Bihar Shikshak Sakshamta Exam New Niyamawali 2024 तीन बार में सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने पर जाएगी नौकरी, जाने शिक्षा विभाग की नया नियम (Big News)
Bihar Shikshak Sakshamta Exam New Niyamawali 2024- बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए सरकार द्वारा सक्षमता परीक्षा आयोजित कि जा रही है जिसके लिए नियोजित शिक्षक 15 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा कुल 59 विषयों में आयोजित की जाएगी एवं सक्षमता परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक की जाएगी।
सक्षमता परीक्षा (Bihar Shikshak Sakshamta Exam New Niyamawali 2024) नोटिफिकेशन जारी करने के साथ सरकार द्वारा सक्षमता परीक्षा की नियमावली भी जारी की गई थी जिसमें यह साफ-साफ कहा गया था की नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा सफल करने के लिए केवल तीन मौके दिए जाएंगे। अगर वह यह तीन मौका गवा देते हैं तो उन सभी स्थानीय निकाय शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
सक्षमता परीक्षा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद तय किया गया कि शिक्षक सक्षमता परीक्षा में तीन अवसर दिए जाएंगे लेकिन अगर तीन अवसर मिलने पर भी कोई शिक्षक इसमें शामिल नहीं होते हैं तो उन पर अलग से भी विचार किया जाएगा। इसी संदर्भ में हाल ही में समिति गठित की गई है जिस पर निर्णय लिया गया है कि सक्षमता परीक्षा चार बार आयोजित की जाएगी। इसकी भी एक शर्त रखी गई है। तो लिए आज के इस पोस्ट में हम Bihar Shikshak Sakshamta Exam New Niyamawali 2024 से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
शिक्षक सक्षमता परीक्षा तीन बार नहीं बल्कि चार बार होगी आयोजित, जाने क्या है शर्तें
सक्षमता परीक्षा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद तय किया गया कि शिक्षक सक्षमता परीक्षा में तीन बार के अवसर दिए जाएंगे लेकिन अगर तीन बार के अवसर मिलने पर भी कोई शिक्षक इसमें शामिल नहीं होते हैं तो उन पर अलग से भी विचार किया जाएगा। इसी संदर्भ में हालही में समिति गठित की गई है जिसमे यह निर्णय लिया गया है कि सक्षमता परीक्षा चार बार आयोजित की जाएगी लेकिन इसकी भी शर्त रखी गई है।
नियोजित शिक्षक को साक्षरता परीक्षा को लेकर (Bihar Shikshak Sakshamta Exam New Niyamawali 2024) शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई। साक्षरता परीक्षा में तीन बार परीक्षा देने पर भी उत्तीर्ण नहीं होने वाले अथवा इसमें शामिल नहीं होने वाले नियोजित शिक्षकों पर विचार करने के लिए यह समिति गठित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शिक्षक को तीन प्रयास अवसर देने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को चार चरणों में परीक्षा लेनी पड़ सकती है क्योंकि कुछ स्थानीय निकाय शिक्षा किसी व्यक्तिगत कारण जैसे- बीमारी, दुर्घटना आदि के कारण परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं।
(Bihar Shikshak Sakshamta Exam New Niyamawali 2024) सर्वसमिति से निर्णय लिया गया है कि 26 जनवरी 2024 को पहला प्रयास/अवसर द्वारा लेने के बाद एवं उसका परिणाम उसका घोषित करने के बाद 03 चरणों में लगातार और परीक्षाए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जाएगी। चारों चरण जल्द समाप्त कर लिए जाएंगे जो शिक्षक इन चारों चरण में होने वाली परीक्षाओं में से तीन चरणों की परीक्षा में नहीं बैठते हैं अथवा तीनों से कम चरणों में बैठे हैं अथवा तीन चरणों की परीक्षा में बैठने के बाद उत्तीर्ण नहीं होते हैं तो उन सभी स्थानीय निकाय शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
सक्षमता परीक्षा देने के बाद नियोजित शिक्षक कहलाएंगे विशिष्ट शिक्षक
सरकार द्वारा नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा देने और आवंटित स्कूल में योगदान करने के साथ ही नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। इसके साथ ही उन्हें (Bihar Shikshak Sakshamta Exam New Niyamawali 2024) बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बहाल शिक्षकों के अनुरूप वेतनमान मिलने लगेंगे।
विशिष्ट शिक्षकों का होगा पद स्थानांतरण
(Bihar Shikshak Sakshamta Exam New Niyamawali 2024) सक्षमता परीक्षा के बाद विशिष्ट शिक्षकों के पद को स्थानांतरण किया गया जाएगा। प्रारंभ में सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के समय शिक्षकों से तीन जिलों का विकल्प मांगा जाएगा। जहां पर वह अपनी सेवा देना चाहते हैं। सक्षमता परीक्षा में उनकी मेधा क्रमांक के आधार पर उन्हें उनके द्वारा विकल्प वाले जिले में पदास्थापित किया जाएगा। विशिष्ट शिक्षकों को सामान्य रूप से जिला शिक्षक पदाधिकारी द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम, छात्र-शिक्षक अनुपात और जनहित में प्रतिबंधताओ को ध्यान में रखते हुए जिले के अंतर्गत स्थानांतरित किया जाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक
Home Page | KosiStudy |
BSEB Official Website | Click Here |
BPSC Teacher Vacancy 3.0 & 4.0 Notice | Click Here |
BPSC Pradhan Shikshak Vacancy 2024 |
Click Here |
BPSC Vacancy Calendar 2024 |
Click Here |
Bihar Bed Online Form 2024 |
Click Here |
CTET Official Answer Key 2024 | Click Here |
2024 Tips se YouTube se paise Kamaye |
Click Here |
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021 22-23 Payment- | Click Here |
Bihar Shikshak Sakshamta Exam New Niyamawali 2024:FAQs
नियोजित शिक्षक, सक्षमता परीक्षा कितने बार दे सकते है?
नियोजित शिक्षक, सक्षमता परीक्षा 3 बार दे सकते है लेकिन अगर किसी कारण जैसे-बीमारी, दुर्घटना आदि के कारण नहीं दे पते है। तो उनके लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसे मिलकर यह परीक्षा चार बार आयोजित की जाएगी।
सक्षमता परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
सक्षमता परीक्षा आवेदन की अंतिम 15 फरवरी 2024 रखी गए है।
सक्षमता परीक्षा कब आयोजित होगी?
सक्षमता परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक की जाएगी।