Bihar DElEd Entrance Exam 2020 Cancelled
Bihar DElEd Entrance Exam 2020 स्थगित : बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से 22 अक्टूबर को होने वाली बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है।
बोर्ड द्वारा इसकी सूचना जिला के सभी केंद्र अध्यक्ष से संबंधित कार्यालय के द्वारा भेज दिया गया है।
बोर्ड द्वारा प्रकाशित की गई नोटिस के अनुसार अपरिहार्य कारण बस डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है। अब इसकी सूचना नई नोटिफिकेशन http://www.biharboardvividh.com/ के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी।
बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा अब कब होगी ? — Click Here
दोस्तों आप सभी को बता दें कि अब यह डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 10 दिसंबर के बाद ही ली जा सकती है। इसके संबंध में बोर्ड द्वारा नई तिथि से संबंधित जानकारी जल्द ही ऑफिशियल ई रूप से दे दी जाएगी।
आप सभी को बता दें इससे पहले यह परीक्षा सर्वप्रथम 28 मार्च को आयोजित होने वाली थी।
लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा बार-बार परीक्षा तिथि को टाल दिया गया और इस तरह से बिहार बोर्ड द्वारा यह प्रवेश परीक्षा तीन बार स्थगित किया जा चुका है।
अब यह D.El.Ed की प्रवेश परीक्षा 10 दिसंबर के बाद ही लिए जाने की संभावना है।
Bihar DElEd Entrance Exam Pattern
BSEB DElEd Entrance Exam Pattern : बिहार बोर्ड द्वारा बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश ओएमआर शीट पर दी जाएगी। D.El.Ed की एक घंटा 30 मिनट की इस परीक्षा में 150 प्रश्नों के लिए 450 कुल अंक निर्धारित किए गए हैं, जबकि प्रत्येक एक गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिए जाएंगे।
अभ्यार्थियों को D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद 2 वर्षीय बिहार D.El.Ed कोर्स में नामांकन मिलेगी।
Click Here – http://www.biharboardvividh.com/
बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का प्रारूप
बिहार D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में पूछे जाने वाले प्रश्न मैट्रिक स्तरीय होंगे इसमें कुल 6 विषयों की परीक्षा अभ्यर्थियों को देनी होगी।
विषय – कुल प्रश्न – निर्धारित अंक
- सामान्य हिंदी या सामान्य उर्दू स्तर – 30 – 90
- गणित — – 30 – 90
- सामान्य विज्ञान – – 20 – 60
- सामाजिक विज्ञान – 20 – 60
- सामान्य अंग्रेजी – 25 – 75
- तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता – 25 – 75
राज्य के 380 केंद्रों पर बिहार DElEd प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित होनी थी इस परीक्षा में 1.8 लाख अभ्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था।
? some important useful links |
|
Kosi Study | Click Here |
Advertisement | Click Here |
General Instructions | Click Here |
How To Apply | Click Here |
How To Apply (In Hindi Video) | Click Here |
Frequently Asked Questions | Click Here |
List Of Colleges | Click Here |
Admit Card | Available Soon |
Exam Date Latest Notification New | Click Here |
Ofss official website | Click Here |
Bihar CET B.Sc-B.Ed 4 Years Integrated Online Form 2020 |
Click Here |
Think you sir
Welcome dear