WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar BVS New Vacancy 2024 – बिहार विधानसभा सचिवालय में आई ASO & Care Taker   के पदों पर  नई भर्ती ! सैलरी 80000 , जाने योग्यता ,चयन प्रक्रिया और जल्द करें आवेदन 

Join Group

Bihar BVS New Vacancy 2024 – बिहार विधानसभा सचिवालय में आई ASO & Care Taker   के पदों पर  नई भर्ती ! सैलरी 80000 , जाने योग्यता ,चयन प्रक्रिया और जल्द करें आवेदन

Bihar BVS New Vacancy 2024: बिहार विधानसभा सचिवालय के तरफ से एक आवश्यक सूचना जारी करते हुए ASO & Assistant Care Taker के पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक सूचना जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर रही है। बिहार विधानसभा सचिवालय (BVS) ASO & Assistant Care Taker के पदों पर महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र माने गए हैं। आप Bihar BVS New Vacancy 2024 के इन पदों पर 15 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 44900 से शुरू होकर 142400 तक लेवल साथ का वेतन और लेवल 4 का वेतन दी जाएगी ।

हां अगर इस बड़ी पैकेज वाले सैलरी देखने के बाद इस भर्ती को लेकर आपके अंदर भी आवेदन को लेकर चाहत जगी है, तो आपके लिए बिहार विधानसभा सचिवालय के तरफ से Bihar BVS New Vacancy 2024 के पदों पर आवेदन हेतु आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और पात्रता भी निर्धारित की गई है। जिसकी पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में पूरे विस्तार पूर्वक बताए हैं। यह पोस्ट आपके लिए बड़ी कीमती हो सकती है इसलिए इस पोस्ट में बताए गए पूरे विस्तृत जानकारी आप ध्यान से देखें । अभ्यर्थी ध्यान दें इस पोस्ट के अंत में आप सभी को ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ आधिकारिक सूचना डाउनलोड करने के लिए भी त्वरित लिंक दी गई है जो कि आपको नीचे महत्वपूर्ण लिंक के क्षेत्र में दी गई है।

बिहार विधानसभा ASO & Assistant Care Taker भर्ती 2024 -विश्लेषण 

Bihar BVS New Vacancy 2024

Recruitment Department Bihar Vidhan Sabha Sachivalay
ADVT No: 01/2024
Recruitment Name Bihar BVS New Vacancy 2024
Post Name  ASO & Assistant Care Taker
Total Post 71
Post Type Bihar Sarkari Nukari
Recruitment Analysis
ASO- Rs. 44,900-1,42,400 ASO & Assistant Care Taker – Rs. 25,500-81,100
Apply Mode Online
Apply Start Date 29 January To 15 February 2024
Selection Process Read Full Articale
Official Website https://vidhansabha.bih.nic.in/

बिहार विधानसभा सचिवालय में आई ASO & Assistant Care Taker के पदों पर  नई भर्ती जाने योग्यता ,चयन प्रक्रिया

भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी (जाने योग्यता ,चयन प्रक्रिया) – बिहार विधानसभा सचिवालय के अंतर्गत आई ASO & Assistant Care Taker के पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक सूचना जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी 2024 11:00 से शुरू कर रही है वही इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 को निर्धारित की गई है अगर आवेदक किसी कारणवश शुल्क भुगतान नहीं कर पाते हैं तो इसको लेकर अतिरिक्त तिथि 17 फरवरी 2024 तक रखी गई है । इसके साथ ही  BVS ASO Vacancy 2024 के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थाओं से स्नातक या समकक्ष होना चाहिए। महिला एवं पुरुषों की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष में अधिकतम उम्र सीमा 37 से 42 वर्ष आरक्षण के आधार पर निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया- Bihar vidhan Sabha ASO Vacancy 2024 के पदों पर चयन हेतु आवेदकों से कल 100 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा के के साथ – साथ मुख्य परीक्षा को पास करने के बात किया जाएगा।

पदों की संख्या-  Bihar BVS New Vacancy 2024 के तहत जारी किए गए अधिसूचना में महिलाएं एवं पुरुषों के लिए मूल रूप से ASO के 67 पद तथा Assistant Assessor के लिए चार पद केवल पुरुषों के लिए है।

इस प्रकार Bihar BVS New Vacancy 2024 के तहत कुल पदों की संख्या 71 हो जाती है । यानी बिहार विधानसभा सचिवालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं सहायक अवधायक के कुल पदों 71 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

ASO के पदों की विश्लेषण

कोटि
पदों की कुल संख्या
35 % क्षैतिज आरक्षण के फलस्वरूप महिलाओं के लिए अनुमान्य पदों की संख्या कुल
अनारक्षित
00
00
अनुसूचित जाति
13
05
अनुसूचित जनजाति
02
00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
20
07
पिछड़ा वर्ग 11 04
EWS 04 01
कूल पदों की सं –
50
17
कूल पदों की सं -57
1.
सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापांक -962, दिनांक 22.01.2021 द्वारा
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के आलोक में दिव्यांगता से
ग्रस्त उम्मीदवारों को क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित पद
01 (अंध एवं निम्न दृष्टि दिव्यांग
01 (बधिर और श्रवण शक्ति में
हास दिव्यांग)
2.
सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापांक -2526, दिनांक 18.02.2016 के
द्वारा बिहार राज्य के भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाती/नतिनी/
पोता/पोती के लिए 2% क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित पद
01

Assistant Care Taker के पदों की विश्लेषण

कोटि
पदों की कुल संख्या
35 % क्षैतिज आरक्षण के फलस्वरूप महिलाओं के लिए अनुमान्य पदों की संख्या कुल
अनारक्षित
02
00
अनुसूचित जाति
000
00
अनुसूचित जनजाति
00
00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
01
00
पिछड़ा वर्ग 01 00
कूल पदों की सं –
04
00
कूल पदों की सं -04

 Bihar vidhan Sabha ASO Vacancy 2024 आयु सीमा 

Age as on 01/08/2023
GENRAL (Male) 21-37 Year
GENRAL (Female) 21-40 Year
BC/EBC (Male & Female) 21-40 Year
SC/ST (Male/Female) 21-42 Year

Bihar BVS New Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया परीक्षा पैटर्न

बिहार विधानसभा सचिवालय के अंतर्गत आई ASO & Assistant Care Taker के पदों पर प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में पास करने वाले आवेदकों का चयन किया जाएगा इस परीक्षा के लिए प्रथम 100 अंकों की बहुविकल्पीय प्रश्नों वाले OMR सीट उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक प्रश्नों के लिए चार अंक निर्धारित होंगे वही प्रत्येक गलती के लिए एक अंक काटे जाएंगे 25% नेगेटिव मार्किंग होगी। 

प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा हालांकि मुख्य परीक्षा के संबंध में अभी कोई भी अधिसूचना नहीं जारी की गई है। Bihar BVS New Vacancy 2024 के तहत सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित ही सूचना बताई गई है।  

Bihar vidhan Sabha ASO Vacancy 2024 परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नो की संख्या अंक
सामान्य अध्ययन 40 160
सामान्य विज्ञान एवं गणित 30 120
मानसिक क्षमता जाँच एवं तार्किक विचार 30 120
Total 100 400

प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस 

प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस 

Bihar BVS New Vacancy 2024 आवेदन शुक 

अनारक्षित
Rs- 600/-
अनुसूचित जाति
Rs- 150/-
अनुसूचित जनजाति
Rs- 150/-
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
Rs- 150/-
पिछड़ा वर्ग Rs- 150/-

Bihar BVS New Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप विधानसभा सचिवालय के अंतर्गत आई ASO & Assistant Care Taker के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो 29 जनवरी को लिंक एक्टिवेट होने के बाद आपको सबसे पहले बिहार विधानसभा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

ASO & Assistant Care Taker

  • बिहार विधानसभा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आपके सामने Bihar BVS New Vacancy 2024 ( ASO & Assistant Care Taker) का लिंक दिखाई देगा। इसी लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।

बिहार विधानसभा

  • जैसे ही  ASO & Assistant Care Taker के लिंक पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने दो विकल्प आ जाएंगे दोनों विकल्प कुछ इस प्रकार होंगे – Apply for ASO & Apply for Assistant Care Taker आप जिन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें। 
  • जैसे ही क्लिक करेंगे अब आपके सामने Login & New Registration का विकल्प खुल जाएंगे। अब आपको सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन करना है जिसमें आपको Email I’d & Mobile Number के साथ-साथ अपना डिटेल भरना करना होगा. और ओटीपी आने के पश्चात दर्ज करना होगा इसके बाद आपके लॉगिन आईडी मिल जाएगा। 
  • जैसे ही आपके लॉगिन आईडी मिले- अब आपको Applicatiom Form Login करना है। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म खोलते ही आपको अपना पूरी शैक्षणिक योग्यता और एड्रेस प्रूफ के साथ विस्तृत जानकारी को भरना होगा। और इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज के स्किन कॉपी अपलोड करें। 
  • पूरी प्रक्रिया होने के बाद आप अगला विकल्प के लिए Next पर क्लिक करें। जैसे ही नेक्स्ट की विकल्प पर क्लिक करेंगे अब आपके द्वारा भरे गए जाति विशेष कैटेगरी और आरक्षण के आधार पर शुल्क का भुगतान श्रेणी खुल जाएगा।  

अब आप किसी भी ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के सहायता से इस पेमेंट को कर दे और फाइनल सबमिट के लिए क्लिक कर दें इस प्रकार से आप Bihar BVS New Vacancy 2024 के फॉर्म को भर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण लिंक 

Apply Online Click Here
Apply Home Page Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
 Bihar Teacher Sakshamta Pariksha 2024 Pattern
Click Here 
Bihar Bed Online Form 2024 Click Here 
Bihar Sarkari New Vacancy 2024 Click Here
BTSC ANM Answer Key 2024  Click Here
BPSC Block Agriculture Vacancy 2024 Click Here
Bihar Anganwadi New Vacancy 2024 Click Here
बिहार टोला सेवक के 1416 पदों पर Click Here
Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now