WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police Vacancy 2025 | बिहार पुलिस में 30 हज़ार पदों पर बंपर भर्ती हेतु नोटिस जारी, सीधी होगी भर्ती

Join Group

Bihar Police Vacancy 2025 | बिहार पुलिस में 30 हज़ार पदों पर बंपर भर्ती हेतु नोटिस जारी, सीधी होगी भर्ती

Bihar Police Vacancy 2025- बिहार में पुलिस की बंपर भर्ती को लेकर नोटिस जारी की गई है। यह नोटिस बिहार के गृह विभाग के अलग-अलग शाखा के तहत जारी की गई। Bihar Police Vacancy 2025 जारी नोटिस के अनुसार बिहार में 30,000 पदों पर पुलिस के पदों पर भर्तियां की जाएगी, जिसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। बिहार पुलिस के अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे पोस्ट में उपलब्ध है।

तो चलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Bihar Police Vacancy 2025 से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Bihar Police Vacancy 2025: Overview 

Bihar Police Vacancy 2025

Post Name Bihar Police Vacancy 2025
Post Date 14/12/2024
Post Type Job Vacancy (Upcoming Vacancy)
Vacancy Post Name Various Post 
Total Post 30 हजार 
Apply Date Updated Soon 
Apply Mode Online 
Official Website bpsc.bih.nic.in

Bihar Police Bharti 2025 Notification जारी, जाने आवेदन प्रक्रिया 

बिहार पुलिस समेत गृह विभाग के अंतर्गत विभिन्न शाखों में करीब 30,000 पद रिक्त है। इनमें 25,000 से अधिक पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए जारी की गई है। जबकि करीब 5000 पद प्रोन्नति के आधार पर भरे जाने हैं। रोजगार को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक को लेकर गृह विभाग ने रिक्त पदों और नियुक्ति की वर्तमान स्थिति की अपडेट रिपोर्ट तैयार की है।

Bihar Police Vacancy 2025 बिहार पुलिस में वर्तमान में 21000 से अधिक सिपाहियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लिखित परीक्षा ली जा चुकी है और शारीरिक परीक्षा होनी है। अगले साल मार्च-अप्रैल तक इसकी नियुक्ति पूरी होने की संभावना है। इसके बाद 1806 अवर निरीक्षक (दरोगा_ की बहाली होनी है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। विभाग के स्तर से रोस्टर क्लीयरेंस का काम शुरू कर दिया जा रहा है और रोस्टर क्लीयरेंस के बाद सीधी नियुक्ति को लेकर कई जगहों पर आदियाचना भी भेजी जा चुकी है., Bihar Police Vacancy 2025 जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

2025 में बिहार पुलिस में दरोगा, चौकीदार, सिपाही,परिचारी, ड्राइवर आदि पदों पर होगी बंपर भर्ती, नोटिस जारी

  • Bihar Police Vacancy 2025 नोटिस के अनुसार गृह विभाग के आरक्षी शाखा में एएसपी के 18 पद, सीनियर डीएसपी के 50 पद, डीएसपी के 83 पद ,स्टाफ ऑफिसर के 05 पद रिक्त है। इन्हे प्रोन्नति से भरा जाएगा। 
  • एफएसएल में सहायक निदेशक के 91 रिक्त पद ( 51 पद और वरीय वैज्ञानिक सहायक के 101 रिक्त पदों पर बहाली को लेकर रोस्टर क्लीयरेन्स बाकि है। रोस्टर क्लियर होने के बाद भर्ती शुरू की जाएगी। 
  • इसके साथ ही सहायक निर्देशक के शेष रिक्त 40 पद, निर्देशक के 8, अपर निर्देशक के 5 और उप निर्देशक के 12 पद प्रोन्नति से भरे जाएंगे।
  • गृह विभाग के अभियोजन निदेशालय में सहायक अभियोजन निदेशक के रिक्त 271 पदों में से 256 पदों पर सीधी नियुक्ति। निम्नवर्गीय लिपिक के 69 पदों पर नियुक्ति,  जिला व अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी के रिक्त 315 पदों को प्रोन्नति से भरा जायेगा।
  • Bihar Police Vacancy 2025 आरक्षी शाखा के अंतर्गत सिपाही के 21607 पद, चालक सिपाही के 4361 पद , आशु सहायक अवर निरीक्षक के 305 पद,
  • एसआई के 12315 पद है जिसमे 10509 पद प्रोन्नति से भरेंगे शेष 1806 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति,
  • आरक्षी शाखा में चौकीदार के 10838 पद, बिहार पुलिस क्षेत्रीय निम्नवर्गीय लिपिक 61 पद,परिचारी के 979 पद
  • बिहार पुलिस रेडियो में दरोगा (तकनीकी) के रिक्त 42 से में 22 पदों, सिपाही (प्रचालक) के रिक 933 पदों और सिपाही (तकनीकी) के रिक्त 33 पदों पर नियुक्त,
  • अग्निशमन कार्यालयों में फायरमैन के 250 और फायरमैन चालक के 100 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति, इसके साथ ही रिक्त 534 पद प्रोन्नति से भरे जायेगे
  • होमगार्ड में सिपाही के 334 , सिपाही चालक के 57 , अधिनायक के 244 , कंपनी कमांडर के 130 और जिला समादेष्टा के 13 रिक्त पदो पर होगी नियुक्ति,
  • बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में कनीय अभियंता के 31 , लेखा सहायक के 16 , निम्नवर्गीय लिपिक के 21, आशुटंकक के 23 व अनुसेवक के 55 पदों पर बहाली
  • कारा निरीक्षणालय में निम्नवर्गीय लिपिक के रिक्त 180 पद , डॉक्टर के रिक्त 159 पद , मिश्रक के 46 , एएनएम के 30 , प्रोबेशन ऑफिसर के 39 सहित अन्य तकनीकी पदों पर नियुक्ति की जानी है

Important Links 

Home Page Kosi Study
Check Paper Notice  Click HereNew Image
Official Website Click Here
BPSC 70 Exam 2024 Official Notice Click Here
Bihar Board 10th Model Paper 2025 Direct Link  Click Here
Bihar Board 12th Model Paper 2025 Direct Link  Click Here
Graduate Scholarship Click Here
  10th Scholarship  Click Here
  12th Scholarship  Click Here

Latest Updates

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now