WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Shikshak Bharti 2021 : 29 नवंबर से शुरू होगी गर्दनीबाग पटना में महाआंदोलन

Join Group

बिहार शिक्षक भर्ती 2021 : 29 नवंबर से शुरू होगी गर्दनीबाग पटना में महाआंदोलन : सीटेट उत्तीर्ण बहाली मोर्चा जिला इकाई की Bihar Shikshak Bharti 2021 को लेकर बैठक शुक्रवार को रासबिहारी विद्यालय मधेपुरा के प्रांगण में जिला अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 नवंबर को पटना गर्दनीबाग में होने वाले राज्य स्तरीय महा आंदोलन में सभी शिक्षक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बैठक में अभ्यर्थी जवाहर, अनमोल, भूषण, रूपेश, अखिलेश, विनोद, दिलीप, संध्या….. अभ्यर्थी उपस्थित थे।

Bihar Shikshak Bharti 2021 : 29 नवंबर 2021 से पटना गर्दनीबाग में महाआंदोलन

प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में Bihar Shikshak Bharti 2021 को लेकर 29 नवंबर से शुरू होने वाले गर्दनीबाग पटना में महा आंदोलन का निर्णय लिया गया है इस महा आंदोलन में 94000 Bihar Shikshak Bharti 2021 को लेकर एक बार फिर से सभी शिक्षा विभाग और सरकार के टालमटोल प्रक्रिया के खिलाफ आवाज मजबूत करेंगे।

Bihar Shikshak Bharti 2021 :- सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि पटना गर्दनीबाग में 29 नवंबर 2021 सोमवार को होने वाले महा आंदोलन को सफल बनाने के लिए आर्थिक सहयोग किया जाना है। बिना आर्थिक सहयोग का यह आंदोलन सफल नहीं हो सकता है हम लोग भली-भांति जानते हैं कि यह आंदोलन और निश्चित कालीन चलने वाले हैं। यह आंदोलन करो या मरो की आंदोलन है।

इसलिए सभी साथियों से अनुरोध है कि आर्थिक सहयोग अवश्य करें एवं आंदोलन को सफल बनाने के लिए पटना गर्दनीबाग जरूर चलें। जो भी साथ ही आर्थिक सहयोग करेंगे आप अपना नाम, जिले का नाम और सहयोग राशि का स्क्रीनशॉट चयनित शिक्षक कोर टीम अपने जिला अध्यक्ष ग्रुप में अवश्य शेयर करें।

मधेपुरा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मोबाइल wh नंबर 7654609617 पर अवश्य संपर्क करें।

Bihar Shikshak Bharti 2021 : आर्थिक सहयोग

कृप्या_निम्न_एकाउंट_पर_आर्थिक_सहयोग_करे

साथियों एक अंतिम सहयोग हमें सफलता के उस मुकाम पर दे आयेगी जिससे हमें नया पहचान मिलेगा।
साथियों आने वाला आगामी 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना में आप सभी के लिये कोर टीम के द्वारा निम्न व्यवस्था किया जायेगा।

  • बैठने के लिये बड़ा पंडाल
  • सुबह में आंदोलन मे आये साथियों को चाय
  • रात में ठहरने के लिये पुरुष के लिये कम्यूनीटि हॉल
  • रात मे ठहरने के लिये महिला अभ्यर्थी के लिये अलग से कम्युनीटि हॉल का व्यवस्था रहेगा
  • पीने के लिये पानी का व्यवस्था किया रहेगा धरना स्थल से लेकर हॉल में
  • माइक एवं साउंड का व्यवस्था रहेगा
  • रात्रि विश्राम के लिए तोशक,चादर एवं कंबल का व्यवस्था रहेगी
  • (👉नोट-:कंबल अपना भी ला सकते है सुबिधा अनुसार)
  • धरना स्थल पर बैठने के लिए दरी का व्यवस्था रहेगा।

इन सारी व्यवस्थाओं का आयोजन करने के लिये आर्थिक सहयोग कि जरूरत है जिसमें आप सभी का सहयोग पूर्व कि भाँति अति आवश्यक हो गया है।
इसलिये आप सभी साथी हमारे कोर टीम के क्रांतिकारी साथी विशाल गौरव जी के दिये हुए एकाउंट मे सहयोग कर इस विशाल महाआंदोलन को जबरदस्त तरीके से सफल बनाने का काम करे।

आपके एक एक रुपया का हिसाब कोर टीम आपको देने का काम करेगी।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
एकाउंट डिटेल्स-
नाम-विशाल गौरव
एकाउंट नंबर-20391229751
IFSC CODE-SBIN0003063
गूगल पे/फोन पे/पेटीएम नंबर-:7979891587

Bihar Shikshak Bharti 2021

 

(नोट-:सहयोग राशि भेजने के तुरंत बाद अपना स्क्रीन शॉट अपना नाम एवं जिला के नाम के साथ निम्न नंबर पर भेजे।
अमित जी-: 9835525055
आशीष आनंद जी-8340105205)

निवेदक-:राजेंद्र प्रसाद सिंह(प्रदेश अध्यक्ष,कोर टीम)

बहरी सरकार के खिलाफ ट्विटर पर 6 लाख से अधिक ट्वीट

रविवार 21 नवंबर 2021 को शिक्षक अभ्यर्थी ट्विटर पर अपनी तरह का एक अनूठा हेसटैग नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था। 

दरअसल बिहार शिक्षा विभाग और सरकार 94 हजार Bihar Shikshak Bharti को पिछले 3 सालों में पूरा नहीं कर पाया है जिसको लेकर चयनित और और चयनित अभ्यर्थी लगातार ट्विटर पर महा आंदोलन महा कैंपियन बार-बार करते आए हैं और राज में खाली पड़े शिक्षकों के 3 लाख पदों पर बहाली की भी मांग कर रहे हैं।

साथ ही यह सवाल भी उठाया जा रहा कि क्या अब शिक्षक अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र के लिए भी आंदोलन करना पड़ेगा। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल बन गया है कि सरकार और शिक्षा विभाग के कान में इतना आंदोलन होने के बाद जूं तक नहीं रेंग रहा है।

यहां सरकारी नियुक्ति प्रक्रिया हर बार आंदोलनों के सहारे ही दो कदम आगे रखती है पहले खाली सीटों पर बहाली की घोषणा करवाने के लिए आंदोलन करना होता है और घोषणा होने के बाद आवेदन फॉर्म जारी करवाने फिर इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के बाद परीक्षा करवाने फिर इसका रिजल्ट घोषित करवाने और और फिर मेरिट लिस्ट जारी करवाने के लिए बार-बार आंदोलन ही करना पड़ता है।

इससे बिहार सरकार और शिक्षा विभाग के सक्रियता का सच्चाई पता चलता है।

दोस्तों Bihar Shikshak Bharti 2019 बहुत ही लंबे समय से अटकी हुई है आप सभी शिक्षक अभ्यर्थी के काफी संघर्ष के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अपडेट आ रही है इसलिए आप सभी शिक्षक अभ्यर्थी अपनी सक्रियता को हमेशा बरकरार रखें और धैर्य रखें।
धन्यवाद
आप सभी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी जरूर करें

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें



Read More :

Some Important Link
Home Click Here
Official Website Click Here
Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now