WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Rojgar Rin Yojana 2022- मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना 2022

Join Group

Bihar Rojgar Rin Yojana 2022 | बिहार रोजगार ऋण योजना 2022 के तहत दुकानदारों को मिलेगा 5 लाख तक का लोन, आज ही आवेदन करें

Bihar Rojgar Rin Yojana 2022 – मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक लोन बिहार 2022 के तहत सरकार द्वारा दुकानदारों को लोन प्रधान की जा रही है। ताकि वे अपना खुद का कारोबार कर सके। जिसके लिए बिहार सरकार ने बहुत ही कम ब्याज दर रखा है । जो भी लाभार्थी इस लोन को प्राप्त करना चाहते हैं वह Bihar Rojgar Rin Yojana 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। जो भी लाभार्थी इसके लिए आवेदन देना चाहते हैं वे इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

तो आइए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि बिहार रोजगार ऋण योजना (Bihar Rojgar Rin Yojana 2022) में आवेदन कैसे करें , दस्तावेज, योग्यता आदि । साथ ही इससे जुड़ी सभी जानकारी आज हम इस पोस्ट में जानेंगे ।

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें  —   Click Here kosi study
  • Telegram Group  – Click Here 

Bihar New Vacancy 2022

Latest Updates : बिहार सरकार द्वारा अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना 2022 शुरू कर दी गई है। जो भी लाभार्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 08/03/2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

Bihar Rojgar Rin Yojana 2022 : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना

Bihar Rojgar Rin Yojana 2022

Bihar State Minorities Financial Corporation
Bihar Rojgar Rin Yojana 2022
www.kosistudy.com
योजना का नाम मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना
मंत्रालय बिहार सरकार
लाभार्थी बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग
उद्देश्य रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ऋण प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2022
लोन की राशि 5 लाख रुपए
बजट 100 करोड़ रुपए

Bihar Alpsankhyyak Rojgar Rin Yojana 2022 : बिहार रोजगार ऋण योजना 2022

बिहार सरकार के तरफ से अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना (Bihar Alpsankhyyak Rojgar Rin Yojana 2022) जारी की गई है। जिसके तहत अल्पसंख्यक समुदाय ( जैसे मुस्लिम , ईसाई, सिख , बौद्ध , फारसी एवं जैन समुदाय) के लोगों को उनके व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान की जाएगी। जिसके लिए सरकार द्वारा बहुत ही कम ऋण ब्याज रखी गई है। यह ऋण ब्याज दर न्यूनतम 5 परसेंट वार्षिक ब्याज दर पर रखी गई है।

बिहार अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना (Bihar Alpsankhyyak Rojgar Rin Yojana 2022) शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य यह था कि प्रदेश में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। साथ ही इस योजना के माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगे। जिसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न व्यवसाय के लिए अधिकतम 5 लाख तक की लोन प्रदान की जाएगी।समय से ऋण का भुगतान कर देने पर उन्हें 0.5 प्रतिशत का ब्याज दर में छुट दिया जाता है ।तो आइए हम नीचे जानते हैं कि आप किन-किन व्यवसाय के लिए ऋण की राशि ले सकते हैं।

अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अंतर्गत आने वाले समुदाय

  • मुस्लिम
  • सिक
  • क्रिश्चियन
  • बुद्धिस्ट
  • जैन
  • पारसी

Bihar Rojgar Rin Yojana 2022  कौन दुकान को कितना मिलेगा लोन

लघु ऋण  (अधिकतम ₹2 लाख तक )

  • ब्यूटी पार्लर
  • जनरल स्टोर
  • स्टेशनरी दुकान
  • चूड़ी लाठी दुकान
  • फॉर्चून
  • किराना दुकान
  • इलेक्ट्रिक सामग्री की दुकान
  • क्रोकरी की दुकान
  • प्लास्टिक की दुकान
  • ऑटो मोबाइल
  • रिपेयर
  • स्पीयर पार्ट्स की दुकान
  • टेलरिंग एवं एंब्रॉयडरी की दुकान
  • टी स्टॉल
  • पान की दुकान
  • चाय नाश्ता की दुकान
  • बकरे -मुर्गा का मांस की दुकान
  • टायर ट्यूब रिपेयर की दुकान
  • अंडे की दुकान
  • मोमबत्ती अगरबत्ती बनाने वाले
  • मोटर रिवाइंडिंग
  • एप्लिक वर्क
  • जूट बैग का निर्माण
  • मोबाइल लैपटॉप रिपेयर
  • आटा चक्की मसाला
  • पिसाई उद्योग
  • तेल घाणी उद्योग
  • ई-रिक्शा एवं फल सब्जी इस प्रकार का इत्यादि।

वृहत ऋण  ( ₹2 लाख से अधिकतम 5  लाख  तक )

  • मोबाइल दुकान
  • ब्लॉक प्रिंटिंग मशीन
  • चूड़ी लहठी कारखाना
  • शिप उद्योग
  • गेट ग्रिल निर्माण
  • राइस |चूड़ा मिल
  • जनरेटर
  • डेस्कटॉप प्रिंटिंग
  • कंप्यूटर स्पेयर एवं दुकान
  • टेंपो
  • मिनीवैन
  • मालवाहकवैन
  • स्कॉर्पियो
  • सूमो
  • बुलेरो
  • रेडीमेड
  • फर्नीचर शॉप
  • जूता चप्पल दुकान
  • कपड़ा की दुकान
  • अनाज
  • खरीद बिक्री
  • बिल्डिंग मैटेरियल
  • दवा की दुकान
  • मुर्गी पालन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स गुडस की दुकान
  • मिनरल वाटर प्लांट
  • ज्वैलरी की दुकान
  • हार्डवेयर की दुकान
  • पैथोलॉजी
  • कोचिंग
  • इंस्टीट्यूट
  • बैग कारखाना
  • बेकरी
  • फ्लेक्स एवं डिजिटल प्रिंटिंग दुकान
  • मेडिकल
  • डॉक्यूमेंट मनोफैक्चरिंग
  • स्टील फेब्रिकेशन
  • टायर ट्यूब की दुकान एवं इस प्रकार के अन्य इत्यादि।

Bihar Rojgar Rin Yojana 2022 Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • फोटो मोबाइल नंबर

Bihar Rojgar Rin Yojana 2022 के लिए योग्यता

  • लाभार्थी को बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में कार्यरत नहीं होने चाहिए।
  • आवेदक की परिवारिक आय 4 लाख या उससे कम होनी चाहिए।

Bihar Rojgar Rin Yojana 2022 आवेदन कैसे करें

  • अल्पसंख्यक लोन बिहार 2022 सबसे पहले आवेदक को इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.bsmfc.org पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया होम पेज खोल कर आएगा ।
  • जहां आपको click here and download के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का form आ जाएगा
  • जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट कर ले अर्थवा जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय से फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं।
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को अच्छे से भरे और अपने जिले में अपने हाथों से डाक के माध्यम से सहायक निर्देशक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में दिनांक 07/02/2022 से 08/03/2022 शाम 5:00 बजे तक जमा कर सकते हैं।

Bihar Rojgar Rin Yojana 2022 कैसे होगा चयन

  • बिहार अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना 2022 के अंतर्गत सर्वप्रथम आवेदक को पंजीकरण करवाना होगा।
  • इसके बाद चयन समिति द्वारा चयनित उम्मीदवारों को ऋण की राशि की मंजूरी देने से पहले उनका सपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट कमिश्नरी इंचार्ज द्वारा प्राप्त की जाएगी।
  • इसके पश्चात उनको ऋण देने का फैसला किया जाएगा और उनके दस्तावेजों पर कमिश्नरी प्रभारी द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे।
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऋण की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पहुंचाई जाएगी।

Bihar Rojgar Rin Yojana 2022 ऋण कैसे चुकाना होगा

  • ब्याज दर – 3 महीने के मोरटोरियम पीरियड के बाद 5 % साधारण ब्याज दर ऋण की राशी पर लगे जाएगी |
  • EMI – ऋण की राशी का भुगतान 20 बराबर त्रैमासिक किस्तों में किया जायेगा |
  • छुट- इस योजना का तहत यदि लाभार्थी सही समय पर ऋण की राशी का भुगतान कर देना है तो उन्हें ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की छुट प्रदान की जाएगी |
  • पेनल्टी- यदि लाभार्थी इस योजना का ऋण के किस्तों की भुगतान सही समय पर नहीं करता है तो उन्हें पेनल्टी देनी होगी|
  • पोस्ट डेटेड चेक – इस योजना के लाभार्थी को 10 से 20 पोस्ट डेटेड चेक जमा करवाना होगा |

Important Links

Home Page Kosi Study
For Form Download Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here 
Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now