WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024 जल्द 13 जनवरी तक जारी होगा 14762 अभ्यर्थियों का Supplementary Results ऑफिशियल सूचना देखें Big Update 

Join Group

BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024 जल्द 20 जनवरी तक जारी होगा 14762 अभ्यर्थियों का Supplementary Results ऑफिशियल सूचना देखें Big Update

BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024  :बिहार लोक सेवा आयोग Bihar Public Service Commission ( BPSC), द्वितीय चरण शिक्षक बहाली की अंतर्गत सम्मिलित अभ्यर्थियों का Supplementary रिजल्ट जारी करने जा रही है .BPSC के अध्यक्ष श्री अतुल प्रसाद ने BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024 को लेकर पूरी जानकारी X के माध्यम से साझा की है. आयोग के मुताबिक रिजल्ट जारी करने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. 

BPSC TRE 2.0 Supplementary Results को लेकर इंतजार में लगे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है रिजल्ट जारी करने की तिथि की घोषणा की जा रही है अभ्यर्थी जिसे इस पोस्ट के माध्यम से जान सकते हैं बिहार लोक सेवा आयोग के मुताबिक… 

BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024 Short Information 

BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024
BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024
Recruitment Commission Bihar Public Service Commission
Name of the Article BPSC TRE 2.0 Supplementary Result 2024
Type of Article TRE 2.0 Result
BPSC TRE 2.0 Supplementary Result 2024 Date ? Before 20 January 2024 ( Expectations)
BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024 Will Released On? Before 20 January 2024 ( Expectations)
Phase 2.0 nd
Details Information of BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024 ? Please Read The Article Completely.

20 जनवरी तक जारी होगा 14762 अभ्यर्थियों का Supplementary Results – 

आयोग की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक सूचना के मुताबिक दूसरे चरण शिक्षक बहाली के 110000 पदों के लिए हुई BPSC शिक्षक बहाली परिणाम के बाद कुछ ऐसे अभ्यर्थी पाए गए जो की एक से अधिक स्तर पर इस परीक्षा में पास हो गए जिस कारण से आयोग ने इन अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक लगा दी अतः शिक्षक बहाली के परिणाम जारी होने पर इन लोगों के रिजल्ट नहीं हो पाए हैं ऐसे में अब बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री अतुल प्रसाद ने x पर ट्वीट करते हुए BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024  को जारी करने जा रही है. 

14762 अभ्यर्थियों का BPSC Supplementary Results होगा जारी 

अतुल प्रसाद के द्वारा ट्वीट किए गए रिपोर्ट के मुताबिक BPSC TRE 2.0 के तहत 14762 ऐसे अभ्यर्थी पाए गए हैं जो की इस परीक्षा में सफल हो पाए हैं लेकिन तकनीकी कारणवश इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट एक से अधिक स्तर पर पास हुए हैं जिन कारण से यह अभ्यर्थी एक ही स्तर के काउंसलिंग पर उपस्थित हुए इसलिए इन सभी अभ्यर्थियों की रिजल्ट पर रोक लग गई थी अब इन तमाम अभ्यर्थियों का BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024 को 20 जनवरी 2024 से पहले जारी कर दी जाएगी .

PSC Supplementary Results

https://x.com/atulpmail/status/1742886314671006082?s=20

25 हजार शिक्षकों को गांधी मैदान में 13 जनवरी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा

दूसरे चरण में नियुक्त छह प्रमंडलों के 29 जिलों के कुल 25 हजार शिक्षकों को 13 जनवरी को गांधी मैदान में अनंतिम नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गुरुवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पटना जिले के शिक्षक भी भाग लेंगे।

 196 बसों से शिक्षक गांधी मैदान पहुंचेंगे

पटना प्रमंडल से 196 बसों में शिक्षक गांधी मैदान पहुंचेंगे, जिसमें पटना जिले से 75 बसों से 2500 शिक्षक, नालंदा से 40 बसों से 2000 शिक्षक, भोजपुर जिले की 38 बसों से 2000 शिक्षक, बक्सर से 13 बसों से 500 शिक्षक, रोहतास से 17 बसों से 1000 शिक्षक और कैमूर से 13 बसों से 500 शिक्षक शामिल हैं। पटना मंडल से 196 बसों से शिक्षक गांधी मैदान पहुंचेंगे। कुछ बसों को गांधी मैदान में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही बाकी बसों के लिए मरीन ड्राइव पर ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

8 जनवरी से 20 जनवरी तक नवनियुक्त शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों और सभी प्राचार्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जिन प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण समाप्त हो रहा है, वे 6 जनवरी को समाप्त हों। दूसरे चरण में बीपीएससी से चयनित नवनियुक्त स्कूल शिक्षकों का दो साप्ताहिक आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण इन सभी संस्थानों में 8 से 20 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

पत्र में कहा गया है कि सभी प्राचार्य अपने संस्थान की क्षमता के अनुसार सात जनवरी की शाम से संस्थान में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए अपने जिला शिक्षा कार्यालयों से संपर्क करेंगे।

kaise Check Karen BPSC 2.0 Supplementary Result 2024

BPSC TRE 2.0 Supplementary Results चेक करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को Onlinenpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा. 

Onlinenpsc.bihar.gov.in
Onlinenpsc.bihar.gov.in
  • अब आपको Onlinenpsc.bihar.gov.in पर अपने User id को डालकर लॉगिन हो जाना है. 
  • इसके पश्चात अब आप अपना BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024 पर क्लिक करें जैसे ही सप्लीमेंट्री रिजल्ट पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने BPSC TRE 2.0 Supplementary Result Pdf खुल जाएगा

BPSC TRE 2. Supplementary Result Pdf

  • इसे आप आसानी से डाउनलोड कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

Fast Links

Direct Link To Check Result  Click Here ( Link Will Active Soon )
Official Website Click Here

ReadMore….

Bpsc Tre 2.0 Supplementary Result kab Aayega ?

BPSC TRE 2.0 Supplementary Results 2024 को 20 जनवरी 2024 से पहले जारी कर दी जाएगी .

Bpsc Tre 2.0 Supplementary रिजल्ट कब आएगा ?

बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से Bpsc Tre 2.0 Supplementary रिजल्ट को 20 जनवरी 2024 तक जारी किया जायेगा सप्लीमैंट्री रिजल्ट जारी होने के बाद सभी अभ्यर्थी Onlinenpsc.bihar.gov.in पर जाकर कर देख सकेंगे।

Bpsc Tre 2.0 Supplementary Result Date क्या है ?

“बीपीएससी टीआरई 2.0 का सप्लीमैंट्री रिजल्ट 20 जनवरी, 2024 से पहले जारी किया जा सकता है, आयोग के अध्यक्ष श्री अतुल प्रसाद जी ने, कहा है कि Bpsc Tre 2.0 Supplementary Result , 14762 अभ्यर्थियों के लिए तैयार है।

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now