WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar STET Primary Teacher Exam 2023 | 23 अप्रैल को होने वाली शिक्षक दक्षता परीक्षा में 10 हजार से अधिक शिक्षक होंगे शामिल

Join Group

Bihar STET Primary Teacher Exam 2023 | 23 अप्रैल को होने वाली शिक्षक दक्षता परीक्षा में 10 हजार से अधिक शिक्षक होंगे शामिल | Bihar Primary STET Exam 2023 | Bihar Primary Teacher Eligibility Test 2023  

Bihar Primary Teacher Eligibility Test 2023 Notification- बिहार प्रारंभिक शिक्षक दक्षता परीक्षा लेने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार दक्षता परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जाएंगे। 23 अप्रैल को Bihar STET Primary Teacher Exam 2023 आयोजित की जाएगी जिसमें प्रारंभिक स्कूलों के सामान्य, उर्दू और शारीरिक शिक्षक के 10 हजार से अधिक शिक्षक शामिल होंगे। हाई स्कूलों के शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष सहित लगभग 1 हजार शिक्षक भी इसमें शामिल होंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक दक्षता परीक्षा (Bihar STET Primary Teacher Exam 2023) लेने की तैयारी पहले ही शुरू कर दी थी जिसके लिए निदेशालय ने भी जिलों से जिला परिषद और नगर निकायों के तहत उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में नियुक्त वैसे शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों की सूची मांगी थी। (Bihar STET Primary Teacher Exam 2023) सूची प्राप्त होने के बाद दक्षता परीक्षा की रणनीति तैयार कर ली है। रणनीति तैयार करने के बाद विभाग ने Bihar STET Primary Teacher Exam 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि जारी की है।

साथ ही विभाग द्वारा दक्षता परीक्षा से जुड़ी नई जानकारी जारी की गई है जिसकी संपूर्ण जानकारी हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताई है। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Bihar STET Primary Teacher Exam 2023 | बिहार शिक्षक दक्षता परीक्षा में 10 हजार से अधिक शिक्षक होंगे शामिल

Bihar STET Primary Teacher Exam 2023 

Bihar School Education Board
Bihar STET Primary Teacher Exam 2023
www.kosistudy.com
Organization Bihar School Education Board – BSEB
Article Name Bihar STET Primary Teacher Exam 2023
Vacancy name Bihar Teacher
Category Teacher Vacancy 2022
Application start date: 25 February 2023
Application last date: 11 March 2023
Qualification type 10th 12th pass govt jobs / graduate govt jobs
Official website Bssc.bihar.gov.in

Bihar Primary STET Exam 2023 Latest Update

Bihar Primary STET Exam 2023 प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के लिए दक्षता परीक्षा में 8292 सामान्य शिक्षक शामिल होंगे। उर्दू के 1262 और शारीरिक शिक्षक 701 शामिल होंगे। जिसमें प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों में सबसे अधिक 787 शिक्षक मुजफ्फरपुर और 787 शिक्षक गोपालगंज से शामिल होंगे। पूर्णिया से सबसे कम शिवहर में 9 शिक्षक शामिल होंगे। वही पटना से 193 शिक्षक शामिल होंगे।

जनवरी में शिक्षा विभाग में दक्षता परीक्षा मामले में जिलों से रिपोर्ट मांगी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर दक्षता परीक्षा में प्रारंभिक स्कूलों के 9,500 शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें दक्षता परीक्षा में पहले शामिल होने का मौका नहीं मिला था वही 722 ऐसे शिक्षक है जो तीन दक्षता परीक्षा में फेल हो चुके हैं। तीन बार दक्षता परीक्षा फेल शिक्षकों के लिए विशेष 6 माह तक शनिवार और रविवार को विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया। 2 जनवरी को इन शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। उन शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा (Bihar STET Primary Teacher Exam 2023) में शामिल होना अनिवार्य है जिन्होंने टीईटी या एसटीइटी उत्तीर्ण नहीं है।

Bihar Primary STET Exam 2023 (10 हजार से अधिक शिक्षक होंगे शामिल)

मुजफ्फरपुर 787
गोपालगंज  787
नवादा  750
सिवान  645
मधुबनी  472
पूर्वी चंपारण  450
वैशाली  440
नालंदा  430
अररिया  402
दरभंगा  332
कटिहार  326
सीतामढ़ी  288
भागलपुर  275
औरंगाबाद  266
सहरसा  256
पूर्णिया  256
सुपौल  232
गाया  219
कैमूर  210
मधेपुरा  204
समस्तीपुर  200
सारण  199
पटना  193
अरवल  53
बांका  154
बेगूसराय  183
भोजपुरी  182
बक्सर  79
जमुई  110
खगड़िया  79
किशनगंज  189
लखीसराय  107
मुंगेर  82
रोहतास  87
शेखपूरा  63
जहानाबाद  57
शिवहर  09

Bihar Primary Teacher Eligibility Test 2023

(Bihar Primary Teacher Eligibility Test 2023) बिहार शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा 23 अप्रैल को ली जाएगी। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से 11 मार्च तक लिए जाएंगे। बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवा सत नियमावली 2006 और 2008 के अनुसार वर्ष 2006, 2008, 2010 और अनुकंपा के आधार पर नियुक्त नियोजित शिक्षक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही इन्हें वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा।

साधारण भाषा में इन सभी बातों को समझा जाए तो वैसे शिक्षक जो 2006, 2008, 2010 और अनुकंपा के आधार पर नियुक्त नियोजित शिक्षक बने थे। उनसे पहले भी विभाग द्वारा शिक्षक दक्षता परीक्षा ली गई थी ताकि उनके वेतन में वृद्धि की जा सके लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से शिक्षक है जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए थे और अभी भी कार्यरत है। इन्हीं शिक्षकों से शिक्षक दक्षता परीक्षा 2023 ली जाएगी ताकि वे दक्ष हो सके और अपने वेतन वृद्धि का लाभ ले सके।

Primary Teacher Eligibility Test 2023 Passing Marks

Primary Teacher Eligibility Test 2023 Passing Marks (परीक्षा उत्तीर्ण होने हेतु चाहिए 45% अंक)

बिहार प्रारंभिक शिक्षक दक्षता परीक्षा 2023 सफल होने के लिए शिक्षकों को सिर्फ परीक्षा में 45% अंक चाहिए होंगे जो कोटि के अनुसार अलग-अलग तय किए गए हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य कोटि के शिक्षकों को 45% अंक और पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 40% अंक अनिवार्य है।

सभी वर्ग के शिक्षक तय प्रतिशत पर सफल हो जाते हैं तो शिक्षकों के वेतन में नियमानुसार वृद्धि करने का प्रावधान है। निर्धारित अंक से कम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों के वेतन वृद्धि करने का प्रावधान नहीं है। बिहार में दक्षता परीक्षा पास किए हजारों शिक्षक है जिन्हें यह परीक्षा दे देनी है।

70% प्रश्न विषय वस्तु

(Bihar STET Primary Teacher Exam 2023दक्षता परीक्षा में 70% प्रश्न विषय वस्तु से रहेगा। 20 फ़ीसदी प्रश्न शिक्षण कौशल व अन्य दक्षताओ पर आधारित रहेगा। 10% फ़ीसदी प्रश्न रीजनिंग से होगा। प्रश्न पत्र पैटर्न एक से आठवीं तक के पाठ्यक्रम के आधार पर रहेगा।

Important Dates

Bihar STET Primary Teacher Exam 2023 Important Dates
Application starts date 25 February 2023
Application last date 11 March 2023
Admit Card Released Date 13 April 2023
Exam Date 23 April 2023
Answer Key Date  27 April 2023
Result Date 7 May 2023

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Kosi Study व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here
  • Telegram Group – Click Here

Important Links

Home Page Kosi Study
Paper Cutting Click Here Gram Suraksha Yojana 2023
Official Website Click Here kosi study
Telegram group Click Here Gram Suraksha Yojana 2023
Bihar 7th Phase Teacher Bharti 2023  Click Here kosi study
4 Years B.EL.ED Course in Bihar Click Here kosi study
Bihar Deled Dummy Registration Card 2023 Click Here kosi study

Bihar STET Primary Teacher Exam 2023 FAQ

Bihar Primary STET Exam 2023 Online Apply Date?

Bihar Primary STET 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2023 से लेकर 11 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी।

Bihar Primary STET Exam 2023 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Bihar Primary STET 2023 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2023 तय की गई है।

Bihar Primary Teacher Eligibility Test 2023 कब होगी?

Bihar Primary Teacher Eligibility Test 2023 (23 अप्रैल 2023) को आयोजित की जाएगी।

Bihar Primary Teacher Eligibility Test 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Bihar Primary Teacher Eligibility Test 2023 ऑनलाइन आवेदन आप विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में उपलब्ध है।

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now