WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar LPC Certificate Online Apply 2023: बिहार LPC Certificate के लिए ऐसे आवेदन करें

Join Group

Bihar LPC Certificate Online Apply 2023: दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता हैं की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से बिहार के नागरिकों के लिए एलपीसी(Land Possession Certificate) के सर्टिफिकेट बनाने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की LPC एक प्रकार का जमीन का दस्तावेज होता हैं जिसके माध्यम से सरकार को यह पता चल पाटा हैं की आपके पास कुल कितनी जमीने हैं | अगर आप स्वामित्व LPC सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | 

LPC Online Apply Bihar 2023 के तहत अब कोई भी व्यक्ति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो वे आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ही इस नए LPC Portal के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं , जिसकी जानकारी नीचे दी गयी हैं | तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे- आवेदन करने की प्रक्रिया ,इम्पॉर्टन्ट डॉक्यूमेंट ,ऑफिसियल वेबसाईट आदि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

New Update

Bihar LPC Certificate Online Apply 2023: बिहार LPC Certificate के लिए ऐसे आवेदन करें

Bihar LPC Certificate Online Apply 2023

पोर्टल का नाम बिहार एलपीसी
विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार
साल 2023
लाभार्थी बिहार राज्य के लोग
ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in
ऑनलाइन आवेदन LPC Online Apply Bihar

LPC Certificate क्या है?

Land Possession Certificate एक ऐसा दस्तावेज है, जिसे राजस्व विभाग के द्वारा प्रॉपर्टी के मालिक को उस जमीन का मालिकाना होना का सबूत या प्रमाण के रुप में जारी किया जाता है| Land Possession Certificate के द्वारा ही सरकार कोयह पहचानना आसान हो जाता है की  ये जमीन किसके नाम से है यानि किसकी है और यह जमीन कितने की है| अगर आपका कोई जमीन है और उस जमीन का आप LPC (Land Possession Certificate) बनवा लेते हैं तो आप उस जमीन का मालिक (Owner) हो जाएंगे|

यदि आप भी अपने जमीन का Land Possession Certificate बनना चाहते है तो आपको ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन कर बनना सकते है| जिससे आपके जमीन के सभी रशीद का खाता,खेसरा,रखवा और अन्य जानकारी LPC Certificate पर मौजूद होंगे| बिहार सरकार और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को आपके LPC Certificate के तहत सभी जमीन की जानकारी मिल जाती है कि आपके पास कुल कितना जमीन है ,उस जमीन का क्या खाता नंबर और खेसरा नंबर तथा क्या रखवा है पूरे विवरण आपका सरकार के पास मौजूद (दर्ज) हो जाते हैं LPC Certificate के तहत, इससे एक अनुमान रहता है सरकार को इस व्यक्ति के पास कितना जमीन है|

LPC Certificate की जरूरत किन जगहों पर होती है?

Land Possession Certificate की जरूरत नागरिकों के जीवन मे कई जगहों पर पड़ती है|  LPC (Land Possession Certificate) का उपयोग लगभग सभी सरकारी कामों में काम आने के लिए किया जाता है| हुत सारे राज्यों में राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले सब्सिडी या फिर बैंक से लोन पास कराने या लोन लेने के लिए भी LPC (Land Possession certificate) की आवश्यकता होती हैं|  LPC (Land Possession Certificate) की जरूरत कई जगहों पर पार्टी है, जिसे नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है:-

  •  Land Possession Certificate की जरूरत बैंक से लोन लेने के समय पड़ता है|
  •  Land Possession Certificate की जरूरत अन्य सरकारी कामों मे भी इसकी जरूरत पड़ती है|
  • किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में भी LPC Certificate की आवश्यकता होती है|
  • Land Possession Certificate की जरूरत यदि आपकी पुश्तैनी जमीन है और आप उसका बंटवारा करवाने चाहते है तो इसकी जरूरत पड़ती है|

बिहार एलपीसी ऑनलाइन के उद्देश्य

Land Possession Certificate ऑनलाईन के माध्यम से बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है की बिहार की जनता को आसानी से घर बैठे LPC Certificate प्राप्त हो सके| इसके माध्यम से सरकार को आसानी से पता चल सके की  किसके पास कितनी जमीन है और उसका वैल्यू क्या है| एलपीसी सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाईन के माध्यम से कर आसान बनाया गया है जिससे बिहार के लोगो को डिजिटल व आत्मनिर्भर बनाया जा सके|

LPC Certificate Online Apply Bihar 2023 Eligibility

यदि आप भी Land Possession Certificate के तहत अपना आवेदन करना चाहते है तो आवेदक के पास कुछ जरूरी पात्रता का होना जरूरी है, जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है:-

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाला बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए|
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास अपने आपके नाम पर दाखिल खारिज होनी चाहिए|
  • अगर आपका भू लगान बकाया है तो उसे आपको पहले जमा करवाना हैं तभी आप अप्लाई कर सकते हैं|
  • इस योजना के तहत आवेदक करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए|

LPC Certificate Online Apply Bihar 2023 Important Documents

यदि आप भी Land Possession Certificate के तहत अपना आवेदन करना चाहते है तो आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है, जिसके तहत आप अपना आवेदन कर सकते है| जिसे नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है:-

  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम
  • हल्का (पंचायत )
  • खाता नंबर
  • खसरा नंबर
  • थाना नंबर
  • Affidavit Patra For lpc
  • खेत की रशीद
  • घोषणा पत्र
  • मोबाईल नंबर

How To LPC Certificate Online Apply Bihar 2023

Land Possession Certificate बनाने के लिए आवेदक को अपना आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से करना होगा| जिसकी पूरी प्रक्रिया को नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है, जिसे स्टेप बाइ स्टेप फॉलो कर आप अपना आवेदन कर सकते है:-

Bihar LPC Certificate Online Apply 2023

Bihar LPC Registration Online:- 

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर लिंक को क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद होम पेज पर आए  ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / एल० पी० सी० आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आए रजिस्टर का बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा|
  • आवेदक अब इसके बाद इसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भर दे|
  • इसके बाद आवेदक को लॉगिन आइडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा|

ऑनलाईन अप्लाइ करने के लिए:-

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर लिंक को क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आवेदक स्क्रीन पर आए एल पी सी आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने आए विकल्प मे आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा|
  • आवेदक अब इसके बाद स्क्रीन पर आए   Apply for LPC का विकल्प पर क्लिक कर दे|
  • इसके बाद आवेदक के सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आएगा|
  • आवेदक अब इसके बाद इसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भर दे|
  • इसके बाद इसे सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दे|
  • इस तरह से आप अपना आवेदन कर सकते है|

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Kosi Study व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉Click Here
  • Telegram Group  – Click Here

Important Links

Home Page Kosi Study
Online Apply Registration || LoginBihar LPC Certificate Online Apply 2023
LPC Application Status Check Status  Bihar LPC Certificate Online Apply 2023
LPC Forget Password Click Here Bihar LPC Certificate Online Apply 2023
Official Website Click Here SBI Stree Shakti Yojana 2023
Bihar Khatiyan Kaise Nikale 2023
Click Here SBI Stree Shakti Yojana 2023
Join Our Telegram Group Click Here SBI Stree Shakti Yojana 2023

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Bihar LPC Certificate Online Apply 2023 पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर से जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Bihar LPC Certificate Online Apply 2023 FAQ

एलपीसी कितने दिन में बनता है?

वैसे तो सरकार ने एलपीसी देने के लिए 10 कार्य दिवस का समय दिया है पर अंचल कार्यालयों की सुस्ती और कर्मचारी की मनमानी से इसका पालन नहीं हो पाता है। अंचल के कर्मचारी आवेदन के कागजात परीक्षण करते हैं। फिर ऐसे मामले उसे सीआई को सौंपा जाता है। अंत में सीओ साहब के दस्तखत के बाद एलपीसी बनता है।

एलपीसी बनाने से क्या होता है?

PC यानि Land Possession Certificate होता हैं इसे हिंदी में (भू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र) , LPC एक जमीन का दस्तावेज है और यह दस्तावेज दर्शात्ता है – आपके नाम पर कितनी जमीन है, या आपका कितना हिस्सा सरकार के यहाँ रजिस्टर्ड किया हुआ है , अगर आपके पास बहुत सारी जमीन हैं तो, जमीन की राशिद भी बहुत सारी होगी

एलपीसी ऑनलाइन बिहार को शुरु करने का क्या उद्देश्य है?

एलपीसी ऑनलाइन बिहार को शुरु करने के पिछे बिहार सरकार का यह उद्देश्य है कि बिहार की जनता को आसानी से घर बैठे LPC Certificate प्राप्त हो सके।

बिहार एलपीसी बनवाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

LPC Bihar Online Apply के लिए अधिकारिक वेबसाइट Biharbhumi.bihar.gov.in है।

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now