगा।
सुविदा
वहीं अगर बातकरें BPCL SBI Card OCTANE की शुक्ल का तो यह सिर्फ एकबार 1499 चार्ज करते हैं जो की लाइफ टाइम होती है यानी सिर्फ एक ही बार आपको शुल्क का भुगतान करना होगा उसके बाद कोई भी सुनकर भुगतान नहीं करना होगा। इसके साथ ही BPCL SBI Card Card के माध्यम से अगर आप 200000 तक की खर्च करते हैं तो आपको कोई भी रेनवाल शुल्क नहीं लगेगा। यानी बिना किसी टैक्स को खर्च किए इस कार्ड से आप 2 लाख तक का पेमेंट कर सकते हैं बिल्कुल निशुल्क।
SBI BPCL OCTANE Credit Card विभिन्न शुल्क
SBI BPCL OCTANE शुल्क | ₹1499 (पहले वर्ष के लिए) | |
SBI BPCL Octane Credit Card Renewal fees | ₹1499 (दूसरे वर्ष से प्रत्येक वर्ष के लिए ) | |
ब्याज मुक्त समय | 20 से 50 दिन | |
नकद निकासी की सीमा : | क्रेडिट लिमिट के 80% तक | |
प्रति दिन नकद निकासी की सीमा | प्रति दिन 12000 रूपये | |
न्यूनतम देय राशि | कुल देय राशि का 5% + ईएमआई किश्तें + शुल्क और शुल्क (न्यूनतम 200 रुपये) | |
SBI BPCL OCTANE क्रेडिट कार्ड कैश निकासी / एटीएम निकासी चार्ज | निकासी राशि का 2.5% (न्यूनतम 500 रुपये) | |
क्रेडिट कार्ड के ओवरलिमिट चार्ज | ओवरलिमिट राशि का 2.5% (न्यूनतम 600 रुपये) | |
रिवॉर्ड रिडेम्प्शन चार्ज | 99 रूपये + कर (प्रत्येक अनुरोध के लिए) | |
नकद भुगतान चार्ज | 250 रूपये + कर (प्रति स्लिप) | |
चेक भुगतान चार्ज | 100 रूपये प्रति चेक | |
भुगतान अनादर चार्ज | भुगतान की गयी राशि का 2% (न्यूनतम 500 रूपये) | |
विदेशी मुद्रा रूपांतरण मार्कअप चार्ज | 3.5% | |
कार्ड प्रतिस्थापन चार्ज | 100 रूपये | |
SBI BPCL Octane ऐड-ऑन कार्ड चार्ज | निःशुल्क | |
SBI BPCL Octane – लिमिट बढोतरी चार्ज | निःशुल्क | |
SBI BPCL Octane कार्ड रेलवे टिकट बूकिंग सरचार्ज | रेलवे टिकट – रेलवे काउण्टर से | रु.30+ लेनदेन राशि का 2.5 % |
रेलवे टिकट – irctc.co.in से | लेनदेन राशि का 1% + लागू कर |
जाने क्या हैं BPCL SBI Card OCTANE Offer और कैसे मिलेगा आपको
अगर आप BPCL SBI Card OCTANE प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसे दो तरीके से प्राप्त कर सकते हैं पहले अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से आवेदनकर सकते हैं। हम आपको सुविधा के तौर पर बता दे की अगरआप ऑनलाइन के झंझट से बचना चाहते हैं तो आप अपने ब्रांच जाए और BPCL SBI Card OCTANE Form को भरकर इस कार्ड को प्राप्तकरें।
BPCL SBI Card OCTANE Apply Online
अगरआप इस कार्ड को ऑनलाइन प्राप्त करना चाहेंगे या फिर खुद से प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकताआपको होगी जिसमें आपको PAN,Aadhaar number, Photograph, Bank A/c details की आवश्यकता होगी। अगर यह सभी दस्तावेज एवं प्रक्रिया आपको मालूम है तो आप खुद से कर सकते हैं नहीं तो नीचे बताए जा रहे पूरे स्टेप को अनुसरण कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप भारतीय स्टेट बैंक के आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbicard.com/en/personal/credit-cards/travel/bpcl-sbi-card-octane.page पर जाए यहां जाने के बाद आप सभी को Apply के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना बेसिक जानकारी को भरना है जिसमें ( नाम , ईमेल , मोबाइल मोबाइल नंबर) भरने के बाद अब आपको Send OTP विकल्प पर क्लिक करना है . अब आपके भारतीय स्टेट बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जाएगी ओटीपी को दर्ज करने के पश्चात अब आपके सामने BPCL SBI Card OCTANE Apply Online Form खुल जाएगा .
- BPCL SBI Card OCTANE Apply Online Form खुलने के बाद अब आपको अपना PAN CARD नंबर को डालना है आधार संख्या 12 डिजिट का डालना है और आपको फिर से Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना है अब आपका आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा अब आपको ओटीपी दर्ज करना होगा . जैसे ही आप ओटीपी को दर्ज करेंगे अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- इसमें आपको Personal और Professional Details को भरना होगा .जैसे ही आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के मुताबिक पूरी जानकारी को भरेंगे . अब आपके सामने एक EKYC Form खुल जाएगा .
- BPCL SBI Card OCTANE Apply Online KYC Form में आप सभी ग्राहक को KYC करना होगा . जिसमें आपको PAN,Aadhaar number, Photograph, Bank A/c details की आवश्यकता होगी .
- KYC पूरा होने के बाद , अब आपका आवेदन फॉर्म रिव्यू में चले जाएंगे और 24 घंटा के बाद आपका BPCL SBI Card OCTANE Application Success हो जाएंगे .
अब आपके द्वारा दर्ज किया गए निवास एड्रेस पर आपके कार्ड को डिलीवर कर दिया जाएगा इसके बारे में विस्तृत जानकारी आपके द्वारा दर्ज किए गए ईमेल एड्रेस पर भेजे जाएंगे .
Important Link
Home Page | KosiStudy.com |
BPCL SBI Card OCTANE Apply Online Link | Click Here
|
Official Website | Click Here |
Bandhan Bank Personal Loan Instant 2024 | Click Here |
Facebook Se Paisa Kaise Kamae | Click Here
|
Bihar B.Ed Loan Apply 2.90 Lakh | Click Here |
BPCL SBI Card OCTANE Offer -FaQ
BPCL SBI Card OCTANE कैसे प्राप्तकरें ?
अगर BPCL SBI Card OCTANE आप को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक केमुख्य ब्रांच जाना होगा , जहां आप आवेदन फार्म को भरकर इस कार्ड को प्राप्तकर सकते हैं.
BPCL SBI Card OCTANE से किन चीजों की खरीदारी पर कितना होती है बचत ?
इस कार्ड से अगर आप आमतौर पर भारत गैस ,पेट्रोल-डीजल की खरीदारी करते हैं तो आपको 7.25% की छूट दी जाती है , इसके अलावा अलग-अलग तरह की आवश्यकताओं की खरीदारी पर या अलग-अलग तरह की भुगतान छूट देती है ..