Bihar 4 Year Integrated b.ed Courseबिहार 4 वर्षीय बीएड कोर्स को मिली मान्यता, अब सभी विश्वविद्यालय में लागु होगा Bihar 4 Year Integrated b.ed Course
हाल ही में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद NCTE के मंजूरी के बाद बिहार में नयी शिक्षा निति 2023 को लागु किया गया है .नयी शिक्षा निति 2023 के तहत बिहार में अब दो वर्षीय बीएड को समाप्त कर Bihar 4 Year Integrated b.ed Course सभी विश्वविद्यालयों में लागु किया जायेगा . बिहार में Bihar 4 Year b.ed Course लागु होने से सिर्फ चार वर्षों में ही बीए, बीकॉम अथवा बीएससी के साथ ही बीएड की डिग्री भी मिल जाएगी। और Integrated डिग्री वाले अभ्यर्थी, शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जायेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के सरकारी कॉलेजों में चार वर्षीय बीएड की शुरुआत शिक्षा विभाग की समिति की विचार से किया जायेगा। प्रदेश में Bihar 4 Year b.ed Course लागु करने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE ) के आदेश पर शिक्षा विभाग के तरफ से एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
बिहार के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी महा विद्यालयों में चार वर्षीय बीएड को लागु करने के बाद दो वर्षीया बीएड कोर्स की मान्यता अब रद्द की जाएगी . इस Bihar 4 Year b.ed Course को प्राथमिक , माध्यमिक ,और उच्च माध्यमिक स्तर पर बांटा जायेगा , जिसके अनुसार इंटर के बाद इस कोर्स में नामांकन लेने वाले उम्मीदवार के लिए स्तर विकल्प रखा जायेगा। स्तर विकल्प के अंतर्गत अगर कोई अभ्यर्थी केवल एक वर्ष का कोर्स करेंगे तो वो केवल नर्सरी के शिक्षक बनेंगे। इसके अतिरिक्त Bihar 4 Year b.ed Course के सम्बन्ध में निचे पूरी जानकारी को जरूर पढ़ें।
NEW UPDATE
- Bihar Shiksha Sevak Bahali 2023 , 2578 पदों पर बिहार शिक्षा सेवक भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुरू, जाने योग्यता
- Sahara India Refund Form 2023: सहारा इंडिया का नया रिफंड पोर्टल’ लॉन्च, लोगों का फंसा पैसा अब वापस मिलेगा, ऐसे करना होगा आवेदन
- NIACL AO Recruitment 2023: NALCO में एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जल्द करे आवेदन
बिहार 4 वर्षीय बीएड कोर्स को मिली मान्यता, अब सभी विश्वविद्यालय में लागु होगा Bihar 4 Year Integrated b.ed Course
Post Name | Bihar 4 Year Integrated b.ed Course |
Department name | बिहार शिक्षा विभाग |
Post date | 29/07/2023 |
Post Type | Integrated b.ed Course |
Bharti Post Name | बिहार 4 वर्षीय बीएड कोर्स को मिली मान्यता |
Official Website | Click Here |
बिहार चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम , उन अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो भविष्य में बिहार स्कूल में शिक्षक बनाना चाहते है. क्योंकि इससे पहले जो अभ्यर्थी बीएड करके माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर शिक्षक बनना चाहते थे उनको पहले तीन वर्षों का स्नातक करना पड़ता था , जो की कभी कभी स्नातक की डिग्री 4 वर्षों के बाद भी नहीं मिलता था लेकिन अब राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE ) के तहत बिहार नई शिक्षा नीति 2023 को लागु कर सभी पुराने विधि व्यवस्था में संसोधन कर दिया गया है।
बिहार चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम क्या है और क्या-क्या होगा बदलाव
बिहार में गिरती हुयी शिक्षा व्यवस्था और सेशन में सुधार के साथ साथ शिक्षा स्तर को नयी ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रदेश में बिहार चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम को लागु किया जा रहा है , यह चार वर्षीया बीएड सेशन लागु होने से विद्यार्थियों शिक्षा व्यवस्था में चल रहे अनेक प्रकार से असुविधाओं से लाभ मिलेगा इस नयी व्यवस्था को बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. कामेश्वर झा लागु करेंगे।
बिहार चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम लागु होने से मात्रा चार वर्ष में ही बीएड + स्नातक का मान्यता प्राप्त डिग्री मिल जायेगा . जैसा की आप सभी जनते की इस समय किसी भी विश्वा विद्यालय में स्नातक का सेशन सही समय से नहीं चल रहा है जिसके कारण छात्रों का सेशन काफी पीछे रहा है , वो चाह कर भी सही समय से अपने कोर्स को समाप्त नहीं कर सकते है , कभी कभी तीन वर्षों की डिग्री चार से पांच साल में मिलते है और उसके बाद अभ्यर्थी बीएड के लिए तीन साल मेहनत करते है , लेकिन अब सभी पुराने नियम को समाप्त कर दिया गया है , अब मात्रा इंटर पास करने के बाद न्यूनतम 50 % अंकों क्वे साथ बिहार चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम के लिए बिहार चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम के लिए फॉर्म भर सकेंगे।
ऐसे चलेगा Bihar 4 Year Integrated b.ed Course
बिहार चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम में नामांकन के लिए इंटर पास छात्र – छात्राएं को प्रवेश परीक्षा देना होगा , प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालय से 50 % अंकों के साथ इंटर पास होना अनिवार्य होगा।
उसके बाद अपने स्नातक के विषयों के रूचि अनुसार स्नातक विशेष विषयों से साथ बिहार चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम कोर्स में प्रवेश परीक्षा के मार्क्स अनुसार नामांकन ले सकेंगे।
दो वर्ष में डीएलएड की डिग्री?
वहीं, दो वर्ष की पढ़ाई पूरी करने वालों को डी.एलएड की डिग्री मिलेगी। शिक्षा विभाग के अधीन अधीन 66 सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान हैं। इनमें छह बीएड कॉलेज, 27 प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय और 33 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हैं।
69 हजार होगा सालाना फीस
Bihar 4 Year Integrated b.ed Course चलाने को हरी झंडी दे दी है एवं प्रति विद्यार्थी 69 हजार रुपए सालाना इसकी फीस रखी गई है। इस तरह 4 साल की कुल फीस 2.76 लाख होगी
Home Page | kosi study |
Bihar Shiksha Sevak Bahali 2023 | Click Here |
Sahara India Refund Form 2023 | Click Here |
NIACL AO Recruitment 2023 | Click Here |
Skill India Portal Online Registration 2023 | Click Here |
Bihar ITI 1st Round Seat Allotment 2023 | Click Here |