WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Airtel payment Bank CSP: एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें और 25,000 रूपए महीना कमाए |

Join Group

Airtel payment Bank CSP: एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें और 25,000 रूपए महीना कमाए |

Airtel payment Bank CSP: Airtel Payment Bank सभी बैंकों से अलग होता हैं क्योकि यह बैंक कस्टमर को कम रकम में काफी अच्छी सर्विस प्रदान करती हैं | वैसे तो यह एक सिम कार्ड निर्माता कंपनी हैं और यह टेलिकॉम सर्विस भी प्रदान करने वाली हैं लेकिन अब यह पेमेंट बैंक को भी संचालित करती हैं | Airtel Payment Bank ऐसा बैंक हैं जो गरीब वर्गीय परिवार और किसानों को लोन प्रदान करती है क्योकि इस बैंक से लोन कम अमाउंट में भी लिया जा सकता हैं |

एयरटेल एक फिनटेक कम्पनी हैं जो फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रदान करती है। आजकल यह कंपनी ज्यादातर डिजिटल और पेमेंट की तरफ बढावा दे रही हैं | Airtel Payment Bank को आरबीआई के द्वारा बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत भुगतान बैंक स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी 2015 को मिली थी | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से बाद में इसे भागीदार किया गया हैं जैसे Airtel, Paytm, आदित्य बिरला एवं अन्य पेमेंट बैंक, जियो पेमेंट बैंक भी शामिल हैं |

Airtel Payment Bank भी दुसरे बैंक की तरह अपने मोबाइल में रन कर सकते हैं | यह पूरी तरह से वर्चुअल बैंक हैं जो दुसरे पेमेंट बैंक की तरह ही कार्य करती हैं | अगर आप भी एयरटेल पेमेंट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र लेना चाहते हैं या इसे कैसे लें इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े |

New Vacancy

Latest Update: Airtel payment Bank CSP के द्वारा कम अमाउंट पर गरीब वर्गीय परिवार और किसानों को लोन प्रदान करती है | अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़े |

Airtel payment Bank CSP: एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें और 25,000 रूपए महीना कमाए 

Airtel payment Bank CSP

Post Name Airtel payment Bank CSP
post Date 08/12/2022
Post Type Latest Update
Bank Name Airtel payment Bank
CSP Full Form Customer Service Point (CSP) ग्राहक सेवा केंद्र
Who can Apply for its CSP All Indian Applicants can apply
Apply Mode online
Expected Monthly Salary 25,000/- से अधिक
Official Website Click Here

Airtel payment Bank CSP Apply

Airtel payment Bank CSP एक प्रकार का स्थाई स्टाल, काउंटर या बूथ होता हैं जहाँ बैंक से जुड़े सभी कामों को कस्टमर्स आसानी से करवा सकते हैं |यह एक प्रकार का छोटा मनी बैंक होता हैं जिसमे की ग्राहक 500 रूपए से लेकर के 10,000 रूपए तक निकाल सकते हैं और अपने अकाउंट का बैलेंस भी जान सकते हैं | CSP ग्राहक सेवा केंद्र पर बैंक से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं यहाँ आसानी से प्राप्त हो सकती हैं |

Airtel payment Bank CSP में अगर आप अपना खाता खोलना चाहते हैं तो आपको बहुत ही आसान तरीके से खाता खोला जाता हैं और आपको एक ख़ास तरीके का पासबुक भी दिया जाता हैं जो केवल की एक पेज का होता हैं जिसमे आपके सभी जानकारी और खाता संख्या दिया होता हैं | इस पासबुक के माध्यम से आप लेन देन काफी आसानी से कर सकते है।

यहाँ काम करना बहुत आसान होता हैं क्योकि यहाँ किसी प्रकार की कोई भीड़ नहीं होती हैं और आप यहाँ बैंक के द्वारा चलाई गयी नयी योजनाओ का लाभ भी ले सकते हैं | Airtel payment Bank CSP की सबसे अच्छी बात यह हैं कि इसमे बैक द्वारा कोई भी कर्मचारी नियुक्त नही होता है इसे कोई भी व्यक्ती आसानी से खोल सकता है ।

Airtel payment Bank CSP Eligibility

Customer Service Point (CSP) ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए कुछ योग्यता होती हैं, अगर आपके पास यह सभी योगताये हैं तो आप बहुत ही आसानी से Airtel payment Bank CSP ले सकते हैं |

  • ग्राहक सेवा केंद्र खोलने वाले आवेदक का स्थायी निवास भी वहां होना चाहिए जहाँ आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं |
  • ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए आवेदक की उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य हैं |
  • आवेदक कम से कम 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए इसके साथ ही उन्हें कम से कम कंप्यूटर के किसी भी कोर्स का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य हैं ताकि यह पता चल सके की उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान हैं |
  • कियोस्क बैंक या (CSP) Customer service Point लेने के लिए आवेदन कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं लेकिन अगर वह व्यक्ति रिटायर्ड कर्मचारी या सेना से रिटायर्ड किसी सैनिक को ज्यादा महत्व दी जाती हैं वह आसानी से Airtel payment Bank CSP को ले सकता हैं |
  • कियोस्क बैंक लेने के लिए या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए व्यक्ति के पास कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए |

Airtel payment Bank CSP Important documents

अगर आप Airtel payment Bank CSP लेना चाहते हैं तो इसमें आवेदन करने के समय आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स की माग की जायेगी इसलिए आपको इन सभी दस्तावेजों को पहले से ही तैयार रखना हैं | Customer Service Point (CSP) ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए किस किस डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती हैं उसके बारे में नीचे जानकारी दी गयी हैं |

  • Aadhar Card
  • pan card
  • Driving License
  • Passport Size Photo
  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमान पत्र
  • उस दुकान के पते का प्रमाण पत्र जहा आप कियोस्क बैंक खोलना चाहते हैं |

Airtel payment Bank CSP पर क्या सुविधा दी जाती हैं 

ग्राहक सेवा केंद्र के द्वारा बैंक का कोई भी कार्य आप आसानी से करवा सकते हैं |Airtel payment Bank CSP के माध्यम से बैंक से जुड़े सभी कार्य आप करवा सकते हैं वह कार्य कौन कौन सा हैं तथा इससे आपको कैसी सुविधाए मिलती हैं इन सभी की जानकारी नीचे दी गयी हैं जिससे कि आप ग्राहक सेवा केंद्र से यह सारे कार्य करवा सकते हैं |

  • नगद निकासी
  • नगद जमा
  • खाता खोलना
  • मिनी स्टेटमेंट
  • मनी ट्रांसफर
  • अंतराष्ट्रिय मनी ट्रांसफर
  • बैलेंस पुछताछ
  • आधार सक्षम भुगतान प्रणाली
  • प्वाइंट ऑफ सेल पर नगद
  • बिल भुगतान
  • मोबाइल/ डीश रिचार्ज
  • यात्रा बुकिंग( एयर/रेल/होटल)

Airtel payment Bank CSP से Earning कैसे करें 

Airtel payment Bank CSP खोलने से आपको किसी प्रकार का भी कोई सैलरी नहीं दिया जाता हैं बल्कि आपको इस के सम्बंधित बैंक से कमीशन दिया जाता हैं |अगर आप किसी व्यक्ति का बजत खाता खोलते हैं तो आपको बैंक के द्वारा 10 रूपए का कमीशन दिया जाता हैं | यदि आप किसी व्यक्ति के अकाउंट से ट्रांजेक्शन करते है तो आपको 0.05% का कमीशन दिया जाता है | अगर कोई व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र से लोन लेना चाहता हैं तो उसे बैंक की तरफ से 8-10% का कमीशन दिया जाता हैं |

How to Online Apply for Airtel payment Bank CSP

अगर आप भी ग्राहक सेवा केंद्र Airtel payment Bank CSP लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप Customer Service Point (CSP) ग्राहक सेवा केंद्र ले सकते हैं |

  • Airtel payment Bank CSP लेने के लिए आपको अपने डिवाइस में एयरटेल मित्र एप्प को खोलना होगा |
  • इस एप में आपको Be a Agent का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं |
  • उसके बाद आपको अपना Retailer Mobile number डालना हैं |
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप उस OTP को डालकर आगे बढ़ जाना हैं |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको ट्र्म्स & कंडीशन दिया होगा उसे पढ़कर आपको उसे टिक्क करके आगे बढ़ना हैं |
  • उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालकर आगे बढ़ना हैं |
  • उसके बाद आपको बायोमेट्रिक का विक्ल्प मिलेगा उसमे आपको अपना फिंगरप्रिंट एड करना होगा।
  • इस फॉर्म के सफलतापूर्वक होने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा |
  • उस फॉर्म में आपको इंडिविजुवल विकल्प को चुन करके आगे बढ़ना हैं |
  • उसके बाद आपको individual का विकल्प को सेलेक्ट कर अपने दूकान का नाम डालना होगा |
  • इसके बाद आपको Distributor Number डालकर इसे सबमिट करना हैं |
  • इतना करने के बाद आपका आवेदन सफल हुआ, ऐसा Success का मेसेज आएगा |
  • उसके बाद आपको Verify Details and Authenticate पर क्लिक करना हैं |
  • इसके बाद आपको फिर से  Terms and conditions को चेक करना है और बायोमेट्रिक वेरीफाई करना है।
  • उसके बाद आपको  Proceed के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
  • इतना करने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप अपने हिसाब से लॉग इन कर सकते हैं |

Helpline Number of Airtel Payments Bank

अगर आपको Airtel payment Bank CSP लेने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हैं या आपको कुछ समझ नहीं आ रहा हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी परेशानियों का हल निकाल सकते हैं |

Helpline Number:- 8800688006

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे KOSI STUDY  व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉Click Here
  • Telegram Group  – Click Here

Important Links

Home Page Kosi StudyAirtel payment Bank CSP
Join Our Telegram Group Click Here Airtel payment Bank CSP

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Recent Updates

 

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now