WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPSC tre Phase 2 Posting : पहले चरण में 35000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति Big News

Join Group

BPSC tre Phase 2 Posting : पहले चरण में 35000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति । 

BPSC tre Phase 2 Posting :बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी शिक्षक दूसरी चरण बहाली के अंतर्गत 110000 पदों पर शिक्षकों की पदस्थापन करने जा रही है । पदस्थापन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू हो रही है । आयोग ने परिपत्र जारी करते हुए पहले चरण के पोस्टिंग के तहत 35000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी दी है । वही 15 जनवरी से शुरू हो रही BPSC tre Phase 2 Posting की प्रक्रिया 20 जनवरी 2024 तक पूरी कर ली जाएगी ।

आयोग के मुताबिक पहले चरण के पूरक परिणाम के आधार पर भी शिक्षकों का रेंडम आवंटन होगा । 15 जनवरी को भोजपुरी , शेखपुरा, शिवहर,  नालंदा एवं अरवल जिले में शिक्षकों की पोस्टिंग होगी । 16 जनवरी को जहानाबाद, बक्सर ,मुंगेर , जमुई , खगड़िया एवं सहरसा जिले में इसके अलावा 17 जनवरी को बांका, अररिया, औरंगाबाद,  गोपालगंज , सीतामढ़ी, सुपौल एवं शिवहर जिलों में और 18 जनवरी को मधेपुरा, बेगूसराय , भागलपुर, गया, नवादा रोहतास एवं पूर्णिया जिलों में शिक्षकों की पोस्टिंग होगी

Read More..

इसके अलावा 19 जनवरी 2024 से पटना , मुजफ्फरपुर ,वैशाली  दरभंगा, समस्तीपुर एवं पश्चिमी चंपारण में और 20 जनवरी 2024 से पूर्वी चंपारण, कैमूर किशनगंज , कटिहार , मधुबनी एवं सारण जिलों में शिक्षकों की अंतिम दिनों की पदस्थापन होगी  ।

सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगी शिक्षकों की पोस्टिंग 

BPSC tre Phase 2 Posting
BPSC tre Phase 2 Posting

BPSC tre Phase 2 Posting के तहत जिलेवार शिक्षकों की पोस्टिंग सॉफ्टवेयर की निगरानी में होगी । अलग-अलग जिलों में शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग के मुख्यालयों से सॉफ्टवेयर के तहत की जाएगी । चयनित शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए बिहार लोक सेवा आयोग तैयारी पूरी कर ली है 15 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक

बिहार के अलग-अलग जिलों में शिक्षकों की पदस्थापन बिहार लोक सेवा आयोग के मुख्यालय से सीधे सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़ा ना हो । पदस्थापन की पहली प्रक्रिया में उच्च माध्यमिक के 35000 शिक्षकों की पदस्थापना होगी । 

केके पाठक ने सभी जिला अधिकारी को लिखा पत्र रेडलाइजेशन का निर्देश जारी
केके पाठक ने सभी जिला अधिकारी को लिखा पत्र रेडलाइजेशन का निर्देश जारी

छात्रों की संख्या के अनुपात के अनुसार होंगे शिक्षकों की अनुपातिक पोस्टिंग 

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से बिहार के दूसरी चरण शिक्षक बहाली के तहत 110000 शिक्षकों की BPSC tre Phase 2 Posting 15 जनवरी से शुरू हो रही है , आयोग ने सूचना सर्कल जारी करते हुए कहा है कि दूसरी चरण के बहाली में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कुल 35000 शिक्षक सफल हो पाए हैं जिसके पोस्टिंग सबसे पहले होगी

क्योंकि अन्य छात्रों की अपेक्षा अनुपात उच्च माध्यमिक छात्रों की अधिक है जिस कारण से पहले उच्च माध्यमिक के 35000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी उच्च माध्यमिक के 35000 शिक्षकों की नियुक्ति होने से 9वी दसवीं कक्षा को भी संभाल सकते हैं । 

केके पाठक ने सभी जिला अधिकारी को लिखा पत्र रेडलाइजेशन का निर्देश जारी

शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने दूसरे चरण शिक्षक बहाली के तहत चयनित्य शिक्षकों की BPSC tre Phase 2 Posting के लिए राज्य के सभी जिला अधिकारी को पत्र लिखे गए हैं पत्र में कहा गया है कि छात्रों के अनुपात स्वरूप शिक्षकों की पोस्टिंग प्रक्रिया अनुपातिक तरीकों से की जानी है ।

केके पाठक ने शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए सभी जिला अधिकारी को रेड लाइजेशन का निर्देश दी है रेड लाइजेशन में जिस प्रकार स्कूल में छात्रों की संख्या है उसी प्रकार शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर निर्देश दिए गए हैं इसलिए पहले राज्य में 35000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति पहले होगी इसके बाद माध्यमिक शिक्षकों की BPSC tre Phase 2 Posting होगी । 

सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगी शिक्षकों की पोस्टिंग 
सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगी शिक्षकों की पोस्टिंग

BPSC tre Phase 2 Posting Schedule

S.no-1, -15 जनवरी भोजपुरी , शेखपुरा, शिवहर,  नालंदा एवं अरवल
S.no-2,- 16 जनवरी
जहानाबाद, बक्सर ,मुंगेर , जमुई , खगड़िया एवं सहरसा
S.no-3′ –17 जनवरी बांका, अररिया, औरंगाबाद,  गोपालगंज , सीतामढ़ी, सुपौल एवं शिवहर
S.no-4,- 18 जनवरी  मधेपुरा, बेगूसराय , भागलपुर, गया, नवादा रोहतास एवं पूर्णिया
S.no-5- 19 जनवरी 2024 पटना , मुजफ्फरपुर ,वैशाली  दरभंगा, समस्तीपुर एवं पश्चिमी चंपारण
S.no-6′- 20 जनवरी 2024 पूर्वी चंपारण, कैमूर किशनगंज , कटिहार , मधुबनी एवं सारण

ReadMore…

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now