WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar NMMS Scholarship 2023-24 Apply Online- राष्ट्रीय आय सह-मेघा छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रति वर्ष ₹12,000 मिलेंगे

Join Group

Bihar NMMS Scholarship 2023-24 Apply Online- राष्ट्रीय आय सह-मेघा छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रति वर्ष ₹12,000 मिलेंगे | Bihar NMMS Scholarship 2021 Apply Online कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक Student को मिलेगा हर साल 12000 का स्कॉलरशिप आज ही आवेदन करें

Bihar NMMS Scholarship 2023 Application Form : मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (Bihar NMMS Scholarship 2023) की शुरुआत की गई है। इस योजना (Bihar NMMS Scholarship 2023) के तहत राज्य के राजकीय/ राजकीयकृत/ भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय/ राज्य सरकार/ मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालय/ मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नाम अंकित एवं विधिवत रूप से अध्ययन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को कक्षा 9वी से 12वीं तक की पढ़ाई करने के लिए प्रतिवर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है। Bihar NMMS Scholarship 2023 Apply Online को लेकर पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें  —   Click Here
  • Bihar Job Whatsapp Group Link  — Click Here

Recent Updates

Latest Updates : 
Bihar NMMS Scholarship 2023-24 राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 के लिए अभ्यर्थी 12 अक्टूबर से 06 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत कक्षा 9वी से 12वीं तक की पढ़ाई करने के लिए प्रतिवर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है।

Bihar NMMS Scholarship 2023 | National Means Cum Merit Scholarship Scheme

Bihar NMMS Scholarship 2022 Online Apply

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार
(Ministry of Education Gov of India)
Bihar NMMS Scholarship 2023 -24 
www.KosiStudy.com

Name of the Article Bihar NMMS Scholarship 2023 Apply Online
Departments शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार (Education Department Of India)
Category Scholarship
Eligibility 8th Pass Students
Session 2023-24
Scholarship Amount Rs.12000 Per Year (9th to 12th)
Application Apply Mode Online
Selection Process Written Test Conducted by SCERT, Patna
Official Website https://scert.bihar.gov.in/

बिहार NMMS स्कॉलरशिप 2023 कैसे प्राप्त होती हैं ?

Bihar NMMS Scholarship 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को एक लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसका चयन SCERT पटना के द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा द्वारा की जाएगी। इसमें दो तरह के एग्जाम होंगे जो कि एक पटना में और एक दिल्ली में होगा। इसके बाद जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में qualify कर जाते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी को Bihar NMMS Scholarship 2023 का लाभ मिलेगा। तो आइए अब हम आगे जानते हैं कि Bihar NMMS Scholarship 2023 के लिए कौन-कौन सी योग्यता चाहिए होते हैं, साथ ही इसे ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाए ताकि आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके और भी सभी जानकारी हमें पोस्ट में जानेंगे।

Bihar NMMS Scholarship 2022

Important Date

Event Date
Institute Registration Start Date 12 October to 29 October 2022
Admit Card 1st Week of December 2022
Exam Date 18 December 2022
Provisional Answer Key Update Soon
Objection for Answer Key Update Soon

बिहार NMMS स्कॉलरशिप 2023 (योग्यता)

  • Bihar NMMS Scholarship 2023 Online Apply करने के लिए आवेदक को बिहार का निवासी होना जरूरी है।
  • विद्यार्थी शैक्षिक सत्र 2019 – 20 में पढ़ते हुए 55% के साथ आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो और वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 में आठवीं कक्षा में नामांकन होकर विधिवत अध्ययन कर रहे हो, वह भी आवेदन कर सकते हैं।
  • Bihar NMMS Scholarship 2023 के लिए वे सभी विद्यालय शामिल है जो सरकार द्वारा संचालित की जाती है। जैसे – कोई भी राजकीयकृत विद्यालय , (जवाहर नवोदय विद्यालय , सैनिक स्कूल , केंद्रीय विद्यालय एवं केंद्र राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय को छोड़कर) मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों मदरसा , संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राएं इसमें आवेदन कर सकते हैं।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं निशक्त छात्र-छात्राओं को 5% छूट दी जाएगी।
  • साथ ही कोविड-19 माहवारी के समय जो भी छात्र छात्राओं जिनका सत्र 2022-23 में कक्षा सातवीं से आठवीं में प्रमोट किए गए हैं वह भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जो भी विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करेंगे उनके माता-पिता की वार्षिक आय डेढ़ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Bihar NMMS Scholarship 2023 Documents

  • सातवीं कक्षा की मार्कशीट ( सरकारी स्कूल ) कंपलसरी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • आधार कार्ड

Note:- इस योजना के छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए छात्रों को राज्य स्तर पर चयन परीक्षा देनी होती है और उस परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है, जिसके हर साल नवीकरण करवाना होता है परीक्षा पास होने के बाद कक्षा 9वी में छात्रवृत्ति का फॉर्म भरा जाता है और छात्रवृत्ति की राशि एकमुस्त जमा की जाती है

Bihar NMMS Scholarship Exam Pattern & Syllabus

Name of the Subject Total No of Questions and Total Marks
मानसिक योग्यता परीक्षा ( MAT ) Total No of Questions

  • 90

Total Marks

  • 90
शैक्षणिक योग्यता परीक्षा ( SAT ) Total No of Questions

  • 90

Total Marks

  • 90
परीक्षा की अवधि
विषय परीक्षा की अवधि
मानसिक योग्यता परीक्षा ( MAT ) सामान्य हेतु

  • 90 मिनट

नेत्रहीन विद्यार्थियो के लिए

  • 120 Minute
शैक्षणिक योग्यता परीक्षा ( SAT ) सामान्य हेतु

  • 90 मिनट

नेत्रहीन विद्यार्थियो के लिए

  • 120 Minute
टाईम – टेबल ( नेत्रहीन विद्यार्थियो हेतु )
मानसिक योग्यता परीक्षा ( MAT )
  • प्रथम पाली
  • 10.30 से लेकर 12 बजे तक
  • 30 मिनट अतिरिक्त ( नेत्रहीन व लिखने में असमर्थ विद्यार्थियो हेतु )
शैक्षणिक योग्यता परीक्षा ( SAT )
  • द्धितीय पाली
  • 1 बजे से लेकर 2.30 बजे तक
  • 30 मिनट अतिरिक्त ( नेत्रहीन व लिखने में असमर्थ विद्यार्थियो हेतु )

Bihar NMMS Scholarship Exam Syllabus & Pattern

  • राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद NMMS पाठ्यक्रम और NMMS परीक्षा पैटर्न निर्धारित करती है। NMMS टेस्ट स्ट्रक्चर के अनुसार MAT (मेंटल एबिलिटी टेस्ट) और MAR ( स्कॉलास्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट) नामक 2 पेपर होते हैं।
  • जिसमें दोनों पेपर में 90 MCQ होते हैं I जिसके लिए 90 मिनट दिए जाते हैं।
  • MAT और SAT दोनों टेस्ट पेटर्न का हिसा है I MAT अंग्रेजी और हिंदी दक्षता के साथ उम्मीदवार के तर्क और महत्वपूर्ण सोच क्षमता की जांच की करते है l इसके विपरीत SAT में प्रश्न विज्ञान , सामाजिक अध्ययन और गणित पर आधारित होते हैं।
  • परीक्षा ऑफलाइन ली जाती है जो की OMR Sheet में होती है।

NMMS की तैयारी करने के लिए परीक्षा पैटर्न को बेहतर तरीके से समझना उम्मीदवार को परीक्षा में बेहतर score करने की रणनीति होती हैआप नीचे दी गई तालिका को देखकर आसान भाषा में समझ सकते हैं

How to Apply Online for Bihar NMMS Scholarship 2023 ?

  • Bihar NMMS Scholarship 2023 Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://scert.bihar.gov.in/ 
  • अब दिए गए NTSE/NMMS Web Page link for registration – Click Here for Official website के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करने का ऑप्शन आ जाएगा l वहां रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके l अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे और रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें दिए गए Username और Password से login करके मांगे गए सभी जानकारी और डाक्यूमेंट्स को ध्यानपूर्वक अपलोड करें।
  • उसके बाद फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।
  • इसे जरिए अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

घर बैठे Online Paise कमाए – 10,000-24,000/-(Monthly) | Ghar Baithe Online Paise Kese Kamaye  Click Here kosi study

Recent Updates

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें — Click Here
  • Telegram Group    –       Click Here

Important Links

Home Page Kosi Study
Last Date To Apply Online 06 November 2022
Candidate Login Click Here
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here
Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now