WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Graduation 4 Year New Policy : बिहार में अब 4 साल की ग्रेजुएशन, जाने कब से होगा लागु पूरी जानकारी

Join Group

Bihar Graduation 4 Year New Policy : बिहार में अब 4 साल की ग्रेजुएशन, जाने कब से होगा लागु पूरी जानकारी

Bihar Graduation 4 Year New Policy : बिहार सरकार की तरफ से बिहार के छात्रों के लिए एक अहम् जानकारी सामने आई हैं | जो भी छात्र इस वर्ष अपना नामांकन ग्रेजुएशन में कराना चाहते हैं यह जानकारी उन छात्रों के लिए बहुत ही आवश्यक हैं | सरकार की तरफ से आई नयी जानकारी के अनुसार अब बिहार में स्नातक चार वर्ष का होगा | इसके साथ ही साथ अब स्नातक में नामाकंन की प्रक्रिया में भी काफी बदलाव किया गया हैं | इसको लेकर राजभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी है जिसके बाद बिहार राज्य में  स्नातक को लेकर ये अहम फैसला लिया गया है |

जो भी छात्र और छात्रा चार वर्षीय स्न्नातक कोर्स Bihar Under Graduation 2023-27 करेगे उन्हें इससे आगे काफी सुविधा मिलेगी | सरकार की तरफ से आई गयी यह जानकारी इस सत्र से शुरू कर दी जायेगी | अगर आप भी स्न्नातक में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 4 year graduation in Bihar से जुड़ी सभी जानकारी जानना अति आवश्यक हैं कि यह नियम किस सत्र से लागू होगा ? इसमें पढाई कैसे करायी जायेगी ? तथा इसका लाभ क्या हैं ? इन सभी के बारे में विस्तार से इस पोस्ट में बताया गया हैं | स्न्नातक में नामांकन कराने तथा इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं |

Latest Updates

Bihar Graduation 4 Year New Policy : बिहार में अब 4 साल की ग्रेजुएशन, जाने कब से होगा लागु पूरी जानकारी

Bihar Graduation 4 Year New Policy

Post Name Bihar Graduation 4 Year New Policy
Post Date 16/04/2023
Post Type  Admission 
Admission name Under Graduation 
Starting Form Session 202327
Course Duration  4 years
Official website Click Here

4 year graduation in Bihar

बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालयो में इस वर्ष से चार वर्षीय स्नातक कोर्स शुरू किया जायेगा, जिसकी जानकारी बिहार सरकार की तरफ से पेपर नोटिस के अनुसार दी गयी हैं | इस कोर्स के लागु होने के बाद इसमें नामाकंन की केंद्रीकृत प्रक्रिया को अपनाया जाएगा | जो की नामाकंन की केंद्रीकृत प्रक्रिया अगले सत्र से अम्ल में आएगी | इस सत्र अर्थात 2023-27 में नामांकन विवि स्तर पर ही किया जाएगा |

इस बात का निर्णय गुरूवार को राजभवन में हुई बैठक में लिया गया हैं | यह बैठक राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपति , शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सचिव वैद्यनाथ यादव, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थु , उच्चतर शिक्षा परिषद के अकादमिक सलाहकार प्रो.एन.के. अग्रवाल के उपस्थिति में करवाया गया हैं | 

Bihar Graduation 4 Year New Policy

Bihar Under Graduation 2023-27 इस सत्र से होगी चार वर्षीय स्नातक कोर्स की शुरुआत

बिहार राज्य में 4 year graduation in Bihar चार वर्षीय स्न्नातक कोर्स को लेकर बात करें तोजो भी अभ्यर्थी स्न्नात्क में एडमिशन लेने वाले हैं उनके मन में यह सवाल हैं की आखिर यह चार वर्षीय स्न्नातक कोर्स किस सत्र से शुरू किया जाएगा तो मैं आप लोगों को यह बता दूँ की बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में इसकी शुरुआत इसी वर्ष से की जायेगी |

गुरूवार के दिन राजभवन मे हुई उच्चस्तरीय वैठक में बिहार के विश्वविद्यालयों में सत्र 2023-27 Bihar Under Graduation 2023-27 से चार वर्षीय स्नातक कोर्स प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है | कोर्स की संरचना व प्रथम वर्ष के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कमेटी का गठन जल्द ही किया जाएगा |

Bihar Under Graduation 2023-27 स्नातक चार वर्षीय कोर्स में पढाई इस प्रकार होगी 

बिहार सरकार की तरफ से आई गयी Bihar Graduation 4 Year New Policy के अनुसार चार वर्षीय सीबीसीएस पाठ्यक्रम लागू होना अन्तराष्ट्रीय मानक के अनुरूप होगा | अगर कोई छात्र प्रथम वर्ष अथार्त दो सेमेस्टर उत्तीर्ण कर इस कोर्स को छोड़ना चाहेगे तो उन्हें यूजी सर्टिफिकेट मिलेगा, जो कि 40 क्रेडिट का होगा | इसके लिए शर्त यह होगी कि उन्हें 4 क्रेडिट का वोकेशनल कोर्स समर वेकेशन में करना होगा | इसी तरह दुसरे वर्ष 80 क्रेडिट का चार सेमेस्टर का कोर्स करने के बाद अगर कोई छात्र इस कोर्स को छोड़ना चाहते हैं तो छोड़ने पर उन्हें यूजी डिप्लोमा डिग्री प्रदान किया जाएगा |

Bihar Graduation 4 Year New Policy के अनुसार इसके साथ भी 4 क्रेडिट का समय वोकेशनल कोर्स की अनिवार्यता रहेगी | तीसरा वर्ष अर्थात 6 सेमेस्टर 120 क्रेडिट का करने के बाद अगर कोई छात्र इस कोर्स को छोड़ना चाहते हैं तो छोड़ने पर उन्हें यूजी डिग्री की उपाधि मिलेगी , जो स्नातक के समकक्ष होगी | लेकिन जो भी विद्यार्थी चार वर्ष अर्थात 8 सेमेस्टर पूरा करने पर 160 क्रेडिट का कोर्स पूरा करता हैं तो उन्हें यूजी डिग्री (आनर्स) की उपाधि प्रदान की जायेगी | 

नोट : पहले छह सेमेस्टर में जिन्हें 75 फीसदी या अधिक अंक आये हो,वो “फ़ोर इयर यूजी डिग्री आनर्स विद रिसर्च” माने जायेगे |

4 year graduation in Bihar “फ़ोर इयर यूजी डिग्री आनर्स विद रिसर्च ” को मिलने वाले फायदे 

जो भी विद्यार्थी चार वर्ष अर्थात 8 सेमेस्टर पूरा करने पर 160 क्रेडिट का कोर्स पूरा करता हैं तो उन्हें यूजी डिग्री (आनर्स) की उपाधि प्रदान की जायेगी | ऐसे छात्रों को यह फायदा होगा कि वे स्नातकोत्तर कोर्स एक ही साल में पूरा कर सकते हैं | जो विद्यार्थी तीन साल का ग्रेजुएशन कोर्स करेगे उन्हें स्नातकोत्तर दो साल में करना होगा | एक या दो साल कोर्स करने के बाद छोड़ने वाले छात्र को कोर्स छोड़ने के तीन वर्षो के अन्दर पुन:अगले साल में नामांकन लेना होगा |

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Kosi Study व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here 
  • Telegram Group  – Click Here 
Home Page  Click Here Kosi Study
Check Paper Notice
Click Here Bihar Graduation 4 Year New Policy
Official website Click Here Kosi Study
Bihar High School Vacancy 2023 Click Here BSEB Matric Inter Admit Card 2023 Download
CTET Exam 2023 Notification Date Click Here BSEB Matric Inter Admit Card 2023 Download
BRABU UG Admission 2023 Click Here BSEB Matric Inter Admit Card 2023 Download
Join Telegram Group Click Here BSEB Matric Inter Admit Card 2023 Download

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Bihar Graduation 4 Year New Policy पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now