Central Bank of India Bharti 2021 :– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्रेडिट अधिकारी , सुरक्षा अधिकारी, आयकर अधिकारी ,आईटी , आईटी सुरक्षा विश्लेषक , अर्थशास्त्री सहित स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है l Online Apply 23 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे। इस Central Bank of India Bharti 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2022 को किया जाएगा और 11 जनवरी 2022 को परीक्षा के लिए Admit Card जारी किया जाएगा।
जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं वह CBI (सीबीआई) के ऑफिसियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते हैं l
Recent Updates
- BPSC Tre 2.0 Notification 2023 Pdf Out : दूसरे चरण की बिहार शिक्षक बहाली 2023 के लिए आवेदन और परीक्षा तिथि जारी, जल्दी देखें
- BPSC Teacher 2nd Phase Vacancy 2023 | बिहार शिक्षक बहाली दूसरे चरण की प्रक्रिया हेतु 25 नवंबर तक करें आवेदन
- Ekalavya School Recruitment 2023 | एकलव्य स्कूल में जल्द होगी 38000 शिक्षकों की भर्ती, जल्द देखें लेटेस्ट अपडेट
- Bihar Museum Vacancy 2023 | पटना के बिहार म्यूजियम में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2023 में 12199 पदों पर बम्पर भर्ती @www.bssc.bihar.gov.in
- AIIMS Patna Bharti 2023: एम्स पटना में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और ट्यूटर/क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर के 147 पदों पर आवेदन शुरू, जल्द करे आवेदन
- BPSSC Bihar SI Online Apply 2023: बिहार पुलिस में दरोगा के पदों पर बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन
- Jio Work from Home Jobs 2023 | जिओ की तरफ से 20000+ पदों पर निकली भर्ती, आप घर बैठे भी कर सकते हैं काम
- Bihar Agricultural Teacher Vacancy 2023 : बिहार स्कूल में आयी कृषि शिक्षक की बहाली , जाने भर्ती प्रक्रिया
- Bihar Police Constable SI Driver Vacancy 2023 | बिहार पुलिस में कांस्टेबल, दरोगा व ड्राइवर के 24269 पदों पर भर्ती का विज्ञापन हुआ जारी
- Bihar Police SI Bharti 2023 | बिहार दरोगा के 1275 पदों पर भर्ती 2023 हेतु नोटिफिकेशन जारी, जानें शैक्षणिक योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया
- ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 | ESIC बिहार एवं अन्य राज्यों में आई पैरामेडिकल स्टाफ के 1035 पदों पर बम्फर भर्ती जल्द करें आवेदन शुरू
- Bihar Traffic Police Bharti 2023 | बिहार में होगी 4 हजार से अधिक ट्रैफिक पुलिस की भर्ती, जल्द देखें लेटेस्ट न्यूज़
- RRC ER Apprentice Recruitment 2023: रेलवे अपरेंटिस में 3115 पदों पर भर्ती शुरू, 10वीं जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन
- Bihar BC EBC Department Recruitment 2023: बिहार के सभी जिलो में नयी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जल्द करे आवेदन
Central Bank of India Bharti 2021:- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2021
Article | Central Bank of India Bharti 2021 |
Category | New Gov Jobs |
Post Name | Specialist Officer |
Total No. of Post | 115 |
Mode | Online Apply |
Online Apply Start Date | 23 Nov 2021 |
Last Date | 17 December 2021 |
Salary | 36, 000 – 1,00,350 प्रतिमाह |
Official Website | centralbankofindia.co.in |
Central Bank of India Vacancy 2021 Details
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रिक्त पदों की सूची
Total Posts – 115
- अर्थशास्त्री -1
- सूचना प्रौद्योगिकी – 1
- इनकम टैक्स ऑफिसर – 1
- डाटा साइंटिस्ट ( lV) – 1
- क्रेडिट ऑफिसर ( lll) – 10
- डाटा इंजीनियर (lll) – 11
- आईटी सुरक्षा विश्लेषक (lll) – 1
- जोखिम प्रबंधक (lll) – 5
- विधि अधिकारी द्वितीय – 20
- सूचना प्रौद्योगिकी (ll) – 15
- वित्तीय विश्लेषक ( ll) – 20
- तकनीकी अधिकारी (क्रेडिट) – 5
- सुरक्षा (ll) – 3
- सुरक्षा (l)-1
- आईटी एसओसी विश्लेषक (lll) – 3
- जोखिम प्रबंधक (ll) – 5
Educational Qualification
शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव:- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया फॉर्म 2021 में उम्मीदवार के पास सीए , स्नातक , पीएचडी , एमबीए , इंजीनियरिंग, एलएलबी , स्नातकोत्तर डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए l इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा l शैक्षणिक योग्यता संबंधित समस्त जानकारी के लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें जो नीचे दिया गया l
अर्थशास्त्री पद- अर्थशास्त्री पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से और बैंकिंग, अर्थशास्त्र , वाणिज्य , आर्थिक नीति , सार्वजनिक नीति में पीएचडी होनी चाहिए l साथ ही किसी भी बैंक में काम करने का 5 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है l
डाटा साइंटिस्ट पद – इस पद के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइं
स में B. Tech की डिग्री होनी चाहिए l
Note :- Central Bank of India Bharti 2021 में निकली रिक्त पदों की शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं l
आयु सीमा
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिएbl
- साथ ही OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष तथा SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी I
Selection Criteria
Central Bank of India Bharti 2021 में चयन की प्रक्रिया Written Test तथा Interview के द्वारा की जाएगी l
Salary
Central Bank of India Bharti 2021 :- सैलेरी 36,000-1,00,350 रुपए प्रति माह के हिसाब से देना होगा l नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है l सभी पद के लिए अलग-अलग सैलरी है l इसकी जानकारी नीचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं l
How to Apply in Central Bank of India 2021
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 2021 में आवेदन कैसे करें l
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 2021 में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन देना होगा l आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट http://centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और उसमें पूछी गए सभी जानकारी को भरके तथा नेट बैंकिंग करने के बाद आप फॉर्म भर सकते हैं l Form को सबमिट करने से पहले आप उसे एक बार जरूर check कर ले उसके बाद ही आप इसे सबमिट करें l
Central Bank of India Notification 2021
महत्वपूर्ण तिथियां | |
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date) | 23 नवंबर 2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) | 30 दिसम्बर 2021 (Extended) |
Admit Card Call Letter | 11 January 2022 |
Tentative Exam Date | 22 January 2022 |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन फॉर्म 2021 कैसे भरे Step By Step
- Central Bank Of India Official Website पर जाए l
- Central Bank Of India Official Online Apply (SO) Link का चयन करें l
- सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करके रजिस्टर करें l
- सही जानकारी के साथ आवेदन भरे l
- निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें l
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें l
- अंत में आवेदन सबमिट करें l
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले और भविष्य के संदर्भों के लिए उसे रख ले l
शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
- WhatsApp Group – Click Here
- Telegram Group – Click Here
Central Bank of India Bharti 2021 Online Apply Links
Home Page | Kosi Study |
Online Apply | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Notification | Click Here |
Official website | Click Here |
CONCLUSION
हमें उम्मीद है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फॉर्म के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी l इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके और इस फॉर्म को भर सके l सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की फॉर्म से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर SMS करें l
Thank u for visiting this page😀