WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 | सातवें चरण शिक्षक बहाली नई नियमावली एवं भर्ती हेतु नई अपडेट जारी

Join Group

Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 | सातवें चरण शिक्षक बहाली नई नियमावली एवं भर्ती हेतु नई अपडेट जारी | 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 | 7th Phase Teacher New Niyamawali Latest Update

Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 Notification- बिहार सातवें चरण शिक्षक बहाली को लेकर आए दिन अखबारों में और ट्विटर पर नई अपडेट जारी होती रहती है। यह अपडेट कभी शिक्षा विभाग द्वारा या कभी शिक्षा मंत्री द्वारा दी जाती है। पिछले कुछ सालों से 7th Phase Teacher Bahali 2023 रुकी हुई है। सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए बनाए गए नई नियमावली पर शिक्षा मंत्री ने अपने हस्ताक्षर कर एवं अन्य विभाग से भी मंजूरी ले ली है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल ने राज्य में शिक्षक नियुक्ति के लिए नयी नियमावली पर आखिरकार मुहर लगा दी है। इसके साथ ही प्रदेश में तकरीबन सवा दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सरकार शिक्षक नियुक्ति के लिए एक आयोग बनाएगी। नयी नियमावली में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई है।

सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में हुई। नीतीश कैबिनेट की बैठक में 7वें चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए नयी नियमावली पर मुहर लगा दी गयी है। पिछले तीन महीने से शिक्षक नियुक्ति की नियमावली का मामला अटका पड़ा था। सरकार ने इस नयी नियमावली में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय किया गया है। सरकार शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोग बनायेगी जो शिक्षकों की नियुक्ति करेगा।

बिहार कैबिनेट ने बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई और सेवा शर्त नियमावली 2023 को मंजूरी दे दी है। इस नियमावली में शिक्षक नियोजन का अधिकार पंचायतों व नगर निकायों से वापस ले लिया गया है। पूरी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी, त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से केंद्रीयकृत एवं निष्पक्ष आयोग से कराने की रूपरेखा तैयार की गयी है।

वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 मंजूरी को लेकर लगभग कार्य संपूर्ण हो चुके हैं।  विभागों से नई नियमावली पर मोहर एवं कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है। अब जल्द ही 7th Phase Teacher Bahali  2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

तो आइए आज के इस पोस्ट में हम Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे ताकि हमें सातवें चरण भर्ती हेतु 7th Phase Teacher Bahali New Niyamawali Latest Update से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 | सातवें चरण शिक्षक बहाली नई नियमावली एवं भर्ती हेतु नई अपडेट जारी

Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023

Organization Bihar School Education Board – BSEB
Article Name Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023
No of vacancy 3 lakhs posts
Vacancy name Bihar Teacher
Category Teacher Vacancy 2022
Application start date:  2023
Application last date:  Within 30 days  
Qualification type 10th 12th pass govt jobs / graduate govt jobs
Official website Bssc.bihar.gov.in

7th Phase Teacher New Niyamawali Latest Update | लाखों पदों पर होगी नियुक्ति

बिहार कैबिनेट की आज हुई बैठक में 7वें चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए नयी नियमावली को मंजूरी प्रदान कर दी गयी. बिहार में इस नियमावली के पास होने के बाद अब करीब 3 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए अब जल्द ही विज्ञापन जारी होगा. बताया जाता है कि नयी नियमावली में कई बदलाव किये गये हैं. अब सभी विषयों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही अब सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियोजन ईकाई को खत्म कर दिया है. अब शिक्षकों की नियुक्ति आयोग के माध्यम से होगी. इसके लिए जल्द ही आयोग का गठन किया जायेगा. अब जिला या प्रखंड स्तर पर नियोजन ईकाई का प्रावधान नहीं रहा. नयी नियमावली में तीन परीक्षाओं का प्रावधान किया गया है. तीनों परीक्षा पास करने के बाद शिक्षक पूर्ण रूप से राजपत्रितर्ग्मचारी के कैडर में आ जायेंगे. इस प्रावधान से नियोजित शिक्षकों के सरकारी शिक्षक बनाने की पुरानी मांग भी पूरी हो गयी है.

7th Phase Teacher Bahali New Niyamawali Latest Update पर शिक्षा मंत्री का बयान- शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 को विधि और वित्त विभाग से स्वीकृति लेने की प्रक्रिया हो गई है । शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्र शेखर ने बताया कि नए सत्र में शिक्षकों की भर्ती कर ली जाएगी। बजट सत्र के दौरान शिक्षक नियुक्ति नियमावली कैबिनेट से मंजूरी करा लिया जाएगा।

7th Phase Teacher New Niyamawali 2023

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि 2023 में शिक्षा विभाग में (7th Phase Bahali 2023) तीन लाख से ज्यादा नौकरियां दी जाएगी। महा गठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है उस पर कायम है और उसे पूरा करके जरूर दिखाएगा। Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 नई नियमावली में वेबसाइट पर शिक्षकों की सेवा इतिहास दर्ज करने की व्यवस्था की जाएगी।

7th Phase Teacher New Niyamawali 2023

साथ ही इस बार विभाग द्वारा कुल 3 लाख पदों पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी जिसके लिए 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 इस प्रकार से तैयार कर ली गई है।

Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali

पुरानी नियमावली v/s नई नियमावली 

  • पहले की नियमावली में पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर अलग-अलग नियुक्ति पदाधिकारी थे अब Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 नई नियमावली में जिला स्तर पर एक ही स्थान निकाय नियुक्ति पद अधिकारी पर विचार चल रहा है।
  • पहले दूसरे राज्य के अभ्यर्थी बिहार मे शिक्षक बन सकते थे। अब दूसरे राज्य के अभ्यर्थी बिहार मे शिक्षक नहीं बन सकते हैं।
  • शिक्षकों का नियोजन इकाई के अंतर्गत भी होता था अब प्रस्तावित नियमावली में ही जिला स्तरीय संबंध होगा।
  • प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति का कोई भी प्रावधान नहीं था अब विशेष शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति का प्रावधान।
  • नियोजन इकाई के  अध्यक्ष  ही थे नियोजक समिति के अध्यक्ष थे। अब जिला स्तरीय राजपत्रित पदाधिकारी बनेंगे समिति के अध्यक्ष।
  • नई नियमावली में  सातवें चरण से प्रभावी होगा, मेरिट लिस्ट सॉफ्टवेयर द्वारा बना कर नियोजन इकाई को दिया जायेगा।
  • नई नियमावली में  अब उम्मीदवारों को जगह-जगह जाकर आवेदन करने की जरूरत नहीं होगा।
  • नई नियमावली में  अगर किसी केटेगरी मे महिला अभ्यर्थी नही मिलती है तो उसी केटेगरी के पुरुष से भरा जायेगा।
  • नई नियमावली में  जिन शिक्षकों की सेवा अवधि 10 वर्ष , 20, 30 वर्ष हो जाएगी उन्हे क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वित्तीय उनियन दिया जायेगा बशर्ते उन्हे पात्रता या दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
  • नई नियमावली में  इसके अंतर्गत पहले से नियुक्त same Grade के शिक्षक same grade या उच्च ग्रेड मे आवेदन कर सकेंगे और उन्हे वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा।
  • Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 जिला प्रशासन देगी नियुक्ति पत्र।

नए बदलाव को सहमति मिलने पर बहाली प्रक्रिया इस प्रकार होगी

कक्षा 1 से 5

मैट्रिक-इंटर और प्रशिक्षण के प्राप्त अंकों के योग को 3 से भाग देने पर जो मेधा अंक आएगा। इसे 40% से निकाला जाएगा। बीटेड या सीटेट के अंकों का 60% निकाल फाइनल सूची बनेगी।

कक्षा 6 से 8

स्नातक और प्रशिक्षण के कुल प्राप्त अंको को 2 से भाग देकर जो अंक आएगा। इसे 40% के हिसाब से निकाला जाएगा, फिर टीईटी या सीटेट के अंकों का 60% अंक निकाल जोड़कर मेधा सूची बनेगी।

कक्षा 9 व 10

स्नातक व प्रशिक्षण के कुल प्राप्त अंकों को 2 से भाग देने के बाद कुल अंकों को 40% के हिसाब से निकाला जाएगा, इसके बाद STET के अंकों को जोड़कर फाइनल मेघा सूची बनेगी।

कक्षा 11 व 12

पीजी और प्रशिक्षण के प्राप्त अंकों को 2 से भाग देने के बाद के अंकों का 40% निकाल निकलेगा निकाला जाएगा फिर एसटीटी के अंकों को 60% के हिसाब से निकाल जोड़ा जाएगा।

सातवें चरण शिक्षक बहाली हेतु रिक्तियों की संख्या

बिहार में इस बार Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 में करीब सवा 3 लाख शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्तियां सभी वर्ग के शिक्षकों के लिए होगी जिसके लिए पहले से ही रिक्तियों की जानकारी जारी की जा चुकी है जो इस प्रकार है:-

विद्यालय का नाम रिक्त पदों की कुल संख्या
माध्यमिक स्कूल 44,193 पदों पर भर्ती की जायेगी
उच्च माध्यमिक स्कूल 89,734 पदों पर भर्ती की जायेगी
प्राथमिक स्कूल 60,000 पदों पर भर्ती की जायेगी
शारीरिक शिक्षा एंव स्वास्थ्य अनुदेशक  6,000 पदों पर भर्ती की जायेगी
कम्प्यूटर, लेबोरैट्री सहायक एंव अन्य  5,000 पदों पर भर्ती की जायेगी

7th Phase Teacher Bharti 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

(7th Phase Teacher Bharti 2023) बिहार सातवें चरण शिक्षक बहाली नियुक्ति प्रक्रिया से पंचायती राज संस्था को पूरी तरह अलग कर दिया गया है। केंद्रीय कृत सिस्टम के तहत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लेने की व्यवस्था की जा रही है। आवेदकों को केवल एक आवेदन देना होगा। उनकी उम्मीदवारी उनके दिए गए विकल्पों के अनुसार सभी जगह होगी। प्रस्तावित नियमावली में एक ही जिला स्तरीय संवेग होगा। नई नियमावली में सेवा निरंतर एवं वेतन संरक्षण का स्पष्ट प्रावधान किया जा रहा है अब जिला स्तरीय नियोजन इकाइयों का अध्यक्ष राजपत्रित पदाधिकारी को समिति का अध्यक्ष बनाने पर विचार चल रहा है।

शिक्षक नियुक्ति के लिए मेधा अंक की गणना शिक्षा विभाग और नियुक्ति करने वाली एजेंसी मिलकर तय करेंगे इसके बाद के लिए छोड़ दिया गया है। दरअसल, (Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023) सातवें चरण शिक्षकों के चयन की अनुशंसा करने के लिए अभी स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है इसके लिए विभाग आयोग गठित कर सकता है। साथ ही वह यह नियुक्तियां बिहार लोक सेवा आयोग, राज्य कर्मचारी चयन आयोग और अन्य एजेंसी से कराई जा सकती है।

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Kosi Study व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here
  • Telegram Group – Click Here

Important Links

Home Page Kosi Study
7th Phase Teacher Bharti 2023 Apply Online Click Here  kosi study
Niyamawali 2022 Click Herekosi study
Notice Paper Cutting Click Herekosi study
Bihar Primary STET Exam 2023 Click Here India Post Office GDS Recruitment 2023
4 Years B.EL. ED Course in Bihar  Click Here India Post Office GDS Recruitment 2023
Bihar Deled Dummy Registration Card 2023 Click Here India Post Office GDS Recruitment 2023
Join Telegram Group Click Here 

New Vacancy

Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023: FAQs

 

7th Phase Teacher Bahali 2023 Kab Shuru Hoge?

7th Phase Teacher Bahali 2023 होली के बाद शुरू होने की संभावना है।

Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 Kab Lagu hoge?

Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 अगले महा कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद हो सकती है लागू।

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now