WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 : बीएड की पढ़ाई के लिए मिलेगा 2.90 लाख का लोन, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Join Group

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 : बीएड की पढ़ाई के लिए मिलेगा 2.90 लाख का लोन, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023– बिहार सरकार की तरफ से, बिहार के ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर शिक्षक बनने की चाहत से B.Ed की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण, B.Ed कोर्स का फीस भरने में असमर्थ महसूस करते हैं, तो इन सभी छात्र एवं छात्राएं को सरकार के तरफ से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ( BSCC) योजना के तहत Bihar B.Ed Course Loan दिया जा रहा है. आप अगर इन्हीं छात्र एवं छात्राओं की सूची में आते हैं तो आप सभी के लिए यह बहुत ही अच्छी अवसर है की सरकार की तरफ से Bihar B.Ed Course Loan Scheme आप सभी को B.Ed कोर्स की फीस भरने से लेकर ट्यूशन, हॉस्टल फीस ,किताब-कॉपी और खाने-पीने तक की पूर्ति के लिए एक अहम कदम उठाई गई है.

अगर आप भी बिहार के छात्र एवं छात्राएं हैं और अपने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लिए हैं और आगे शिक्षक बनने की चाहत से बिहार से B.Ed करना चाहते हैं और आपका आर्थिक स्थिति सही नहीं है तो आप Bihar B.Ed Course Loan Yojana के तहत आवेदन कर सकते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को Bihar B.Ed Course Loan Scheme से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं । जो भी सवाल आपके मन में आ रहे हैं आपकी सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में अंत तक दिया गया है जैसे बिहार B.Ed कोर्स लोन के लिए कैसे आवेदन करें? कागजात में क्या सब लगेगा? कहां से और कैसे अप्लाई करें पूरी जानकारी को अंत तक ध्यान से देख ले। 

New Update 

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 : बीएड की पढ़ाई के लिए मिलेगा 1.90 लाख का लोन, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023

Article Name Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023
Post Type  सरकारी योजना
Scheme Name बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC)
Departments शिक्षा विभाग,योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग – MNSSBY
Benefit Education Loan
Loan Amount 2.90 Lakh 
Apply Mode Online
Official Website https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 क्या है?

बिहार राज्य के ऐसे छात्र एवं छात्राएं जो बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा को पास करके किसी भी सरकारी और गैर सरकारी बीएड संस्थानों में अपना पहले या दूसरे वर्ष में नामांकन ले लिए हैं या फिर नामांकन लेने के लिए सोच रहे हैं लेकिन आपका आर्थिक स्थिति इतनी भी अच्छी नहीं है कि आप B.ed के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों का फीस भर सके। तो इस प्रकार के सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए बिहार सरकार की तरफ से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के  के अंतर्गत Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 के तहत 2.90 लाख रुपये का लोन अपनी कोर्स को पूरी करने के लिए दी जा रही है । 

क्या-क्या मिलेगा लाभ 

  1. बिहार सरकार की तरफ से निकाली गई बिहार B.Ed कोर्स लोन योजना से खास करके ऐसे वर्ग के छात्र छात्राओं को अधिक फायदा होगा जिनका आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है और वह अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार करने में असमर्थ है। 
  2. इस योजना के तहत कॉलेज कोर्स फीस, हॉस्टल फीस, मकान किराया, पोशाक राशि एवं कपड़ा से लेकर खाना तक की राशि सरकार की तरफ से दी जा रही है। 
  3. यह Bihar B.Ed Course Loan Scheme की अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राओं से सरकार की तरफ से कोर्स के पढ़ाई पूरी होने के बाद या फिर नौकरी में चयन होने के बाद सैलरी से पैसा काटी जाएगी। 

बिहार B.Ed कोर्स लोन योजना के लिए पात्रता

  • स्नातक पास होना चाहिए
  • उम्र सीमा 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए
  • बिहार का स्थाई निवासी हो। 
  • छात्र एवं छात्राएं राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त बीएड संस्थान में नामांकन ले लिया हो या नामांकन के लिए चुना गया हो। 
  • B.Ed के किसी भी सत्र में अपीयरिंग हो प्रथम व द्वितीय हो सकता है । 
  • अगर कोई छात्र एवं छात्राएं अपना पढ़ाई बीच में ही छोड़ देता है तो सरकार की तरफ से उसे रन देना बंद कर दिया जाएगा। 

Bihar B.Ed Course Loan Scheme

Bachelor in Yoga (Entry Level+2 Pass)   B.A./B.Sc.-B.Ed. (Integrated Courses)

वैसे तो बिहार सरकार की तरफ से अलग-अलग पुरुषों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्र एवं छात्राएं को तहत ग्रेजुएशन, बीए, बीएससी, बीएड के आलावा अलग-अलग कोर्सों के लिए चार लाख तक की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण प्रदान की जा रही है जिसमें पहले से ही 41 अलग-अलग पुरुषों को शामिल किया गया है लेकिन अब एक नए Bihar B.Ed Course Loan Scheme को शामिल किया गया है। 

S l. No. Course Name S l. No. Course Name
1 B.A./ B.Sc./ B. Com. (All subject) 22 Bachelor of Unani Medicine & Surgery (B.U.M.S)
2 M.A./M.Sc./M.Com (All subject) 23 Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (B.H.M.S.)
3 Aalim 24 Bachelor of Dental Surgery (B.D.S.)
4 Shashtri 25 General Nursing Midwifery (G.N.M)
5 B.C.A. 26 Bachelor of Physiotherapy
6 M.C.A. 27 Bachelor of Occupational Therapy
7 B.Sc. (Information Technology/Computer Application/Computer Science) 28 Diploma in Food, Nutrition/ Dietetics
8 B.Sc. (Agriculture) 29 Bachelor of Mass Communication/Mass Media/Journalism
9 B.Sc. (Library Science) 30 B.Sc. in Fashion Technology/Designing/Apparel Designing/Footwear Designing
10 Bachelor of Hotel Management & Catering Technology (B.H.M.C.T.) 31 Bachelor of Architecture
11 B.Tech/B.E. for laterally admitted candidates having degree of three years diploma courses approved by the State Technical Education Council 32 Bachelor of Physical Education (B. P. Ed.)
12 Hotel Management and Catering Technology 33 M.Sc/M.Tech Integrated course (जिसमे नामांकन की योग्यता +2 समकक्ष है)
13 Hospital and Hotel Management 34 Diploma in Food Processing/ Food Production
14 Diploma in Hotel Management (Three Year) (I.H.M. Course) 35 Diploma in Food & Beverage Services
15 Bachelor in Yoga (Entry Level+2 Pass) 36 B.A./B.Sc.-B.Ed. (Integrated Courses)
16 B.Tech/B.E./B.Sc. (Engineering-all branches) 37 Bachelor of Business Administration (B.B.A.)
17 M.B.B.S. 38 Master of Business Administration (M.B.A.)
18 B.Sc. (Nursing) 39 Bachelor of Fine Arts (B.F.A.)
19 Bachelor of Pharmacy 40 BL/LLB (5 Year integrated Course)
20 Bachelor of Veterinary Medicine and Surgery (B.V.M.S.) 41 Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot Training, Shipping
21 Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery (B.A.M.S) 42 Polytechnic

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 10वीं ,12वीं और स्नातक की मार्कशीट
  • पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीएड संस्थान का प्रवेश प्रमाण पत्र 
  • आवेदक की बैंक पासबुक (जिसमें स्पष्ट रूप से खाता संख्या, बैंक का नाम, IFSC कोड का उल्लेख होना चाहिए)
  • संस्थान से प्राप्त पाठ्यक्रम शुल्क का विवरण 
  • आवेदक, सह-आवेदक और माता/पिता/पति/अभिभावक के दो पासपोर्ट आकार के फोटो
  • माता-पिता के बैंक खाते का 6 माह का विवरण
  • मोबाइल नंबर ईमेल आईडी

Bihar B.Ed Course Loan Scheme पूरा प्रक्रिया क्या है 

अगर आप Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 के तहत सरकारी लोन लेना चाहते हैं । और आप जाना चाहते हैं कि बिहार B.Ed कोर्स लोन योजना का पूरा प्रक्रिया क्या है तो आप सभी को बिल्कुल छोटी सी शब्दों में हम बताने का प्रयास करते हैं – 

  1. सबसे पहले आपको अपने कॉलेज में जाकर एक फीस स्ट्रक्चर बनवा लेना होगा ध्यान रहें फीस स्ट्रक्चर पर आपके प्रधानाध्यापक का साइन और मोहर होना बहुत ही जरूरी है। 

फीस स्ट्रक्चर

  1. आपकी आधार कार्ड और मार्क्स शीट पर उम्र ज्यादा या कम होने से किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता है बस आपका सर्टिफिकेट का उम्र 10वीं से लेकर के यहाँ तक सही होना चाहिए। 
  2. अगर आप इन सभी प्रक्रिया संपन्न कर लेते हैं तो आपको एक दिन अपने जिला निबंधन कार्यालय जिसे हम लोग बीआरसीसी कहते हैं वहां पर अपनी माता या पिता के साथ जाना होगा ध्यान दें आप के माता या पिता का आधार कार्ड वोटर आईडी होना जरूरी है। 
  3. उसके बाद आपका डीआरसीसी में वेरिफिकेशन होगा। सभी कागजात के वेरिफिकेशन के साथ आपका आवेदन स्वीकार कर आपको एक रसीद देने के साथ दसवें या 15 दिन के बाद जिला निबंधन कार्यालय आने को कहा जाएगा। 
  4. जिला निबंधन कार्यालय जाते समय आपने पहले दिन माता-पिता जिन गार्जियन को साथ ले गए थे उन्हें एक बार फिर से आपको निबंधन कार्यालय ले जाना होगा, जहां पर आपका एग्रीमेंट बनेगा । एग्रीमेंट बनने के बाद आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा। 

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 के लिए ऐसे होता है आवेदन 

Bihar B.Ed Course Loan आप 2 तरीके से अप्लाई कर सकते हैं (1) पहला ऑनलाइन (2) ऑफलाइन

आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प ऑफलाइन ही है तो चलिए किस प्रकार से आप Bihar B.Ed Course Loan Scheme के लिए ऑफलाइन आवेदन कर करेंगे। 

  • इसके लिए आपको अपने जिला में जिला निबंधन कार्यालय यानी इसे हम लोग DRCC के नाम से जानते हैं, जाना होगा। 

Bihar B.Ed Course Loan Scheme

  • उपर्युक्त दिए गए सभी दस्तावेजों की सूची पहले ही आपको तैयार कर लेना है डीआरसीसी जाने से 
  • जिला निबंधन कार्यालय बीआरसी जाते समय अपनी है माता या पिता किसी एक गार्जियन को साथ ले लेना है। 
  • उसके बाद आपको जिला निबंधन कार्यालय में फ्री टोकन मिल जाएगा और आपको कागजात वेरिफिकेशन के लिए अंदर बुला कर पूरा वेरीफिकेशन कर साक्षात्कार ले करके आपको एक रसीद दे दिया जाएगा। 
  • और आपको किसी एक डेट में डीआरसीसी दुबारा अपने गार्जियन के साथ आने के लिए बोला जाएगा जिस दिन आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा। 

बिहार B.Ed कोर्स लोन योजना

  • इससे ज्यादा कोई बड़ा प्रक्रिया नहीं है। 

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 – महत्वपूर्ण लिंक 

Home Page Kosi Study
Bihar B.Ed Course Loan Official Website  Click Here
Patna High Court Stenographer Bharti 2023
Click Here
Bihar Nal Jal Yojna Recruitment 2023 Click Here
India Post GDS Recruitment 2023 Click Here
Bihar Beltron DEO Recruitment 2023
Click Here
Bihar Computer Operator Recruitment 2023 Click Here
PM Yasasvi Scholarship 2023 Click Here

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 पसनद आई होगी | अगर आपको मेरी यह जानकारी पसनद आई होगो तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों में भी शेयर करे

धन्यवाद !!

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023-FAQ 

Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 क्या है ?

बिहार सरकार की तरफ से, बिहार के ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो अपनी स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर शिक्षक बनने की चाहत से B.Ed की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण, B.Ed कोर्स का फीस भरने में असमर्थ महसूस करते हैं, तो उन्हें Bihar B.Ed Course Loan Yojana 2023 के तहत 2.90 लाख रुपये का लोन सरकार के तरफ से दिया जाता है।

बिहार B.Ed कोर्स लोन योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है ?

अगर आप बिहार B.Ed कोर्स लोन योजना 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बिहार के किसी भी B.Ed कॉलेज में नामांकन लेना होगा या फिर आप प्रवेश परीक्षा पास करके कॉलेज में नामांकन के लिए चुने गए हो तो आप आवेदन कर सकते हैं। 

बिहार B.Ed कोर्स लोन योजना के लिए पात्रता क्या है ?

स्नातक पास होना चाहिए
उम्र सीमा 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए
बिहार का स्थाई निवासी हो। 
छात्र एवं छात्राएं राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त बीएड संस्थान में नामांकन ले लिया हो या नामांकन के लिए चुना गया हो। 
B.Ed के किसी भी सत्र में अपीयरिंग हो प्रथम व द्वितीय हो सकता है । 
अगर कोई छात्र एवं छात्राएं अपना पढ़ाई बीच में ही छोड़ देता है तो सरकार की तरफ से उसे रन देना बंद कर दिया जाएगा। 

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now