WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Apply Online, बिहार बोर्ड 10th पास 2023 प्रोत्साहन के लिए, ऐसे करें आवेदन 

Join Group

 Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Apply Online, बिहार बोर्ड 10th पास 2023 प्रोत्साहन के लिए, ऐसे करें आवेदन 

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023:- :- बिहार सरकार की तरफ से बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास राज्य के सभी छात्र एवं छात्राओं को ₹10000 की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है । अगर आप भी इस बार 2023 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास किए हैं तो आप भी medhasoft Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Apply Online कर सकते हैं । आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 तक है । इस प्रोत्साहन राशि को पाने के लिए सबसे पहले आप सभी को medhasoft.bih.nic.in पर Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Registration करना होगा । इसके लिए बिहार सरकार के तरफ से medhasoft.bih.nic.in और बिहार बोर्ड मेट्रिक फर्स्ट डिविजन स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन पंजीकरण लिंग उपलब्ध करा दी गई है । सभी छात्र एवं छात्राएं बिहार बोर्ड मैट्रिक पास स्कॉलरशिप 2023 के लिए निर्धारित समय अंतराल में ही आवेदन कर सकेंगे । इसके बाद कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा । 

तो अगर आप भी बिहार बोर्ड से इस बार यानी 2023 में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास छात्र एवं छात्राएं हैं । तो आप Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 Registration प्रक्रिया पूरा करने के बाद Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 Online Apply कर सकते हैं । तो चलिए आज किस लेख में हम आप सभी को medhasoft.bih.nic.in Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 मे आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताते हैं । इस आर्टिकल को पूरा देखने के बाद आप खुद ही इस बिहार बोर्ड मैट्रिक पास स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे इसके लिए आपको सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ना होगा । 

ऑनलाइन आवेदन के अलावा इस आर्टिकल में यह भी बताए गए हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक पास स्कॉलरशिप 2023 में आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा? इस 10000 प्रोत्साहन राशि के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं? सरकार की तरफ से कितने दिनों में प्रोत्साहन का पैसा खाते में भेजा जाता है सभी जानकारी पूरे विस्तार से जानेंगे । 

Table of Contents

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Apply Online- Overview 

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023

Article Name Bihar Board 10th Scholarship 2023
Category Bihar Scholarship 2023 
Name of the Scheme medhasoft Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Apply Online
Launched By Government of Bihar
Eligible Student Matric 1st Division Students
Exam Passed Year 2023
Application Mode Apply Online
Scholarship Amount Rs. ₹10,000/-
Current Status Online Apply Link Active
Scholarship Year 2023
Registration Start Date For 2023 Started
Registration Last Date 15 September 2023  
Official Website medhasoft.bih.nic.in

बिहार बोर्ड मैट्रिक पास छात्रवृत्ति 2023 के लिए बिहार सरकार की तरफ से medhasoft.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 जुलाई 2023 को ही शुरू कर दिया गया था इसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 तक निर्धारित की गई है । जो भी छात्र-छात्राएं 2023 में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास किए हैं वह सभी Bihar Board Matric Scholarship Yojana के तहत आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने के उपरांत योग्य लाभुकों को ₹10000 की प्रोत्साहन राशि उनके आधिकारिक खाते में DBT के माध्यम से भुगतान करेगा । Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 Online Apply के लिए छात्र एवं छात्राओं से Registration का किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं लिया जाता है । ऑनलाइन आवेदन पूरी करने के बाद सभी लाभुक अपना Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 Status, Reject List और Payment Status ,  Registration Id से Log-in कर चेक कर पाएंगे। 

Event  Details 
Article Name medhasoft Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023
Notification Release 
Registration Apply Date 5 July 2023  
Registration Last Date 15 September 2023  
Application Status View  Updated
Reject List  Updated
Payment Check  medhasoft.bih.nic.in
योजना का नाम Cast Details  Eligibility  छात्रवृत्ति भुगतान
medhasoft Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 General BC 1 / BC 2 ,SC / ST , Girls Matric 1st Div 10,000 रु/-

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Apply Online , Eligibility, Criteria 

अगर आप इस बार बिहार बोर्ड से मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास कर चुके हैं और सरकार के द्वारा चलाई गई ई कल्याण बिहार स्कॉलरशिप के तहत medhasoft Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Apply करने वाले हैं तो आपको सरकार के तरफ से जारी किए गए Online Apply Eligibility, Criteria ( योग्यता,  पात्रता) को पालन करना होगा अन्यथा आपको Bihar Board Matric 1st Division Scholarship List 2023 से Reject किया जायेगा। इसलिए नीचे लिखे गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 Online Apply करें । 

Criteria ( मानदंड ) 

  • इस स्कालरशिप में आवेदन करने के लिए आवेदक को 2023 में मैट्रिक प्रथम श्रेणी पास होना चाहिए। 
  • सुनिश्चित हो , मैट्रिक परीक्षा के समय से पहले बालक /बालिका का शादी ना हुआ हो 
  • इस स्कालरशिप में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • इस स्कालरशिप में आवेदन छात्र एवं छात्राएं दोनों ही कर सकती हैं। 
  • सभी श्रेणी (सामान्य/ओबीसी/ईबीसी/एससी/एसटी) के छात्र/ छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं।
  • पहली बार में ही मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास हुआ हो। 
  • वही इस स्कालरशिप के लिए द्वितीय श्रेणी से पास छात्राये भी आवेदन कर सकते है। 

Eligibility ( पात्रता ) 

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 करने वाले उम्मीदवार के पास इसी वर्ष 2023 का न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैट्रिक सर्टिफिकेट ( Marks Sheet), निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र की पुष्टि के लिए आधार कार्ड पात्रता के रूप में आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर अपलोड करना होगा । अगर छात्र या छात्राओं के आधार कार्ड के जन्म तिथि और मार्कशीट के जन्म तिथि में अंतर पाया जा रहा है तो वह सुधार के उपरांत ही आवेदन करें अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा । 

medhasoft Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Apply Required Documents

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 करने के लिए सरकार की तरफ से लाभ को से कुछ जरूरी दस्तावेज मांगा जाता है । कभी आवेदन के लिए आवेदक पात्र माने जाएंगे । इसलिए अगर आप इस मैट्रिक पास स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 Online Apply Required Document को जरूर जान ले । 

  • Class 10th Registration ( क्लास 10वीं  का पंजीयन संख्या  )
  • Class Passed 10th Marks Sheet (क्लास 10वीं अंक पत्र कम से कम 60 % अंकों के साथ )
  • Aadhaar Card (आधार कार्ड जिसमें 10वीं अंक पत्र के सामान जन्म तिथि अंकित हो  )
  • Bank Account Details IFSC CODE (बैंक खाता संख्या जो आधार कार्ड से जुड़ा हो )
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर )
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Email ID (इमेल आइ० डी० )

1 . बैंक खाता छात्र के नाम से हो और बैंक शाखा का IFSC CODE अंकित हो और  बैंक खाता चलू होना चाहिए। 
2 . मोबाइल नंबर सही होना चाहिए. छात्र या परिवार के सदस्य पर पंजीकृत मोबाइल नंबर। भविष्य में संपर्क के लिए सक्रिय मोबाइल नंबर पंजीकृत किया गया है।
3 . ईमेल आईडी यूनिक होनी चाहिए. छात्र या परिवार के सदस्य पर पंजीकृत ईमेल आईडी। भविष्य में संपर्क के लिए सक्रिय ईमेल आईडी पंजीकृत कर दी गई है।

Bihar Board 10th Scholarship 2023 Online Apply Fees , Registration Process 

Bihar Board 10th Scholarship 2023 Online Apply करने वाले उम्मीदवार से सरकार की तरफ से किसी प्रकार का आवेदन फीस नहीं लिया जा रहा है । अगर आप किसी भी जाति के छात्र एवं छात्राएं हैं तो Bihar Board 10th Scholarship 2023 Online Free मे कर सकते हैं । 

General Category Rs. 0/- (No Fee)
BC 1 / BC 2 Category Rs. 0/- (No Fee)
SC / ST Category Rs. 0/- (No Fee)
Girls Rs. 0/- (No Fee)
 Note किसी भी जाती के छात्र /छात्राये से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। 

Registration Process 

 Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Registration करने के लिए सबसे पहले आप सभी को official Site medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा । उसके बाद आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा जिसमें आपको “Online Apply 4 Step Process ” नया पेज खुलेगा  । उसके बाद आपको Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Apply 4 Step Process को पूरा करने के बाद आवेदन सबमिट होगा। 

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Registration

Step Process 1 (पहला स्टेप) Student Registration 

Bihar Board 10th Scholarship 2023 Online  Registration करने के लिए सबसे पहले आपको लोगों डैशबोर्ड पर Step To Student Registration Complete करना होगा । Registration स्टेप को पूरा करने के लिए निम्न चरण से गुजरना होगा । 

सबसे पहले आपको अपना जिला के नाम का चयन करना होगा जहां से आप मैट्रिक पास किए हैं । कम शब्दों में इस प्रकार समझे – 

  • अपने जिला का चयन करें –
  • जन्मतिथि दर्ज करें जो आधार कार्ड और मार्कशीट के समान हो-
  • कुल प्राप्तांक दर्ज करें जो मैट्रिक परीक्षा में आया है ।
  • पंजीयन संख्या दर्ज करें –
  • माता-पिता और विद्यार्थी अपना नाम मार्कशीट और आधार कार्ड के अनुसार सही शब्दों के साथ लिखें –
  • जाति केटेगरी का चयन करें ।
  • अब आपका अगला चरण वेरिफिकेशन का होगा

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023

Bihar Board 10th Scholarship 2023 Online Registration के इस चरण में छात्र एवं छात्राओं को अपने जन्म तिथि का मिलन वाले बटन यानी वेरिफिकेशन करना है – 

  • उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करने के बाद करने के साथ वेरिफिकेशन करना है ।
  • उसके बाद आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर भी एक ओटीपी जाएगा जिसे आपको प्राप्त करने के बाद दर्ज करना होगा –
  • अब आपके रजिस्ट्रेशन का पूरा चरण कंप्लीट हो गया है अब नीचे आपको कैप्चा कोड को सही-सही भरकर Preview वाले बटन पर क्लिक कर पूरी जांच को कंप्लीट करना है । 

10th Scholarship 2023 Online Registration

अगली चरण का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जहां पर आप अपने द्वारा दर्ज किए गए सभी विवरण को देख सकेंगे और आगे की प्रक्रिया के लिए आपको इस पेज में अधिकतम 400 kb  में आपको मैट्रिक का मार्कशीट और आधार कार्ड अपलोड करना होगा । 

Bihar Board 10th Scholarship

आधार कार्ड और मार्कशीट पीडीएफ अपलोड करने के बाद आपको Registration Here green बटन पर क्लिक करना है । अब आपका रजिस्ट्रेशन स्टेटस सफलता पूर्वक हो गया है । 

Registration Here green

अब आपको अगले चरण की प्रक्रिया के लिए Bihar Board 10th Scholarship 2023 Online  Registration का प्रिंट आउट निकलवाना होगा । आगे किसी भी प्रकार की स्थिति में आपको काम आएगा  । 

Bihar Board Matric 1st Division

Step Process 2 (दूसरा प्रक्रिया ) Department Verification 

और आगे की प्रक्रिया के लिए आपको प्रिंट आउट के नीचे Click Here पर click क्लिक करना है उसके बाद आपको 7 दिनों के अंदर रजिस्टर ईमेल आईडी पर आपको विभाग के तरफ से पासपोर्ट भेजा जाएगा । उसके बाद आप तीसरे चरण की प्रक्रिया के लिए तैयार होंगे अगर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल गया है तो आप आगे की चरण के लिए स्टूडेंट लॉगिन पर क्लिक करके लॉगिन करें इसका लिंक हम नीचे दे दिए हैं । 

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023
Step Process 2 (दूसरा प्रक्रिया ) Department Verification 

Step Process 3 (तीसरा चरण ) Apply For Finalization 

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Registration के बाद डिपार्टमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी Apply For Finalization Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 User I’d & Password प्राप्त होगा । उसके बाद आप इसे आगे की चरण के लिए इस्तेमाल कर Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Apply करेंगे । 

  • अब आपको लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। 
  • फिर उस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। 
  • जब सभी दस्तावेज सफलतापूर्वक अपलोड हो जाएँ तब सबमिट के बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर दे। 
  • जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट को सुरक्षित रखना होगा

Step Process 4 (चौथा चरण ) Verifi For Payment

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Online Apply अब आपको अपना पेमेंट डिटेल को वेरीफाई करना होगा । और आप अपना Apply Status का सही से जाँच करने के पश्चात आप फाइनल submit वाले बटन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आप समय समय पर Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Application Status अपने पंजीयन संख्या की सहायता से देख सकेंगे। 

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023 Application Status

ऑनलाइन अप्लाई महत्ब्पूर्ण लिंक  

Home Page Kosi Study
Click Here Apply Online (Link Active) Click Here Apply Online
Click here to Student Login Click Here 
Get Userid & Password Click Here 
Verify your Name in the list Click Here 
Click here to View Application Status Click Here 
District Wise Total Summary List Click Here 
Catagory Wise Total Summary List Click Here 
District Wise Total Rejected List Click Here 
District Wise Total Pending Regsitration Report Click Here 
District Wise Total New Regsitration List Click Here 
District Wise Total Paymen Done List Click Here 
Payment Report Click Here 
Registration Pending Status Report Click Here 
Official Website Click Here 
 
Graduate Scholarship Click Here
  10th Scholarship  Click Here
  12th Scholarship  Click Here

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023-FaQ 

बिहार बोर्ड मैट्रिक पास स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन कब से कब तक होगा ? 

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अंतिम रूप से 15 सितंबर 2023 तक चलेगी  । 

क्या बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 के लिए द्वितीय श्रेणी से पास छात्राएं या छात्र आवेदन कर सकते हैं ? 

जी हां अगर कोई छात्र एवं छात्राएं अनुसूचित जाति एवं जनजाति की केटेगरी से आते हैं और बिहार बोर्ड से 2023 में द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक पास की है तो उन्हें ₹8000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2023 तक चलेगी । 

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं ? 

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 के लिए बिहार बोर्ड से प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास छात्र संघ छात्राएं आवेदन कर सकते हैं । 

क्या बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 ऑनलाइन के आवेदन करने के लिए कोई शुल्क लगता है ? 

बिल्कुल नहीं,,अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक पास स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क सरकार द्वारा नहीं लिया जा रहा है । 

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 का पैसा कितने दिनों में आयेगा? 

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 का पैसा ऑनलाइन आवेदन कंप्लीट होने के 45 दिनों के अंदर ही छात्र-छात्राओं के पंजीकृत खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान कर दिया जाता है । 

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा ? 

बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न प्रकार की डॉक्यूमेंट लगेगा – 

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now