Airtel Payment Bank CSP Registration 2023: एयरटेल बैंक से CSP लेकर लाखो कमाए, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया | Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 | Airtel Payment Bank CSP Kaise lein
Airtel Payment Bank CSP Registration 2023: Airtel Payment Bank एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से बैंकिंग से जुड़ी अलग-अलग सभी प्रकार की सुविधा आम लोगों को प्रदान की जाती है | किंतु इसके बावजूद देश में ऐसी बहुत सी जगह है जहां Airtel Payment Bank उपलब्ध नहीं है ऐसे में वहां के लोगों को बैंकिंग से जुडी सुविधा प्राप्त नहीं हो पाती है | इसी को देखते हुए एयरटेल पेमेंट बैंक ने सीएसपी की शुरुआत की है |
इससे वहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जा सकते हैं जिस जगह में एयरटेल पेमेंट बैंक नहीं है वहां के पढ़े लिखे व्यक्ति अपने नजदीकी इलाके में Airtel Payment Bank CSP खोल सकता है और इस बैंक से जुड़ी सुविधा को आसपास के लोगों के लिए उपलब्ध करा सकता है | आप पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा है तो एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी ले सकते हैं इसके लिए आपको Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 में आवेदन करना होगा | इसमें आवेदन करने के बाद आप वहां के लोगों को बैंकिंग से जुड़ी सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं जिससे आपको अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगी |
अगर आप भी एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया गया है कि Airtel Payment Bank CSP Kaise lein इसमें आवेदन कैसे कर सकते हैं ? इसमें आवेदन करने के लिए योग्यता क्या क्या रखी गई है ? इसमें आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन-कौन से हैं ? एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी के लिए आवेदन करने तथा अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं |
New Vacancy
- Bihar Supertet Exam Notification 2023 | बीपीएससी इसी महीने जारी करेगी सुपरटेट परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन, जाने पूरी जानकारी
- SBI ASHA Scholarship 2023: SBI के तरफ से मिलेगा ₹2 लाख रूपये तक स्कॉलरशिप, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- Traffic Chalan New Rules 2023 | आरटीओ द्वारा ट्रैफिक के नए नियम लागू हेलमेट न पहनने पर देने होंगे इतने रुपए चालान
- Axis Bank lifetime Free Credit Card : एक्सिस बैंक से क्रेडिट कार्ड 2 मिनट में कराए Approve, जानें पूरी जानकारी विस्तार से
Airtel Payment Bank CSP Registration 2023: एयरटेल बैंक से CSP लेकर लाखो कमाए, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
Post Name | Airtel Payment Bank CSP Registration 2023 |
Post Date | 09/05/2023 |
Post Type | CSP Registration , Online Apply |
Scheme Name | Airtel Payment Bank CSP |
Education qualification | 10th/12th |
Benefit | Commission Chart Mention in article |
Apply Mode | Online/offline |
Airtel Payment Bank CSP Registration
Airtel Payment Bank CSP कोई भी पढ़ा लिखा आदमी ले सकता है इसके लिए उन्हें आवेदन करना पड़ेगा | इच्छुक एवं योग्य व्यक्ति इसमें आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं | इसमें आवेदन करने के लिए एयरटेल की तरफ से कुछ योग्यता तय की गई है अगर आप इन सभी योजनाओं को पूरा करते हैं तो आपको Airtel Payment Bank CSP प्रदान कर दी कर दिया जाता है | इसके बाद आप सीएसपी लेकर लोगों को बैंकिंग की सुविधा प्रदान करा सकते हैं और इसके माध्यम से आपको अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगी | Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके बारे में नीचे पोस्ट में विस्तार से दी गई है |
Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 सीएसपी खोलने के फायदे
आप भी एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | सीएसपी लेने के बाद आप एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़ी अलग-अलग प्रकार के काम को कर सकते हैं | इसके माध्यम से आप अपने आसपास के लोगों को बैंकिंग से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं इसके लिए आपको कमीशन भी प्रदान किया जाएगा | इससे सीएसपी संचालक की अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है | देश के बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक प्रकार का खुद का काम करने जैसा हो जाएगा और इससे आपको रोजगार भी मिल जाएगा जिसके बाद आपको काम करने के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं होगी |
Airtel Payments Bank CSP Agent AEPS Commission Chart
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के बाद आपको कितना कमीशन प्राप्त होगा उसके बारे में नीचे तालिका में जानकारी दी गई है | इसके लिए आप इस तालिका को पूरा देखें |
Amount Slab (Rs.) | Commission (Rs.) |
100 – 499 | 0.25 |
500 – 999 | 1.50 |
1000 – 1499 | 2.00 |
1500 – 1999 | 3.00 |
2000 – 2499 | 4.00 |
2500 – 2999 | 6.00 |
3000 -10000 | 8.00 |
Airtel Mitra Retailer Account Opening Commission
एयरटेल मित्र की तरफ से रिटेलर अकाउंट खोलने के बाद आपको क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाएगी इसके बारे में नीचे सूची में जानकारी दी गई है जो इस प्रकार है-
- सीएसपी एजेंट को Bharosa Saving Account खोलने के लिए ₹100 का कमीशन प्रदान किया जाएगा |
- ग्राहकों का PAN Validation के बाद 10 रूपये एक्स्ट्रा मिलेगा |
- सीएसपी एजेंट को Regular Saving account खोलने पर ₹20 का कमीशन प्राप्त होगा |
- अकाउंट खुलवाने के बाद दूसरे महीने में डेबिट कार्ड के माध्यम से कोई मिले दिन करता है तो उसे सीएसपी एजेंट को ₹20 का कमीशन प्राप्त होता है |
- अगर कोई एक लाख से कम राशि अपने एयरटेल पेमेंट बैंक के खाते में जमा करता है तो उससे सीएसपी एजेंट को 0.15% कमीशन मिलेगा |
- अगर कोई ग्राहक 100000 से 200000 अपने खाते में जमा करेगा तो उस पर रिटेलर्स को 0.15% कमीशन प्राप्त होगा |
Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 Service List
एयरटेल पेमेंट बैंक के तरफ से सीएसपी लेने के बाद आम लोगों को इस से क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाएगी इसके बारे में नीचे बताया गया है | Airtel Payment Bank CSP लेने के बाद बैंकिंग से जुड़े इन सभी सुविधाओं को आप आम लोगों को प्रदान कर सकते हैं जो इस प्रकार है-
- Saving Account Opening (बचत खाता खोलना)
- Cash Deposit/Cash Withdrawal (पैसे जमा और निकासी)
- Money transfer (पैसे भेजना)
- mobile recharge (मोबाइल रिचार्ज)
- DTH recharge (DTH रिचार्ज)
- Bill payment (बिल भुगतान)
- Vehicle and shop insurance (वाहन और दुकान का इन्सोरेन्स)
- Mini statement service (मिनी स्टेटमेंट सुविधा)
- Airtel sim (एयरटेल सिम)
- Ticket booking (यात्रा के लिए टिकट बुकिंग)
Eligibility For Airtel Payment Bank CSP Apply 2023
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए आवेदन तो कुछ योग्यताओं का पालन करना होगा | अगर आप नीचे दिए गए सभी योग्यताओं का पालन करते हैं तो आप एयरटेल पेमेंट बैंक की तरफ से सीएसपी लेकर लोगों को बैंक की सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं |
- CSP लेने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक के इंटर पास होना आवश्यक है |
- सीएसपी लेने वाले आवेदक की उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
- इसमें आवेदन करने के लिए आवेदकों कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है |
- आप जिस भी जगह सीएसपी खोलना चाहते हैं अभ्यर्थी को उसी जगह का स्थाई निवासी होना चाहिए तभी वह वहां सीएसपी खोल सकते हैं |
- एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए आवेदन के पास सीएसपी खोलने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए |
Airtel Payment Bank CSP Registration 2023 Important documents
अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से सीएसपी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से इसमें आवेदन करना होगा | आवेदन करते समय अभ्यर्थी से कुछ इंपॉर्टेंट दस्तावेज की मांग की जाएगी जो कि Airtel Payment Bank CSP के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अति आवश्यक है आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर (Active)
- ईमेल आईडी
- Airtel Lapu Sim
Note :- Lapu Sim के लिए आप अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर या एयरटेल स्टोर संपर्क कर सकते हैं|
Airtel Payment Bank CSP Registration Required Devices
Airtel Payment Bank CSP Registration खोलने के लिए आपके पास डिवाइस होना अति आवश्यक है इसकी मदद से आप अपने आसपास के लोगों को बैंकिंग से जुड़ी सुविधाएं प्प्रदान करा सकते हैं | सीएसपी खोलने के लिए आपके पास आवश्यक डिवाइस इस प्रकार होनी चाहिए |
- मोबाइल फ़ोन
- फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस
- laptop या कंप्यूटर
- सिम कार्ड
- स्कैनर डिवाइस
- वेब कैमरा
- इंटरनेट कनेक्शन
- प्रिंटर
Airtel Payment Bank CSP Kaise lein
अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक के सीएसपी लेकर कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | आप Airtel Payment Bank CSP Kaise lein इसमें आवेदन कैसे कर सकते हैं इसके लिए नीचे कुछ प्रक्रिया बताई गई है जिसका पालन कर आप इसमें आवेदन कर सकते हैं |
For Online Apply :-
इसमें ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Playstore से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा | डाउनलोड करने के बाद आप इसी एप्लीकेशन के माध्यम से Airtel Payment Bank CSP के लिए आवेदन कर सकते हैं |
For Offline Apply :-
- अगर आप ऑफलाइन के माध्यम से अपना आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जिले के नजदीकी एयरटेल के ऑफिस में जाना होगा |
- वहां जाने के बाद आपको वहां के अधिकारी से सीएसपी लेने के बारे में बात करनी होगी |
- जिसके बाद वह आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में समझा देंगे |
- जिसके बाद आप एयरटेल पेमेंट बैंक से सीएसपी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं |
शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Kosi Study व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
- हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here
- Telegram Group – Click Here
Home Page | Click Here |
For App Download | Click Here |
Official website | Click Here |
IPPB CSP Online Apply | Click Here |
CTET Online Apply 2023 | Click Here |
Bihar Supertet Exam Notification 2023 | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Airtel Payment Bank CSP Registration 2023 पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |
धन्यबाद !!
Airtel Payment Bank CSP Registration 2023 FAQs
Airtel Payment Bank CSP Kaise lein ?
एयरटेल पेमेंट बैंक के सीएसपी लेकर कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | इसमें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताई गयी हैं |
Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 करने के लिए आवेदक की आयु सीमा क्या होनी चाहिए ?
Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए |
Airtel Payment Bank CSP लेने के फायदे क्या हैं ?
सीएसपी लेने के बाद आप एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़ी अलग-अलग प्रकार के काम को कर सकते हैं | इसके माध्यम से आप अपने आसपास के लोगों को बैंकिंग से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं इसके लिए आपको कमीशन भी प्रदान किया जाएगा | इससे सीएसपी संचालक की अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है |