Bihar Supertet Exam Notification 2023 | बीपीएससी इसी महीने जारी करेगी सुपरटेट परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन, जाने पूरी जानकारी | Bihar Supertet Exam 2023 | Bihar Supertet Exam 2023 Syllabus | Bihar Supertet Exam 2023 Exam Pattern
Bihar Supertet Exam Notification 2023- बिहार सरकार द्वारा शिक्षक बहाली हेतु नई नियमावली जारी कर दी गई है। नई नियमावली के अंतर्गत सभी उम्मीदवारों को नई पात्रता परीक्षा यानी सुपरटेट की परीक्षा देनी होगी। हालांकि जब से इस पात्रता परीक्षा की सूचना उम्मीदवारों को प्राप्त हुई है तब से उनमें आक्रोश बढ़ा हुआ है लेकिन सरकार का कहना है कि यह पात्रता परीक्षा आयोजित होगी ही।
साथ ही उम्मीदवार इस बात को भी जानना चाह रहे हैं कि (सुपरटेट परीक्षा के Exam Pattern क्या होंगे, Syllabus क्या होंगे, परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी आदि सभी बातें) ताकि वे एग्जाम की भी तैयारी कर सके। सुपरटेट परीक्षा को आयोजित करने वाले आयोग की पुष्टि तो बिहार सरकार द्वारा कर दी गई है। सुपरटेट का परीक्षा BPSC आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी।
तो आइए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Bihar Supertet Exam 2023से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे। Bihar Supertet Exam Notification 2023 उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
- Bihar BPSC Teacher Exam 2023 | शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी को अधियाचना, जल्द भेजी जाएगी
- Bihar B.ED. Entrance Result 2023 | बिहार बीएड एंट्रेंस रिजल्ट 2023 जारी, ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
Bihar Supertet Exam Notification 2023 | बीपीएससी इसी महीने जारी करेगी सुपरटेट परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन, जाने पूरी जानकारी
Bihar Supertet Exam 2023
Bihar Supertet Exam 2023 बिहार शिक्षक बहाली नियमावली बिहार सरकार द्वारा जारी की जा चुकी है। सरकार द्वारा जारी नई नियमावली के अनुसार सातवें चरण शिक्षक बहाली या उसके बाद के सभी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को सुपरटेट परीक्षा अनिवार्य होगा। सुपरटेट परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें ही सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए योग्य माना जाएगा। जब से सरकार द्वारा नई नियमावली के अंतर्गत सुपरटेट परीक्षा की बात कही गई है तब से सभी उम्मीदवारों में आंदोलन की आक्रोश बड़ी हुई है।
उम्मीदवारों का कहना है कि जब हमने सरकार द्वारा पहले से तय सभी पात्रता परीक्षा पास कर लिया है तो हमें फिर से परीक्षा क्यों देनी होगी।लेकिन सरकार का कहना है कि सुपरटेट परीक्षा के बिना शिक्षकों की नियुक्ति सही तरीके से होना असफल के समान ही होगा इसलिए उम्मीदवारों को सुपरटेट की परीक्षा देनी ही होगी।
Bihar Supertet Exam 2023 Exam Pattern
Bihar Supertet Exam 2023 Exam Pattern बिहार शिक्षक चयन के लिए बीपीएससी एक परीक्षा लेगा। Bihar Supertet Exam Notification 2023 माना जा रहा है कि वस्तुनिष्ठ परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। संभावना है कि परीक्षा के आधार पर चयन के लिए आरक्षित वर्ग का कटऑफ 45% जबकि सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 50% रखा जा सकता है हालांकि जल्द इस पर स्पष्ट सहमति बन जाएगी।
Bihar Supertet Exam 2023 Syllabus (यहां से होंगे प्रश्न)
Bihar Supertet Exam Notification 2023 सरकार द्वारा बिहार शिक्षक बहाली के लिए आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित करने की बात कही गई है। हालांकि परीक्षा के सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन इसी महीने के अंत तक इन सभी जानकारी की स्पष्टता BPSC आयोग द्वारा की जाने की पूरी संभावना बताई जा रही है।
Bihar Supertet Exam 2023 Syllabus वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रश्न कुछ इस तरह से प्रश्न पूछे जा सकते हैं जैसे कि हाईस्कूलों के शिक्षक के लिए इंटर और स्नातक स्तर के प्रश्न पूछने की संभावना है जबकि प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक के लिए सिलेबस मैट्रिक और इंटरमीडिएट के प्रश्न पूछने की संभावना है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
40 से 45 हजार तक होगा शिक्षकों का वेतन
हाईस्कूल के शिक्षकों का मूल वेतन ₹ 32 से 34000 के हिसाब से DA और HRA जोड़ने पर लगभग ₹ 45 से 50000 प्रति माह सैलरी होगी। प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों की मूल सैलरी ₹27,000 से ₹29,000 की दर से प्रति माह प्रारंभिक वेतन 40 से ₹45000 हो सकती है। नियोजित शिक्षक BPSC की परीक्षा में सफल होते हैं तो इनका वेतन में New शिक्षक से अधिक होगा।
बीपीएससी केंद्रीयकृत तरीके से लेगा आवेदन
Bihar Supertet Exam Notification 2023 BPSC के अधिकारियों के अनुसार शिक्षक के रिक्ति मिलने के 1 माह के अंदर ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 15 दिनों में रिक्ति मिल गई तो मई के अंत तक वैकेंसी जारी हो जाएगी। मेरिट के आधार पर चॉइस होगा। आवेदन लेने से लेकर चयन की प्रक्रिया BPSC शिक्षा विभाग की सहमति से अंतिम रूप से तय करेगा। बीपीएससी केंद्रीयकृत तरीके से आवेदन लेगा।
शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Kosi Study व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
- हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here
- Telegram Group – Click Here
Home Page | Kosi Study |
Syllabus Pdf | Download |
Bihar High School Teacher Vacancy 2023 | Click Here |
Bihar B.ED. Entrance Result 2023 |
Click Here |
Bihar BPSC Teacher Exam 2023 | Click Here |
CTET July 2023 Notification | Click Here |
Bihar Teacher Niyojan Niymawali 2023 Pdf Download | Click Here |
Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 | Click Here |
Niyamawali 2023 Pdf | Click Here |
Bihar Primary STET Exam 2023 | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
हमें उम्मीद है कि kosistudy.com द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। दोस्तों आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी डिटेल में प्राप्त हो सके। साथ ही आपके मन में इस Bihar Supertet Exam Notification 2023 जानकारी से जुड़ी कोई भी अन्य सवाल हो तो आप comment box में text करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद !
Bihar Supertet Exam Notification 2023: FAQs
Bihar Supertet Exam Notification 2023?
सरकार द्वारा बिहार शिक्षक बहाली के लिए आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित करने की बात कही गई है। हालांकि परीक्षा के सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन इसी महीने के अंत तक इन सभी जानकारी की स्पष्टता BPSC आयोग द्वारा की जाने की पूरी संभावना बताई जा रही है।
Bihar Supertet Exam 2023 Exam Pattern?
बिहार शिक्षक चयन के लिए बीपीएससी एक परीक्षा लेगा। Bihar Supertet Exam Notification 2023 माना जा रहा है कि वस्तुनिष्ठ परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। संभावना है कि परीक्षा के आधार पर चयन के लिए आरक्षित वर्ग का कटऑफ 45% जबकि सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 50% रखा जा सकता है हालांकि जल्द इस पर स्पष्ट सहमति बन जाएगी।
Bihar Supertet Exam 2023 Syllabus?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रश्न कुछ इस तरह से प्रश्न पूछे जा सकते हैं जैसे कि हाईस्कूलों के शिक्षक के लिए इंटर और स्नातक स्तर के प्रश्न पूछने की संभावना है जबकि प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक के लिए सिलेबस मैट्रिक और इंटरमीडिएट के प्रश्न पूछने की संभावना है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।