WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Office Fixed Deposit Interest Rates 2022: जानें पोस्ट ऑफिस में FD खोलने पर मिलता है कितना ब्याज, जानिए पुरे विस्तार से

Join Group

Post Office Fixed Deposit Interest Rates 2022: नमस्कार दोस्तों, आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से बात करूंगा पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉज़िट, जिसे आधिकारिक तौर पर ‘पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट अकाउंट’ कहा जाता है। यह एक सरकारी योजना है। इस योजना के तहत निवेशक देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में अपना पैसा रख सकते हैं।

यह ज़्यादा सस्ती भी है और इस बढ़ती आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए यह अधिक पसंदीदा विकल्प भी है। इसके अलावा 5 साल के लिए डिपॉज़िट, टैक्स सेविंग स्कीम के रूप में योग्य है जिसका अर्थ है कि आयकर अधिनियम, 1961 U / S 80C, के अनुसार 1.5 लाख रु. / वित्तीय वर्ष की टैक्स कटौती का क्लेम किया जा सकता है।  करंट पोस्ट ऑफिस एफडी दरें, योग्यता शर्तें, डाकघर टर्म डिपॉज़िट स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज़ और बहुत कुछ जानने के लिए इस आर्टिकल Post Office FD Interest Rates 2022 को अंत तक पढ़ें।

New Update

Post Office Fixed Deposit Interest Rates 2022: जानें पोस्ट ऑफिस में FD खोलने पर मिलता है कितना ब्याज

Post Office Fixed Deposit Interest Rates 2022

 

Post Office Fixed Deposit Interest Rates 2022

आपको बता दूँ जब पैसा निवेश करने की बात आती है, तो आपके मन में एक एक सवाल जरुर आता होगा कि अपना पैसे बैंक में रखा जाए या फिर पोस्ट ऑफिस में | एफडी में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है | इसमें शेयर बाजार‍ की तरह जोखिम नहीं होते और फिक्‍स रिटर्न की गारंटी होती है |

आज के युवा इन्‍वेस्‍टर्स भले ही आज  म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) जैसी स्‍कीम्‍स Post Office FD Interest Rates 2022 पर पैसा लगाने में यकीन रखते हों, लेकिन बड़े बुजुर्ग आज भी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit- FD) को ही निवेश का सबसे बढिया जरिया मानते हैं | इसकी वजह है कि एफडी में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है |

Post Office Fixed Deposit Interest Rates 2022 के फायदें

यदि आप भी  किसी पोस्ट ऑफिस में एफडी करवाने पर विचार कर रहे हैं तो पहले आपको पोस्ट ऑफिस एफडी Post Office FD Interest Rates 202 के द्वारा मिलने वाली लाभ को जानना बेहद जरुरी है | Post Office FD Interest Rates 2022 के अनेक फायदें हैं | जैसे _

  • पोस्ट ऑफिस में FD कराना बहुत आसान है | इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक आप पोस्ट ऑफिस में 1,2, 3, 5 साल के लिए FD करवा सकते हैं |
  • डाकघर में सावधि जमा करने पर भारत सरकार की गारंटी दी जाती है |
  • यह एक सरकारी योजना है और इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है |
  • आप डाकघर में FD ऑफलाइन (नकद, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) कर सकते हैं |
  • पोस्ट ऑफिस में आप 1 से ज्यादा FD करवा सकते हैं. इसके अलावा FD अकाउंट ज्वाइंट हो सकता है |
  • अगर आप पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो आईटीआर फाइल करते समय आपको टैक्स में छूट मिलेगी |
  • आपकी FD को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है |
  • इसके अलावा ग्राहकों को अकाउंट ट्रांसफर करने की भी सुविधा मिलती है |
  • आप FD को अपने नजदीकी ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं |
  • इसके अलावा खाता खुल जाने के बाद भी आप नॉमिनी को जोड़ या बदल सकते हैं |

Bank Fixed Deposit (FD) की ब्याज दरें

अगर आप किसी बैंक में एफडी करवाने पर विचार कर रहे हैं तो पहले आपको बैंक एफडी की ब्‍याज दरों Post Office FD Interest Rates 202 की तुलना कर लेनी चाहिए. आमतौर पर लोग सरकारी बैंकों पर ज्‍यादा भरोसा करते हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक यहां जानिए सरकारी और प्राइवेट बैंकों की एफडी पर लगने वाली ब्‍याज दर Post Office FD Interest Rates 2022

  • सरकारी बैंकों में अगर स्‍टेट बैंक की बात करें तो  सामान्‍य लोगों के लिए एफडी पर ब्‍याज दर सामान्‍य लोगों के लिए 2.90% से 5.65% है ज‍बकि सीनियर सिटीजन के लिए 3.40% के बीच 6.45% है.
  • पंजाब नेशनल बैंक में एफडी ब्‍याज दर सामान्‍य लोगों के लिए 3.00% से 6.10% और सीनियर सिटीजन के लिए 3.50% से 6.60% है.
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में सामान्‍य लोगों के लिए 3.00% से 5.50% और वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए 3.50% to 6.50% है.
  • केनरा बैंक में सामान्‍य लोगों के लिए एफडी ब्‍याज दर 2.90% से 6.00% तक और सीनियर सिटीजन के लिए 2.90% से 6.50% के बीच है.
  • वहीं प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी की सामान्‍य लोगों के लिए एफडी ब्‍याज दर 2.75% से 6.10% तक और सीनियर सिटीजन के लिए 3.25% से 6.60% के बीच है.
  • एक्‍सेस बैंक में सामान्‍य लोगों के लिए 2.75% से 5.75% और सीनियर सिटीजन के लिए 2.75% से 6.50% है.
  • कोटक म‍हिंद्रा बैंक में सामान्‍य लोगों के लिए एफडी ब्‍याज दर 2.50% to 6.10% और सीनियर सिटीजन के लिए 3.00% to 6.60% के बीच है.

Post Office Fixed Deposit की ब्‍याज दरें

Post Office FD Interest Rates अब बात करते हैं पोस्‍ट ऑफिस की तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) या पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट 1, 2, 3 और 5 सालों के लिए होता है | इंडिया पोस्‍ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के हिसाब से सभी के लिए इंटरेस्‍ट रेट्स Post Office FD Interest Rates 2022 अलग-अलग हैं | जैसे –

  • एक साल के डिपॉजिट पर – 5.50 फीसदी ब्याज
  • दो साल के डिपॉजिट पर – 5.70 फीसदी ब्याज
  • तीन साल के डिपॉजिट पर – 5.80 फीसदी ब्याज
  • पांच साल के डिपॉजिट पर – 6.70 फीसदी ब्याज

Post Office Fixed Deposit Facility 

  • आप किसी भी डाकघर ( Post Office ) में कितने भी खाते खोल सकते हैं !
  • कोई नकद / चेक द्वारा खाता खोल सकता है ! एक चेक के मामले में, चेक की प्राप्ति की तारीख को खाता खोलने की तारीख माना जाएगा !
  • नामांकन की सुविधा खाता ( Post Office FD Account ) खोलने के समय और खाता खोलने के बाद भी उपलब्ध है !
  • आप किसी खाते को एक डाकघर से दूसरे में स्थानांतरित कर सकते हैं !
  • एक नाबालिग के नाम पर खाता खोल सकता है, और 10 साल या उससे अधिक उम्र का नाबालिग खाता खोल और संचालित कर सकता है !
  • कोई व्यक्ति आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत 5 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट ( Post Office Fixed Deposit ) खाते के तहत निवेश ( Investment ) पर कर लाभ प्राप्त कर सकता है !

Post Office Fixed Deposit अकाउंट कैसे खुलवाएं

Post Office Fixed Deposit Interest 2022

यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में FD अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने निजी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाना होगा | वहां आप इसे चेक या कैश देकर खाता खुलवा सकते हैं | खाता खोलने के लिए न्यूनतम 1000 रुपये की आवश्यकता होती है | इस खाते में जमा की गई अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं होती है |

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Kosi Study व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here NTPC Executive Recruitment 2022
  • Telegram Group  – Click Here 

Important Links

Home Page Kosi StudyPost Office Fixed Deposit Interest 2022

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Post Office FD Interest Rates 2022 पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Recent Updates

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now