BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 : फिर से होगी 70000 पदों पर बंपर भर्ती , जाने पूरी जानकारी ( Big News)
BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 : BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 बिहार शिक्षक के तीसरे चरण बहाली को लेकर अब सनसनाहट शुरू हो गया है । अगस्त में शुरू होगी तीसरे चरण की बहाली । लेकिन जिस प्रकार से बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों की त्यागपत्र और और शिक्षकों का अलग-अलग तरह से निलंबन किया जा रहा है BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 मे धीरे-धीरे रिक्तियों की बढ़ोतरी हो रही है । विभाग की तरफ से निर्धारित किए गए हर वर्ष बीपीएससी से बहाल होने वाले शिक्षकों की संख्या 50000 होंगे इसमें करीब तीसरे चरण की बहाली में 20000 से अधिक वैकेंसी बढ़ेगी । तीसरे चरण की बहाली में 70000 से अधिक पदों पर विज्ञापन जारी होने का अनुमान है ।
विस्तारित-BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024
बीपीएससी से शिक्षकों की बहाली की दो चरण पूरी हो चुकी है । पहले चरण की बहाली में 170461 रिक्ति विज्ञापन जारी की गई थी वहीं दूसरी चरण की बहाली में 110000 विज्ञापन रिक्ति जारी की गई थी जिसमें करीब 10000 रिक्ति की बढ़ोतरी हो गई । इसलिए अनुमान साफ है कि BPSC TRE 3.0 Bharti 2024 मे करीब 15 से 20000 पदों की बढ़ोतरी हो सकती है ।
Department | Bihar Public Service Commission (BPSC) |
Exam name | BPSC Teacher Exam 2024/ BPSC TRE 3.0 2024 |
Post Category | BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 |
Application Mode | Online |
Exam Mode | Offline |
Bihar Teacher Vacancy 2024 | To be notified { More Than 50000 To 70000 |
Included Posts ? | PRT, Middle Teacher, Secondary Teacher, Senior Secondary Teacher |
Job Location | Bihar |
Official Website | www.bpsc.bih.nic.in |
फिर से होगी बीपीएससी से 70000 पदों पर शिक्षको की बंपर भर्ती
बीपीएससी शिक्षक TRE 3.0 की सुझबुगाहट है शुरू हो गई है , बीपीएससी शिक्षक तीसरे चरण TRE 3.0 भर्ती को लेकर देशभर के लाखों अभ्यर्थी अपनी-अपने तैयारी में लगे हैं । हर कोई बीपीएससी शिक्षक बनाकर अपने सपना पूरा करना चाहते हैं । लेकिन बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों की जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन गायब होना और त्यागपत्र विभाग को सौपें जाना , और गाइडलाइन का अनुसरण न करने के कारण निलंबित किया जाना, नियमित हो रही है, इस प्रकार करीब हजारों शिक्षकों की कमी दिन प्रतिदिन दर्ज की जा रही है ।
इसलिए BPSC TRE 3.0 Bharti 2024 मे करीब 10 से 15000 पदों की बढ़ोतरी होगी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बहाली 70000 के करीब पदों पर विज्ञापन जारी जारी होने के बाद हो सकती है । क्योंकि शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देशानुसार बिहार के किसी भी विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की कमी न होने की दवा की गई है । इसलिए शिक्षा विभाग हर संभव कोशिश करेगी कि जो कमी शिक्षकों की हो रही है उन्हें ससमय में पूरी किया जाए ।
अगस्त में जारी होगी BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 का विज्ञापन
बिहार शिक्षक तीसरी चरण बहाली को लेकर अगस्त 2024 में विभाग के तरफ से विज्ञापन जारी कर रिक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। केके पाठक और शिक्षा विभाग के नियमानुसार बिहार में हर वर्ष अगस्त में 50000 शिक्षकों की बहाली का नियम बनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कुल 70000 प्राथमिक और मध्य विद्यालय है। वही प्लस टू विद्यालयों की बात करें तो 5082,+2 विद्यालय है, जिसमें सक्रिय 3304 है । इनमें से कई विद्यालय ऐसे हैं जिनमें अभी भी बड़ी संख्या में शिक्षकों की कमी दर्ज की गई है। हर वर्ष शिक्षकों की रिटायर व अन्य कर्म से भी कमी होती है ।
जल्द होगी BPSC TRE 3.0 Bharti 2024 का Notification
तीसरी चरण शिक्षक बहाली 2024 को लेकर के इंतजार कर रहे सभी योग्य एवं इच्छुक के लिए जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से रिक्ति की घोषणा की जाएगी। अनुमान लगा जा रहा है कि अप्रैल तक तीसरी चरण बहाली को लेकर पूरी रिक्ति की घोषणा हो सकेगी। हालांकि विभाग की तरफ से निर्धारित की गई 50000 पड़ता है। इन पदों में किसी कारण वृद्धि हो सकती है ।
24 अगस्त से हीगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती तीसरे चरण बहाली की परीक्षा ।
Bpsc TRE 3.0 Exam 2024 date की घोषणा हो गई है अभ्यर्थियों को जानकारी के लिए बता दे की आयोग की तरफ से बीपीएससी शिक्षक तीसरी चरण बहाली की परीक्षा 24 अगस्त 2024 से शुरू की जाएगी जो की शेड्यूल अनुसार निम्नांकित चलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही तीसरी चरण बहाली को भी समाप्त करने आंकड़ा पेश की जा रही है ।
BPSC TRE 3.0 Bharti 2024 Post Details
Event | Post Details |
PRT | will be told soon |
Middle Teacher | will be told soon |
Secondary Teacher | will be told soon |
Senior Secondary Teacher | will be told soon |
महत्वपूर्ण लिंक
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
Notification | will be Released soon |
New Update | |
Bihar Anganwadi New Vacancy 2024 | Click Here |
Bihar Voter List 2024 Pdf Download | Click Here |
Bihar DElEd Pravesh Pariksha 2024 | Click Here |
BSSC CGL 4 Recruitment 2024 Notification | Click Here |