One Year B.ed Course News | 2025 से शुरू होगी 1 वर्षीय बीएड कोर्स, एनसीटीई ने दी मंजूरी
One Year B.ed Course News- पुरे 10 वर्षों के बाद एक बार फिर से B.Ed कोर्स में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 वर्षीय बीएड कोर्स की शुरुआत फिर से होगी। नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने एक वर्षीय बीएड कोर्स को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। मंजूरी के बाद फैसला लिया गया है कि 2025 से ही 1 वर्षीय बीएड लागू की जाएगी यानी जल्द ही 1 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही दो वर्षीय बीएड कोर्स से कम होगी 1 वर्षीय बीएड कोर्स की फीस।
तो चलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम One Year B.ed Course News से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको भी एक वर्षीय बीएड कोर्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।
पूरे 10 साल बाद पुनः 2025 से शुरू होगी 1 वर्षीय बीएड कोर्स
एक वर्षीय बीएड कोर्स को लेकर एनसीटीई की बैठक हुई थी जिसमें एक बड़ा निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिश के अनुसार कुछ नई शर्तों के साथ इसे दोबारा से 10 साल बाद फिर से शुरू किया जाएगा। 2014 में 1 वर्षीय बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया था। 2025 से 1 साल में ही बीएड कोर्स पूरा कर सकेंगे अभ्यर्थी। एक साल का बीएड कोर्स वैसे छात्राएं कर पाएंगे जिन्होंने या तो 4 साल की स्नातक की होगी या फिर स्नातकोतर (PG) के बाद भी अभ्यर्थी इस कोर्स के लिए योग्य माने जाएंगे।
One Year B.ed Course Latest News 1 वर्षीय बीएड कोर्स में फीस होगी कम
एनसीटीई की गवर्निंग बॉडी की बैठक में 1 साल की बीएड समेत अन्य टीचिंग कोर्स को लेकर भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं। गर्वनिंग बॉडी के नए रेगुलेशंस 2025 लाने की भी मंजूरी दी गई है। यह नए रेगुलेशन 2014 के रेगुलेशंस की जगह लेंगे। 2015 में इस कोर्स के आखिरी बैच की पढ़ाई समाप्त हो गई थी।
पटना वीवी के शिक्षा के संकायअध्यक्ष प्रोफेसर खगेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार में अलग-अलग विश्वविद्यालय के माध्यम से करीब 350 B.Ed कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इसमें ज्यादातर निजी बीएड कॉलेज है। 2 वर्षीय बीएड में छात्रों को डेढ़ से ₹2 लाख फीस देनी पड़ती है। लेकिन एक वर्ष बीएड कोर्स होने पर छात्रों की फीस कम होगी। सरकारी B.Ed कॉलेज की फीस कम है। सभी B.ed कॉलेजों को मिलाकर 35000 छात्रों का नामांकन होता है।
अभी 4 वर्षीय बीएड की पढ़ाई हो गई है शुरू
एनसीटीई के मुताबिक 4 साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) भारत के 64 शिक्षण संस्थानों में चल रही है। जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड करते हैं। अब आईटीईपी योगा एजुकेशन, ITEP फिजिकल एजुकेशन, ITEP संस्कृत, ITEP परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम्स जोड़े जाएंगे। आईटीईपी एक चार वर्षीय दोहरी समग्र स्नातक डिग्री (डुअल इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन डिग्री) है, जो अभी बीए-बीएड, बीकॉम- बीएड और बीएससी-बीएड में दी जाती है।
Important Links
Home Page | Kosi Study |
Digilocker Account Kaise Banae 2025 | Click Here |
Bihar Board Inter Final Admit Card 2025 | Click Here |
Bihar Board Matric Centre List 2025 | Click Here |
Bihar Police Vacancy 2025 | Click Here |
Bihar Board 10th Model Paper 2025 Direct Link | Click Here |
Bihar Board 12th Model Paper 2025 Direct Link | Click Here |
One Year B.ed Course News: FAQs
One Year B.ed Course कब से शुरू होगी?
One Year B.ed Course 2025 से शुरू की जाएगी।
One Year B.ed Course की फीस कितनी होगी?
One Year B.ed Course की फीस दो वर्षीय बीएड से काम होगी।