Axis Bank Education Loan 2022: Axis बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें, बहुत कम ब्याज दर पर
Axis Bank Education Loan 2022 : नमस्कार दोस्तों, आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से बात करूँगा “Axis Bank Education Loan 2022“ के बारे में | एक्सिस बैंक विद्यार्थीयों को एजुकेशन लोन मुहैया करा रही है | यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आप भी चाहते हैं की Education Loan लेना तो आपके लिए एक्सिस बैंक (Axis Bank) आपके सपने को साकार कराने के लिए हमेशा तैयार है |
शिक्षा एक सफल भविष्य का वो जरिया है, जहाँ से लोग अपनी पहचान का मोहताज नहीं होते है। जैसा कि महान दिमागों में से एक “नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela)” ने एक बार कहा था कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली/ ताकतवर हथियार है | जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा Axis Bank Education Loan 2022 क्या है? किन किन चीज़ों की आवश्यकता है, लोन कैसे मिलेगा, योग्यता क्या है आदि के बारे में नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
New Vacancy
- Bihar BELTRON Data Entry Bharti 2022: बिहार में 1068 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की होगी बहाली ,नोटिफिकेशन जारी
- ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 | आइटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 287 पदों पर निकली भर्ती, जाने पूरी जानकारी
- Bihar Board Matric Exam Registration 2024 | कक्षा नौवीं के छात्रों का मैट्रिक रजिस्ट्रेशन 2 नवंबर से शुरू, जाने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Latest Updates:- Axis Bank Education Loan 2022 एक्सिस बैंक विद्यार्थीयों को एजुकेशन लोन मुहैया करा रही है । अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।
Axis Bank Education Loan 2022: Axis बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें
लोन का नाम | एक्सिस बैंक (Axis Bank) एजुकेशन लोन ( Axis Bank Education Loan 2022 ) |
ऋणदाता का नाम | एक्सिस बैंक (Axis Bank) |
ऋण राशि | 4 लाख या 4 लाख से अधिक |
ब्याज दर | ऋण राशि के आधार पर अलग अलग (औसतन 11% से 13%) |
लोन अवधि (Loan Tenure) | 15 वर्ष |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
प्रोसेसिंग टाइम | 7 दिन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.axisbank.com |
Axis Bank का संक्षिप्त परिचय
एक्सिस बैंक लिमिटेड, जिसे पहले यूटीआई बैंक (1993–2007) के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। बैंक की स्थापना 3 दिसंबर 1993 को यूटीआई बैंक के रूप में हुई थी, जिसने अहमदाबाद में अपना पंजीकृत कार्यालय और मुंबई में एक कॉर्पोरेट कार्यालय (Office) खोला। पहली शाखा (Branch) का उद्घाटन 2 अप्रैल 1994 को अहमदाबाद में तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने किया था।
आपको बता दें, कि 30 जुलाई 2007 को यूटीआई बैंक (UTI Bank) ने अपना नाम बदलकर एक्सिस बैंक (Axis Bank) कर लिया। बैंक लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, कार्ड सेवाओं, इंटरनेट बैंकिंग, स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) सेवाओं, डिपॉजिटरी, वित्तीय विज्ञापन के साथ-साथ व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों को उधार सेवाएं प्रदान करता है।
Axis Bank Educational Loan : एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन क्या है ?
जैसा कि हम सभी उच्च शिक्षा पाना तो जरुर चाहते हैं, जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, किन्तु इसके लिए हमे अच्छे खासे पैसों की जरुरत होती है और अक्सर ज्यादातर लोगों को पैसा, उच्च शिक्षा के लिए सोचने पर मजबूर कर देती है | ऐसे में आपके पास सिर्फ एक हीं विकल्प होता है स्कॉलरशिप (Scholarship) या एजुकेशन लोन (Education Loan) लेने का ऑप्शन आता है। आप एजुकेशन लोन लेकर आराम से अपनी पढाई आगे जारी कर सकते हैं |
Axis Bank Education Loan 2022 योजनाएं देश भर के छात्रों को उच्च शिक्षा की प्राप्ति में सहायता कर रही हैं। एक्सिस बैंक ऋण योजना भारतीय राष्ट्रीयता (Indian citizen) के छात्रों को दिया जाने वाला एक सावधि ऋण है, जो भारत या विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। वो बहुत हीं आसानी से कुछ जरुरी दस्तावेज और एक्सिस बैंक द्वारा गी गयी निर्देश (Guideline) को फॉलो कर ले सकते हैं |
Axis Bank Education Loan Interest Rate
यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आप भी चाहते हैं की Education Loan लेना तो आपके लिए Axis Bank Education Loan 2022 (Axis Bank) 4 लाख तक और 4 लाख से अधिक के ऋण के लिए विभिन्न ब्याज दरें प्रदान करता है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) द्वारा दी जानें वाली Axis Bank Education Loan Interest Rate की ब्याज दरें नीचे की तालिका से समझ सकते हैं |
ऋण राशि | रेपो रेट | स्प्रेड | ब्याज दर |
4 लाख रूपये तक | 4.00% | 11.20% | 15.20% |
4 लाख और रु. 7.5 लाख रुपये से अधिक के ऋण | 4.00% | 10.70% | 14.70% |
7.5 लाख से अधिक ऋण | 4.00% | 9.70% | 13.70% |
Axis Bank Student Loan : Eligibility
यदि आप भी Axis Bank Education Loan 2022 लेना चाहते हैं तो एक्सिस बैंक (Axis Bank) के द्वारा दी जानें वाली Axis Bank Education Loan 2022 के लिए कुछ पात्रता का होना अनिवार्य है | जैसा कि नीचे देख सखते हैं _
- आवेदक भारतीय नागरिक या एनआरआई हो सकता है, लेकिन सह-आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- संबंधित अधिकारियों से अनुमोदित पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पत्र।
- हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% हासिल किया हो।
- सह-आवेदक का सिबिल स्कोर>600 . होना चाहिए
- विश्वविद्यालय या कॉलेज बैंक की शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणीबद्ध सूची में होना चाहिए।
- सह-आवेदक का वेतन अधिस्थगन अवधि के दौरान साधारण ब्याज का भुगतान करने के लिए पर्याप्त होना चाहिए।
- सह-आवेदक के पास या तो 3 साल का ITR या 2 साल का फॉर्म-16 होना चाहिए।
Axis Bank Student Loan : Important Documents
एक्सिस बैंक (Axis Bank) द्वारा दी जानें वाली Axis Bank Education Loan 2022 के लिए अवश्यक दस्तावेज कौन कौन सा है | नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है | जैसे _
अगर वेतनभोगी
- पहचान का प्रमाण: वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / पैन कार्ड / आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण: बिजली बिल / नवीनतम टेलीफोन बिल / बैंक खाता विवरण / मौजूदा हाउस लीज एग्रीमेंट
- आय का प्रमाण: सभी कटौतियों को दर्शाने वाली नवीनतम वेतन पर्ची या हाल ही के वेतन प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म 16
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट/पासबुक
- सुरक्षित प्रवेश का प्रमाण: प्रवेश पत्र या सशर्त प्रवेश पत्र
- प्रासंगिक मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- आवेदक के लिए अनिवार्य पासपोर्ट (विदेश में अध्ययन के मामले में)
- संपार्श्विक/संपत्ति दस्तावेजों के कानूनी दस्तावेज (सुरक्षित ऋण के मामले में)
अन्य
- पहचान का प्रमाण: वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / पैन कार्ड / आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण: बिजली बिल / नवीनतम टेलीफोन बिल / बैंक खाता विवरण / पंजीकृत और वैध हाउस लीज एग्रीमेंट
- आय का प्रमाण: पिछले 2 वर्षों का आयकर (आईटी) रिटर्न और चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित पिछले 2 वर्षों की आय की गणना
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट/पासबुक
- सुरक्षित प्रवेश का प्रमाण: प्रवेश पत्र या Conditional Admission Letter
- Relevant marksheets और पासिंग सर्टिफिकेट
How To Apply Axis Bank Education Loan
यदि आप भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) के द्वारा दी जानें वाली एजुकेशन लोन (Education Loan) के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों हीं माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | चलिए आगे दोनों माध्यम को एक एक कर के देखते है |
Axis Bank Educational Loan ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
यदि आप भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) के द्वारा दी जानें वाली Axis Bank Education Loan 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो कर बहुत हीं आसानी से कर सकते हैं | सबसे पहले आपको
- अपने नजदीकी Axis Bank की शाखा में जाना होगा |
- बैंक में जाकर के आपको बैंक के कर्मचारी को यह बताना होगा की आप Education Loan के लिए Apply करना चाहते है |
- बैंक कर्मचारी आपको Education Loan से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
- उसके बाद आपके दस्तावेज वेरीफाई करेगा | Documents वेरीफाई करने के बाद आपको यह जानकारी देगा की आप कितने लोन अमाउंट तक पात्र है |
- अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है और आपके account में लोन की धनराशि ट्रान्सफर कर दी जाती है |
Axis Bank Educational Loan ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
यदि आप भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) के द्वारा दी जानें वाली एजुकेशन लोन (Education Loan) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो कर बहुत हीं आसानी से कर सकते हैं | आवेदक को सबसे पहले_
- Axis Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक निचे दिया हुआ है
- वेबसाइट के होम पेज पर Explore Products के आप्शन में Loans के आप्शन में Education Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने Education Loan से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी |
- आपके सामने एक्सिस बैंक के सभी Education Loan के प्रकार आ जायेंगे आप जिस लोन के लिए Apply करना चाहते हैं, उस लोन के Apply Online के आप्शन पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लोन के लिए आवेदन फॉर्म आ जायेगा |
- इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है और submit पर क्लिक करना है |
- आपके द्वारा फॉर्म submit करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और कुछ जरूरी दस्तावेज की मांग करेगा |
- अगर आप लोन के लिए पात्र पाए जाते है तो आपके लोन को प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा |
- और सबकुछ सही पाए जानें पर आपके खाते में सीधा एजुकेशन लोन राशि भेज दी जाएगी |
शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
- हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here
- Telegram Group – Click Here
Important Links
Home Page | Kosi Study |
Bihar Data Entry Operator | Click Here |
Bharti घर बैठे Online कमाए- 10,000-35,000/- | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
New Vacancy
- Bihar DElEd Result 2024 Direct Link @secondary.biharboardonline.com | Bihar DElEd Entrance Exam Result 2024 Scorecard Download
- Bihar DElEd Admit Card 2024 , Exam Date, Exam Pattern | Bihar DElEd Entrance Exam Date 2024 Amit Card जल्द करें डाउनलोड
- Bihar DElEd Online Form 2024-26 Apply Entrance Exam Admit Card, Syllabus
- Bihar Deled Face to face Result 2024 Link Active | डीएलएड के प्रशिक्षण सत्र 2023 25 (प्रथम वर्ष) और 2022-24 (द्वितीय वर्ष) का रिजल्ट जारी, जल्द चेक करे अपना रिजल्ट
- Bihar Deled 1st Merit List 2024 Private College Released Download PDF Now | बिहार डीएलएड प्राइवेट कॉलेज पहली मेरिट लिस्ट जारी, एडमिशन प्रक्रिया शुरू
- BPSC 70th Notification | पहली बार बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा में 1964 पदों पर होगी बहाली, जल्द देखें लेटेस्ट अपडेट
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!