Bihar Graduation Admission 2024 New Update:अब स्नातक एडमिशन के लिए होगी प्रवेश परीक्षा ( Big Update)
Bihar Graduation Admission 2024 : बिहार Graduation ( BA, B.sc, B.com) एडमिशन को लेकर इंतजार कर रहे बिहार के सभी 12वीं पास छात्र एवं छात्राओं के लिए Bihar University Admission New Rule लागू कर दिया गया है . अब ऐसे सभी छात्र एवं छात्राएं जो सत्र – 2024-25 के तहत स्नातक में अपना नामांकन कराने के लिए सोच रहे हैं तो यह खबर आप जरूर जान लीजिए. क्योंकि बिहार यूनिवर्सिटी में अब स्नातक नामांकन की पूरी प्रक्रिया बदल गई है.
जो कि बिहार के लाखों छात्र एवं छात्राएं को जाना बहुत ही जरूरी है अन्यथा Bihar Graduation Admission 2024 से रह जाएंगे वंचित, क्योंकि बिहार विश्वविद्यालय की तरफ से स्नातक नामांकन की पुरानी प्रणालियों को अब पूरी तरह से खत्म कर दी गई है. बिहार विश्वविद्यालय नामांकन नई नियम के तहत अब Bihar Graduation Admission 2024 मे प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया जाएगा.
सभी छात्र एवं छात्राओं को जरूर जान लेना चाहिए कि पिछले वर्ष ही विश्वविद्यालय नामांकन प्रवेश परीक्षा के नियम को लागू होना था. मालूम होगी बिहार के पटना विश्वविद्यालय में इस समय प्रवेश परीक्षा के आधार पर Graduation ( BA, B.sc, B.com) नामांकन की प्रक्रिया चल रही है इसे बांकी सभी विश्वविद्यालय में भी अब लागू किया गया है. बिहार के सभी विश्वविद्यालय में अब स्नातक नामांकन Bihar Graduation Entrance Exam 2024 से होगा.
अगर आप बिहार स्नातक सत्र 2024 25 के तहत अपना नामांकन लेने के लिए सोच रहे हैं तो अब आपको प्रवेश परीक्षा देना होगा प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं का ही नामांकन Graduation ( BA, B.sc, B.com) मे होगा. इसको लेकर बिहार विश्वविद्यालय की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी कर जानकारी दी गई है जिसे आप इस पोस्ट में आसानी से देख सकते हैं . नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक हम नीचे दे दिए हैं.
Bihar Graduation Admission 2024 Overview
post Name | Bihar Graduation Admission 2024 |
Post Type | Bihar University New Update |
Exam Type | Bihar Graduation Entrance Exam 2024 |
Post Date | 07 /01/2024 |
Session | 2024-25 |
Course | Graduation |
Official website | Click Here |
अब स्नातक एडमिशन के लिए होगी प्रवेश परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट से सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार बिहार विश्वविद्यालय में अब स्नातक नामांकन प्रक्रिया में बड़ी बदलाव की गई है सत्र 2024-25 मे Graduation ( BA, B.sc, B.com) एडमिशन को लेकर प्रवेश परीक्षा Bihar Graduation CET 2024 आयोजन किया जा रहा है बिहार के तमाम छात्र एवं छात्राएं जो स्नातक एडमिशन को लेकर इंतजार कर रहे हैं अब उन तमाम छात्र एवं छात्राएं को Bihar Graduation CET 2024 के लिए फॉर्म भरना होगा प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद ही नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे .
Bihar Graduation CET ( Common Entrance Test) मे अगर आप शामिल होने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को Required Documents, Syllabus & Exam Pattern से संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम आप सभी को विस्तार पूर्वक बताएं हैं जिसे आप इस पोस्ट में देख सकते हैं.
Bihar Graduation Entrance Exam 2024 (Arts , Science And Commerce ) Syllabus
Bihar Graduation CET (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के लिए अलग-अलग विषयों पर आधारित परीक्षा का Bihar Graduation CET 2024 के सिलेबस अलग-अलग होगा। सिलेबस अनुसार 100 अंकों की परीक्षा होगी अलग-अलग विश्वविद्यालयों के नियमों के मुताबिक इसे चार ग्रुप में बांटा गया है- जिसमें Group A , B, C, & D को शामिल किया गया है।
Group A सभी के लिए अनिवार्य है, जिसमें से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि ग्रुप B , C और D में संबंधित विषयों से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें विषयों के लिए ग्रुप बी (Arts) शामिल है, और ग्रुप C (विज्ञान-विज्ञान) और ग्रुप D (कॉमर्स-बिजनेस) विषयों से इन तीन समूहों से संबंधित छात्रों से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Bihar Graduation CET 2024 (B, C, & D) Syllabus
Total Number Of Question = 100 (Each Question = 1 Marks ) | ||
Name Of Group | Total Number Of Question | Syllabus |
Group A (Common to All) | 40 | General Knowledge, General Aptitude and Numerical Aptitude. |
ELECTIVE Part | 60 questions, each of one mark | |
Group-B ( Arts) | 40 | 60 questions from the major subjects of Social Science and Humanities |
Group C ( Science) | 40 | 60 questions from major subjects of science (for.both Bio and Math groups) |
Group D (Commerce) |
40 | 60 questions from major subjects of commerce |
Bihar Graduation CET 2024 में BBA के 8 कार्यक्रम को शामिल किया गया
Bihar Graduation Entrance Exam 2024 के लिए ग्रुप B, C, & D के अलावा व्पायावसायिक पाठ्यक्रमों से आठ कार्यक्रमों को शामिल किया गया है ।
- Bachelor of Business Administration)
- BCA (Bachelor of Computer Application),
- B.Sc. Bio Technology,
- BAFE (B.A. Functional English),
- B.Sc. Environmental Science,
- BMC (Bachelor of mass communication),
- BSW (Bachelor of Social Work)
- And B.Com (Self-Financing)
Bihar Graduation Admission 2024 Process
Bihar Graduation Admission 2024 अब प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा, जिसमें सबसे पहले योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी बिहार स्नातक सीईटी 2024 में शामिल होंगे, उसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा, अंत में College Choice Filling की प्रक्रिया के बाद, मेरिट सूची और कॉलेज सीट आवंटन पत्र जारी किया गया, इसके बाद अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा । कॉलेज जाने के बाद उनके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होने के बाद Admission प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- CET ( Common Entrance Exam )
- College Choice Filling
- Merit List
- College Seat Allotment Letter
- Document Verification
Bihar Graduation Admission 2024 Exam Kab Hoga
Graduation ( BA, B.sc, B.com) के लिए CET ( Common Entrance Test) को लेकर जल्द ही आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी. प्रशिक्षण सत्र के मुताबिक स्नातक प्रवेश परीक्षा 2024 को लेकर के ऑनलाइन फॉर्म फिल अप मार्च से शुरू हो जाएगी, और CET Exam मई 2024 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा तिथि को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार के आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है जल्द ही बिहार विश्वविद्यालय की तरफ से परीक्षा तिथि को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी .
Events | Bihar Graduation Important Dates 2024 |
Bihar Graduation CET Exam 2024 (Notification) Releases | To be Announced |
Bihar Graduation CET Exam 2024 Online Application | To be Announced |
Bihar Graduation CET 2024 Online Application Last date | To be Announced |
Bihar Graduation CET last date to pay Fee | To be Announced |
Bihar Graduation Admission 2024 Required Document
- Candidates Scanned Photograph.
- Scanned Signature.
- Valid ID Proof (Aadhar Card, Passport)
- Domicile Certificate.
- Age Proof.
- 10th Marksheet/Certificate.
- 12th Marksheet/Certificate.
- Caste Certificate
Home Page | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Online Apply | Update Soon |
Read More- यहाँ भी पढ़ें
- 2 Years BEd Course Closed : अब ITEP 4 Years BEd कार्यक्रम हुआ लागू, जाने विस्तारित जानकारी ( Big Update)
- Bihar SSC Exam Admit Card 2024 Updates | BSSC इंटर लेवल परीक्षा तिथि घोषित, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, देखें पूरी जानकारी
- Bihar DElEd Admission 2024-26 Exam Date, Exam Patter, Syllabus
- Bihar DElEd Spot Admission 2023-25 Last Date Extend | बिहार डीएलएड द्वितीय स्पॉट राउंड ऐडमिशन 2023 आवेदन शुरू, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
- मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना-50,000/- Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana 2023
बिहार स्नातक एडमिशन 2024 की प्रक्रिया क्या है?
बिहार ग्रेजुएट एडमिशन 2024 के लिए अब सभी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन लेंगे. यानी अब छात्रों को बिहार स्नातक प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होना होगा, उसके बाद ही एडमिशन होगा.
बिहार स्नातक CET 2024 कितने अंको की होगी?
बिहार के सभी विश्वविद्यालय में अब Graduation ( BA, B.sc, B.com) के लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होगी जिसमें 100 अंकों की परीक्षा होगी । जिसमें आपको 40 अंको की सामान्य अध्ययन और रिजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे । इसके अलावा 60 अंकों की प्रश्न उनके संबंध विषयों से पूछी जाएगी जो की 12वीं स्तर की प्रश्न होगी ।
बिहार स्नातक CET 2024 के लिए कितने अंको की प्रश्न होगी?
बिहार बिहार विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश 2024 के लिए प्रत्येक प्रश्न एक अंकों की होगी यानी प्रत्येक प्रश्न सही होने पर आपको एक अंक मिलेगी ।