RRB NTPC Group D Concerns / Suggestions Online Form 2022 Apply Now- शिकायत दर्ज कैसे करें | RRB NTPC & Group D Exam 2022 postponed
RRB NTPC & Group D Concerns शिकायत दर्ज कैसे करें : अभ्यार्थियों के हिंसक हंगामे के बाद रेलवे ने 14 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक होने वाली गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) और 23 फरवरी 2022 से होने वाले लेवल 1 की ग्रुप डी परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है इसको लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। अभ्यर्थियों से रेलवे द्वारा तीन हफ्तों में सुझाव (RRB NTPC Group D Concerns) देने की बात कही है। तो इसके लिए आप सभी सुझाव कैसे देंगे आज किस आर्टिकल में जानेंगे।
- हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें — Click Here
- Telegram Group – Click Here
Recent Updates
- RRB NTPC Recruitment 2024 Online Apply Process, Last Dates, Eligibility, Post Details, Application fess | आरआरबी एनटीपीसी में स्नातक पास भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
- Bihar Librarian Bahali 2024 के विज्ञापन पर लगी मुहर जाने कब जारी होगा बिहार लाइब्रेरियन भर्ती का अधिसूचना , विधानसभा में प्रस्ताव (Read Big Update)
- Bihar Group D Vacancy 2024 : बिहार ग्रुप D नोटिस ! इतने पदों पर 10वीं पास के लिए नई बहाली , जाने पूरी जानकारी ( Full Details)
- Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 : बिहार लेखापाल भर्ती 2024 के सह आईटी सहायक 6570 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Latest Updates :- रेलवे ने 14 फरवरी से होने वाली NTPC और 23 फरवरी 2022 से होने वाले लेवल 1 की ग्रुप डी परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है और अभ्यर्थियों से शिकायत और सुझाव के संबंध में 16 फरवरी 2022 तक आवेदन भी मांगे हैं जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है। |
RRB NTPC & Group D Concerns / Suggestions Online Form 2022
Railway Recruitment Board |
|
Article | RRB NTPC Group D Concerns / Suggestions Online Form 2022 |
Category | Recruitment |
Authority | Railway Recruitment Board |
RRB NTPC & Group D Concerns / Suggestions Online Form 2022 Window Available From | The above link will be active from 28.01.2022, 10:00 hrs onwards till 16.02.2022. Candidates are advised to utilize the link to register their concerns. |
Apply Last Date | 28.01 to 16.02.2022 |
Apply Mode | Online |
Official Website | https://www.rrbcdg.gov.in/ |
शिकायतें और सुझाव सुनने के लिए बनी हाई लेवल कमेटी
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी लेवल वन की परीक्षा स्थगित करने के बाद 5 सदस्य हाई लेवल कमेटी की गठन किया गया है। आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट और ग्रुप डी लेवल वन भर्ती प्रक्रिया को लेकर उम्मीदवार इसके लिए अपनी आपत्ति शिकायत (RRB NTPC Group D Concerns) दर्ज करेंगे. इन समिति द्वारा दोनों पक्षों की शिकायत और चिंता सुनने के बाद रेल मंत्री को इसकी रिपोर्ट भेजेगी. यह समिति अभ्यर्थियों के बातों पर विचार करेगी और 4 मार्च 2022 तक अपनी सिफारिश रिपोर्ट पेश करेगी।
रेलवे अभ्यर्थी ईमेल से या शिकायत कोषांग में दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
आरआरबी रेलवे द्वारा जनवरी 2019 में निकाले गए विज्ञापन के अनुसार अगर छात्रों को किसी भी तरह की समस्या है तो वह अपनी बातों को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के समक्ष रख सकते हैं इसके लिए अभ्यर्थी ईमेल या शिकायत कोषांग के जरिए शिकायत दर्ज (RRB NTPC Group D Concerns) कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल के माध्यम से 16 फरवरी 2022 तक समस्या और सुझाव बता सकेंगे।
इन्हें कमेटी में रखा गया
1. दीपक पीटर, चेयरपर्सन प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंडस्ट्रियल रिलेशन), रेलवे बोर्ड
2. राजीव गांधी, मेंबर सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एस्टेबलिशमेंट (आरआरबी), रेलवे बोर्ड
3. आदित्य कुमार, मेंबर चीफ पर्सनल ऑफिसर (एडमिनिस्ट्रेशन), पश्चिमी रेलवे
4. जगदीश अलागर, मेंबर चेयरपर्सन, आरआरबी/चेन्नई
5. मुकेश गुप्ता, मेंबर चेयरपर्सन, आरआरबी/भोपाल
RRB NTPC Group D Exam को लेकर छात्रों की मांगे
RRB NTPC Result : अभ्यर्थियों ने एनटीपीसी रिजल्ट का विरोध जताते हुए कहा कि 7 लाख उम्मीदवारों की वजह है 7 लाख रोल नंबर का चयन क्यों किया गया है ? छात्रों ने कहा पहले एक पद के लिए 10 प्रत्याशी जबकि अब 10 पद के लिए मात्र एक प्रत्याशी है।
छात्रों का कहना है आरआरबी एनटीपीसी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पदों की संख्या से 20 गुना उम्मीदवारों का चयन किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
RRB Group D CBT 2 Exam : रेलवे बोर्ड ने लेवल वन ग्रुप डी की परीक्षा में प्रथम चरण के बाद दूसरे चरण की परीक्षा लेने की बात 2 साल बाद कही है। जो की विज्ञापन में इसके संबंध में जानकारी नहीं दी गई थी और अब प्रथम चरण की परीक्षा होने जा रही है तो दूसरे चरण cbt2 परीक्षा लेने की बात कर रही है जिसके विरोध में छात्र प्रदर्शन करने लगे. और यह मांग करने लगे कि रेलवे लेवल वन ग्रुप डी परीक्षा से cbt-2 को हटाया जाए और छात्रों को वेटिंग लिस्ट की सुविधा मिले।
RRB NTPC Group D Concerns / Suggestions Online Link Active
रेलवे अधिकारियों ने अपने सभी रिक्रूटमेंट बोर्ड से 16 फरवरी 2022 तक छात्रों द्वारा सुझाव और शिकायत (RRB NTPC Group D Concerns) लेने की बात कही है इसके बाद 5 सदस्य कमेटी द्वारा इन सुझाव और शिकायत की जांच की जाएगी और 4 मार्च 2022 तक रेल मंत्री को इसकी रिपोर्ट भेजेगी. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है और शिकायत दर्ज करने को लेकर लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है
RRB NTPC Group D Concerns / Suggestions Online Kese Kare
यदि आप रेलवे एनटीपीसी रिजल्ट और ग्रुप डी परीक्षा को लेकर अपनी शिकायत या सुझाव (RRB NTPC Group D Concerns kese bhare/ Suggestions) देना चाहते हैं तो अपने रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी की वेबसाइट के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं और इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
RRB NTPC Group D Concerns kese bhare
- इसके लिए रेलवे द्वारा दी गई अधिकारी वेबसाइट के लिंक को ओपन करें
- अब आप जिसके लिए अपना सुझाव या शिकायत (RRB NTPC Group D Concerns / Suggestions) देना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें जैसे आरआरबी एनटीपीसी या लेवल वन ग्रुप डी को सेलेक्ट करें
- इसके बाद आपने जिस RRB Zone से अप्लाई किया है उसे सिलेक्ट करें
- अब आप Your Name, Roll No. , Registration No., Mobile No, DOB, State, Select Issue to be raised, Concerns/suggestions (max. 300 characters)* अपनी शिकायत और संबंधित सुझाव (RRB NTPC Group D Concerns / Suggestions) भरें
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको एक रिप्रिंट्स आईडी मिलेगा आप इसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट कर अवश्य रख ले
New Vacancy
- RRB NTPC Recruitment 2024 Online Apply Process, Last Dates, Eligibility, Post Details, Application fess | आरआरबी एनटीपीसी में स्नातक पास भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
- Bihar Librarian Bahali 2024 के विज्ञापन पर लगी मुहर जाने कब जारी होगा बिहार लाइब्रेरियन भर्ती का अधिसूचना , विधानसभा में प्रस्ताव (Read Big Update)
- Bihar Group D Vacancy 2024 : बिहार ग्रुप D नोटिस ! इतने पदों पर 10वीं पास के लिए नई बहाली , जाने पूरी जानकारी ( Full Details)
- Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 : बिहार लेखापाल भर्ती 2024 के सह आईटी सहायक 6570 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
- WhatsApp Group – Click Here
- Telegram Group – Click Here
Important Links-
Home Page | Kosi Study |
Concerns/suggestions Apply | Click Here |
RRB Website | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |