703 नियोजित शिक्षकों में 121 के सर्टिफिकेट फर्जी | Bihar Teacher Niyojan Buxar

703 नियोजित शिक्षकों में 121 के सर्टिफिकेट फर्जी

Join Group

Bihar Teacher Niyojan Buxar:- बक्सर जिले में चल रही बिहार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है लेकिन इसमें फर्जीवाड़ा का मामला काफी हद तक उजागर हो गया है। यहां कुल चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 703 है जिसमें 121 अभ्यर्थी के सर्टिफिकेट गलत पाए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण की निगरानी जांच में यह मामला सामने आया है। इन सभी अभ्यर्थी पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और इसके साथ ही 14 से 16 सितंबर तक के बीच इन सभी को बुलाया गया है।

इसके साथ बक्सर जिला में एक ही व्यक्ति के सर्टिफिकेट पर 8 लोगों का चयन हुआ है और यह मामला सामने आते ही बड़े स्तर पर जांच का आदेश दिए हैं।

Bihar teacher niyojan Buxar farji candidate list

Bihar Teacher Niyojan 2021

बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के निर्देशन पर DEO ने मामले की जांच की तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया. जिले में कुल 1913 रिक्त पदों के विरुद्ध 703 शिक्षकों का चयन हुआ है। DEO ने बताया कि 123 अभ्यर्थियों में एक ही सर्टिफिकेट पर 8 लोगों का चयन अलग-अलग नियोजन इकाइयों में पाया गया है। DEO ने बताया कि एक ही व्यक्ति की अलग-अलग नियोजन इकाइयों में बहाली कैसे संभव है सभी का रोल नंबर भी और डिटेल्स भी समान है।

Selected Candidate list

Join Group

Join Group

Leave a Comment