Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Online Apply : रेल कौशल विकास योजना 2024 के लिए आवेदन शुरू (Direct Link) , Full Details
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Online Apply : प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना Pm Rail Kaushal Vikash Yojana ( Pm RKVY) 2024 के तहत के सभी बेरोजगार युवा एवं युवतियों को भारतीय रेलवे की तरफ से औद्योगिक क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण देकर उनमें कौशल ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से 15 से 18 दिनों की निशुल्क प्रशिक्षण दी जा रही है जिसमें देश भर के लाखों महिलाएं एवं पुरुषों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी 2024 तक रखी गई है ।
अगर आप भी Pm Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 को लेकर इंतजार कर रहे थे तो यह आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी अवसर है । इसमें आप निशुल्क आवेदन करके निशुल्क ट्रेनिंग में खाना पीना और रहना फ्री प्राप्त करेंगे ।
Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 Online Apply करने वाले इच्छुक महिलाएं एवं पुरुषों की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जिसे आप इस पोस्ट के माध्यम से देख सकते हैं अगर आपकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के बीच है तो आप प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग लेकर निशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं ।
अगर आप प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को Rail Kaushal Vikash Yojana Online 2024 Required Document, Eligibility Criteria, Training Process, Online Apply process से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताए गए हैं जैसे आप इस पोस्ट में देख सकते हैं पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप खुद से ही आवेदन प्रक्रिया को पूरी करेंगे ।
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 – Overview
योजना का नाम | “रेल कौशल विकास ” |
लेख का नाम | Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Online Form |
लेख का प्रकार | Online Form / Latest Update |
शैक्षणिक योग्यता | Only 10th Passed |
आयु सिमा | Age 18 – 35 on date of notification |
उपस्थिति | 75%अनिवार्य |
कोर्स का समय अंतरत | 3 सप्ताह – 18 Days |
पास मार्क्स | 55% लिखित , 60% प्रैक्टिकल में |
Online Application Starts From? | 07.01 .2024 |
Last Date of Online Application? | 20.01.2024 |
Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 Notificaton Details
Rail Kaushal Vikash Yojana ( RKVY) के तहत देश भर के 17 भारतीय रेल जोन के अंतर्गत औद्योगिक इकाई एवं अन्य क्षेत्रों के 75 प्रशिक्षण केंद्रों में 18 दिनों के प्रशिक्षण के साथ 100 घंटे का अलग से मुक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें अलग-अलग ट्रेडों के लिए प्रशिक्षित की जाती है । जैसे – Carpenter , AC Mechanic, Computer Basics, Electrical, electronics & Instrumentation, Fitters और अन्य कई कौशल ट्रेडों को शामिल की गई है ।
रेल कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, महिलाओं और पुरुषों के लिए उनके कौशल ट्रेड से एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें उन्हें 55% अंक प्राप्त करने और कम से कम 60% अंकों के साथ प्रैक्टिकल में उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके बाद प्राप्त अंकों के आधार पर सभी महिलाओं और पुरुषों को रेल कौशल विकास 2023 प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह शर्त सभी श्रेणियों की महिलाओं और पुरुषों के लिए समान रहेगी क्योंकि रेल कौशल विकास योजना 2023 के प्रशिक्षण में रेलवे द्वारा कोई जाति श्रेणी विशिष्ट आरक्षण नहीं दिया गया है।
Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 Important Date
Rail Kaushal Vikash Yojana ( RKVY) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 से शुरू की गई है जो की अंतिम रूप से 20 जनवरी 2024 तक चलेगी ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद सभी पर प्रशिक्षु को सर्टिफिकेट प्रदान करनी हेतू 21 जनवरी 2024 को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी ।
मेरिट लिस्ट उन्हें पर अभ्यार्थियों की जारी की जाएगी जो अपनी ट्रेड में न्यूनतम 75% उपस्थित हासिल की है इसके साथ 18 दिनों की ट्रेनिंग के साथ लिखित परीक्षा में 55% वह प्रैक्टिकल में 60% अंकों को हासिल की है ।
Event | Date |
Notification Release Date | 6 January 2024 |
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Apply Start | 7 January 2024 |
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Last Date to Apply | 20 January 2024 |
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Merit List Release | 21 January 2024 |
Pm Rail Kaushal Vikash Yojana Eligibility Criteria
Job | ‘Rail Kaushal Vikas Yojana’ |
5. Reservation | There is no reservation. |
Attendance | 75% compulsory |
Duration of course | 3 weeks (18 Days) |
Pass criteria | 55% in written, 60% in practical |
Rail Kaushal Vikash Yojana Documents required after reporting of Trainees at institute:
i. Photograph and signature.
ii.Aadhar card
iii. Matriculation mark sheet
iv. Matriculation certificate (In case of D.O.B not mentioned on mark sheet).
v. Photo identity proof such as Aadhar card, Bank passbook, Ration card, Pan Card. vi. Affidavit on Rs. 10/- Non- Judicial Stamp Paper. vii. Medical Certificate
Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 Application Form Apply Age Limit
प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना के तहत रेल कौशल विकास योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों की पात्रता 10वीं पास रखी गई है। साथ ही महिला और पुरुष की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
- शैक्षणिक योग्यता- 10वीं पास
- न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्ष
Rail Kaushal Vikash Yojana ( RKVY) के तहत इन ट्रेडों के आधार पर दी जाती है ट्रेनिंग
Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 में शामिल किए गए मुख्य ट्रेड 4 हैं-
- इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
- फिटर (Fitter)
- मशीनिस्ट (Machinist)
- वेल्डर (Welder)।
सम्बंधित ट्रेड
- AC Mechanic
- Carpenter
- CNSS (Communication Network & Surveillance System)
- Computer Basics
- Concreting
- Electrical
- Eletronics & Instrumentation
- Fitters
- Instrument Mechanic (Electrical & Electronics)
- Machinist
- Refrigeration & AC
- Technician Mechatronics
- Track laying
- Welding
- Bar Bending and Basics of IT and
- S&T etc
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Important Information
1. चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू किया जाएगा, जिसे वे देख सकते हैं।
2. प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण संस्थान के कार्यक्रम के अनुसार नियमित रूप से प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
03. प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण संस्थान से किसी भी पास/पीटीओ के लिए पात्र नहीं होंगे।
04. प्रशिक्षणार्थी उपकरण/फिटिंग को हुई किसी भी क्षति या क्षति की क्षतिपूर्ति करने के लिए उत्तरदायी होंगे। संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान उनके द्वारा।
05. प्रशिक्षुओं को भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के रूप में नहीं माना जाएगा और वे किसी भी दुर्घटना के लिए किसी भी मुआवजे के हकदार नहीं होंगे।
शिक्षार्थियों या उसकी संपत्ति का कारण।
06. प्रशिक्षण और आकांक्षा के दौरान, प्रशिक्षु प्रशिक्षण संस्थान के प्रशासनिक नियंत्रण और अनुशासन में होंगे।
प्रशिक्षण केंद्र के नियमों और उपनियमों का पालन करें। प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रशिक्षुओं को बर्खास्त कर दिया जाएगा।
उपरोक्त निर्देशों के उल्लंघन के लिए प्रशासन।
07. प्रशिक्षुओं को अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि संस्था प्रशासन समय से पहले स्थगित/समय से पहले स्थगित/समय से पहले करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। किसी भी समय RKVY प्रशिक्षण को कम करें / रद्द करें।
08. प्रशिक्षुओं को कोविड-19 रोकथाम नियमों और स्वास्थ्य मंत्रालय/जिला स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
।
Step to Apply Online Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 Application Form
अगर प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना 2024 के लिए Online Apply सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
- Rail Kaushal Vikash Yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने Home Screen पर Pm Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 Online Apply Link दिखाई देगा इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 Online Apply Link पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने एक New Page खुलेगा जहां पर आपको New Registration, करना पड़ेगा ।
- New Registration” करते समय आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी जिसमें आपका Personal Information” भरनी होगी । Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 New Registration पूरी होने के बाद आपको New User I’d मिल जायेगा।
- अब आपको ” New Registration New User I’d ” के साथ Login करना है जैसे ही आप Login होंगे अब आपके सामने –
- Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 Application Form खुल जाएगा RKVY Application Form 2024 को ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
- Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 Application Form भरते समय सबसे पहले आपको अपना ( Name, Address Proof, Personal Information, Education Qualification Details, Required Document को स्कैन करके अपलोड करना होगा ( Minimum 100kB ) डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे टूल्स मौजूद है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं ।
- Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 Application Form मे पूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब आपको अपने द्वारा भरे गए संपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़ लेनी है । तत्पश्चात अब आपको Final Submit के बटन पर क्लिक करना है
जैसे ही क्लिक करेंगे अब आपका Rail Kaushal Vikash Yojana 2024 Application Form Sucessfully Submit हो जाएगा इसके लिए आपको क्या करना है एक स्कैन कॉपी निकाल लेना है ।
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Important Links
Start Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 | 7 January 2024 |
Last Date Online Application form | 20 January 2024 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
ReadMore..
- Bihar B.Ed Entrance 2024 Notification जारी ! जानें Eligibility criteria, अप्लाई तिथि Full Information
- BPSC tre Phase 2 Posting : पहले चरण में 35000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति Big News
- BSEB 12th Center List 2024 : बिहार बोर्ड में जारी किया 12वीं परीक्षा का सेंटर लिस्ट Big News
- BSSC CGL 4 Recruitment 2024 Notification : बीएसएससी ने 4rth Level CGL भर्ती को लेकर जारी किया सूचना जाने पूरी जानकारी Latest Job