WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BECIL MTS and House Keeping Staff Recruitment 2022: BECIL अलग-अलग प्रकार के पदों पर भर्ती 5वीं से लेकर मैट्रिक/इंटर पास करे आवेदन

Join Group

BECIL MTS and House Keeping Staff Recruitment 2022: BECIL (Broadcast Engineering Consultants India Limited) के तरफ से बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गयी हैं | BECIL MTS and House Keeping Staff Recruitment 2022 के तरफ से यह भर्ती  MTS , Assistant ,translator के अलावे बहुत सारे पदों के लिए के कुल 72 पदों के लिए निकाली गयी हैं | इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं |

BECIL MTS and House Keeping Staff Vacancy 2022 इनके विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए BECIL के तरफ से इसके लिए आधिकारिक सुचना जारी कर जानकारी दे दी गयी हैं | इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत ही कम रखी गयी हैं, अगर आप 5वीं पास हैं तो आप इन पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं |BECIL MTS and House Keeping Staff Recruitment 2022 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 दिसम्बर 2022 तक उम्मीदवार इस पद पर आवेदन कर सकते हैं |

अगर आप भी इन पदों पर अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को अवश्य पढ़े | इस पोस्ट के माध्यम से आपको सभी जानकारी जैसे कि इसमें आवेदन करने के लिए उम्र सीमा क्या हैं? शैक्षणिक योग्यता क्या हैं? आवेदन फीस क्या हैं और इसमें ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी हैं | अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इसके आधिकारिक लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं |

New Vacancy

Latest Updates:- BECIL MTS and House Keeping Staff Recruitment 2022 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 दिसम्बर 2022 तक उम्मीदवार इस पद पर आवेदन कर सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

BECIL MTS and House Keeping Staff Recruitment 2022: BECIL अलग-अलग प्रकार के पदों पर भर्ती 5वीं से लेकर मैट्रिक/इंटर पास करे आवेदन

Post Name BECIL MTS and House Keeping Staff Recruitment 2022
Department Name BECIL (Broadcast Engineering Consultants India Limited)
Post date 06/12/2022
Post Type Job Vacancy
Total Post 72
Vacancy Post Name Various Post
Apply Mode Online
Apply Date 21/11/2022
Last Date 12/12/2022
Walk-in-interaction 17/12/2022
Official Website Click Here

BECIL MTS and House Keeping Staff Recruitment 2022 Important Dates

BECIL MTS and House Keeping Staff Recruitment 2022 के पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी कर दी गयी हैं | इस सूचना के द्वारा इस भर्ती में ड्राइवर के पदों पर आवेदन इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं | इस पदों पर ऑनलाइन आवेदन 12 दिसम्बर 2022 तक उम्मीदवार इस पद पर आवेदन कर सकते हैं |

  • Start Date for Online Apply:21/11/2022
  • Last Date for Online Apply:- 12th December 2022
  • Walk-in-interaction :- 17/12/2022

BECIL MTS and House Keeping Staff Vacancy 2022 Post Details

BECIL MTS and House Keeping Staff Vacancy 2022 के पदों पर आवेदन करने करने के लिए Broadcast Engineering Consultants India Limited के तरफ से इसके विभिन्न पदों पर आवेदन करने की कुल संख्या 72 तय की गयी हैं | 

Post name Number of post
Pharmacopoeial Associate (Chemistry) 03
Pharmacopoeial Associate (Pharmacognosy) 01
Pharmacopoeial Associate (Pharmacy) 01
Pharmacopoeial Associate (Publication) 01
Office Assistant 10
Technical Data Associate 04
MTS 06
Driver 01
House Keeping Staff 07
Consultant (Admin) 01
Consultant (Establishment) 01
Consultant (Account) 01
Consultant (Store) 01
Consultant (Legal) 01
Hindi translator 01
Project Consultant (Pharmacognosy) 02
Project Consultant (Chemistry) 02
MTS (Security) 28
Total Number of post  72

BECIL MTS and House Keeping Staff Vacancy 2022 Educational Qualification

BECIL MTS and House Keeping Staff Vacancy 2022 के MTS , Assistant ,translator के अलावे बहुत सारे पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग की तरफ से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गयी हैं जिसका विवरण नीचे किया गया हैं | अधिक जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक सुचना के लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं |

Pharmacopoeial Associate (Chemistry/Pharmacognosy/Pharmacy)

  • इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (रसायन विज्ञान, फार्माकोग्नॉसी, वनस्पति विज्ञान / फार्मेसी) का होना आवश्यक हैं |
  • इसके अतरिक्त आवेदक को कंप्यूटर अनुप्रयोगों जैसे MS Word, MS Excel & Power Point में ज्ञान होना चाहिए |

Pharmacopoeial Associate (Publication)

  • इस पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए |
  • आवेदक के पास अच्छा संचार, लेखन क्षमता और पारस्परिक कौशल होना चाहिए।
  • इसके अतरिक्त आवेदक को कंप्यूटर अनुप्रयोगों जैसे MS Word, MS Excel & Power Point में ज्ञान होना चाहिए |

Office Assistant

  • इस पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए |
  • उम्मीदवार के पास अच्छा संचार, टाइपिंग की गति, डिक्टेशन लेने में सक्षम, लेखन क्षमता और पारस्परिक कौशल होना चाहिए।
  • इसके अतरिक्त आवेदक को कंप्यूटर अनुप्रयोगों जैसे MS Word, MS Excel & Power Point में ज्ञान होना चाहिए |

Technical Data Associate

  • टेक्निकल डाटा एसोसिएट के पद पर आवेदन हेतु आवेदक के पास सरकार में प्रशासन / वित्त में 05 वर्ष के अनुभव के साथ स्नातक की डिग्री। / पीएसयू / स्वायत्त निकाय होना चाहिए |

MTS

  • इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा पास) या समकक्ष होना चाहिए |
  • इसके अलावे आवेदक के पास स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए |

Driver

  • इन पद पर आवेदन के लिए आवेदक को 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं |
  • इसके साथ ही आवेदक के पास भारी वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस का होना आवश्यक हैं |
  • आवेदक को मोटर तंत्र का ज्ञान होना चाहिए |

House Keeping Staff

  • इसके लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5वीं पास होना आवश्यक हैं |

Consultant (Admin/Establishment/Account)

  • भारत सरकार, संलग्न और अधीनस्थ कार्यालयों, भारत सरकार के स्वायत्त निकायों में अनुभाग अधिकारी / अवर सचिव / उप सचिव / निदेशक या समकक्ष के पद से सेवानिवृत्त व्यक्ति प्रशासनिक मामलों में सलाहकार की स्थिति के लिए पात्र हैं।
  • कानून, आईटी और अन्य विषयों में स्नातक सलाहकार के रूप में विशिष्ट कार्य के लिए चयन के लिए पात्र हैं।
  • उम्मीदवार के पास उत्कृष्ट संचार और पारस्परिक कौशल होना चाहिए। कंप्यूटर अनुप्रयोगों जैसे एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और पावर प्वाइंट आदि का ज्ञान आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों को केंद्रीय सचिवालय के कार्यों जैसे ड्राफ्टिंग, नोटिंग, बजट, लेखा, कार्यालय प्रक्रिया से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए
  • आरटीआई, शिकायतों, कानूनी, नीतिगत मामलों से निपटने के अनुभव वाले व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी तथा अकाउंट पद के लिए बजट खातों के ऑडिट आदि से निपटने के अनुभव वाले व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी |

Consultant (Legal)

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट या न्यूनतम 60% अंकों के साथ समकक्ष और न्यूनतम 05 वर्ष का अनुभव।

Hindi translator

  • मुख्य विषयों के रूप में हिंदी और अंग्रेजी के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या हिंदी और अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होना चाहिए |
  • हिंदी टाइपिंग में अच्छी गति के साथ कंप्यूटर का ज्ञान।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स।

Project Consultant (Pharmacognosy/Chemistry)

  • इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में एम.एससी या रसायन विज्ञान में पीएचडी का होना आवश्यक हैं।
  • कंप्यूटर अनुप्रयोगों जैसे एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और पावर प्वाइंट में ज्ञान।

MTS (Security) 

  • इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को हिंदी या अंग्रेजी और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। अच्छा शरीर और व्यक्तित्व पीएसआरए अधिनियम और नियमों के अनुसार शारीरिक मानकों और चिकित्सा फिटनेस की आवश्यकताओं को पूरा करना।
  • न्यूनतम अनुभव 3 वर्ष सुरक्षा संबंधी मामलों, औद्योगिक सुरक्षा और संबद्ध कार्यों का ज्ञान होना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को वरीयता दी जाएगी जिसने पुलिस और होमगार्ड में न्यूनतम 10वीं पास सेवा की हो।

BECIL MTS and House Keeping Staff Vacancy 2022 Pay Scale

BECIL MTS and House Keeping Staff Bharti 2022 के विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवार की सैलरी सभी पद के लिए अलग-अलग तय की गयी हैं जो इस प्रकार हैं-

  • Pharmacopoeial Associate (Chemistry) :- 32,000/-
  • Pharmacopoeial Associate (Pharmacognosy) :- 32,000/-
  • Pharmacopoeial Associate (Pharmacy) :- 32,000/-
  • Pharmacopoeial Associate (Publication) :- 25,000/-
  • Office Assistant :- 20,000/-
  • Technical Data Associate :- 31,500/-
  • MTS :- 16,425/-
  • Driver :- 20,000/-
  • House Keeping Staff :- 16,425/-
  • Consultant (Admin) :– 50,000/-
  • Consultant (Establishment) :- 50,000/-
  • Consultant (Account) :- 50,000/-
  • Consultant (Store) :- 50,000/-
  • Consultant (Legal) :- 50,000/-
  • Hindi translator :- 50,000/-
  • Project Consultant (Pharmacognosy) :- 50,000/-
  • Project Consultant (Chemistry) :- 50,000/-
  • MTS (Security) :- 16,425/-

How To Online Apply BECIL Driver Vacancy 2022

अगर आप भी Broadcast Engineering Consultants India Limited के तरफ से आई गयी पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के माध्यम से इसमे आवेदन कर सकते हैं |BECIL MTS and House Keeping Staff Bharti 2022 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इसके बारे में नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए हैं जिसका पालन करके आप इसमें आवेदन आसानी से कर सकते हैं |

BECIL MTS and House Keeping Staff Recruitment 2022

  • BECIL MTS and House Keeping Staff Bharti 2022 के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक आर्टिकल के लास्ट में दिया गया हैं |
  • उसके बाद आपको Career का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना हैं |
  • उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • उस पेज पर आपको Registration Form (Online Apply) के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
  • उस पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक करने के बाद आपको Id और Passport मिलेगा |
  • उससे आप लॉग इन करने के बाद BECIL MTS and House Keeping Staff Bharti 2022 के पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं |
  • लाग इन करने के आपको जिस पद पर आवेदन करना हैं उस पदों पर आवेदन करने के लिए एक आवेदन आवेदन फॉर्म ओपन होगा |
  • उसमे पूछे गए सभी जानकारी को आपको सही प्रकार से भरना होगा |
  • उसके बाद इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
  • इसके बाद आप इस फॉर्म को सही प्रकार से जांच कर अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा कर इस फॉर्म को सबमिट कर देंगे |
  • उसके बाद आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर इसमें अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं |
  • इस प्रकार आपका आवेदन BECIL MTS and House Keeping Staff Bharti 2022 के लिए पूरा हो जाएगा |

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉Click Here
  • Telegram Group  – Click Here

Important Links

Home Page Kosi StudyBihar Anganwadi Bharti New Update 2023
For online apply
Click HereBECIL MTS and House Keeping Staff Recruitment 2022
Check official notification Click Herekosi study
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Recent Updates

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now