Digital Signature Certificate Online 2023: जानें- क्या है डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, कौन करेगा जारी और कैसे मिलेगा? 2023
Digital Signature Certificate Online 2023: दोस्तों वैसे तो आप Signatures को अपने जीवन में जगह जगह में इस्तमाल करते हैं | Signature अर्थात हस्ताक्षर ये हमारी सहमति की निशानी है | यदि कहीं हम अपने signature लिख रहे हैं तब इसका मतलब होता है की हम उस चीज़ से अपनी सहमति जाहिर कर रहे हैं | जैसे की किसी Bank के check book में, या फिर किसी सरकारी दस्तावेज में जहाँ हमारी सहमति हो वहां हम अपना Signature लिखते हैं| डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के आने के बाद से बिज़नेस करना काफी आसान हो गया है इसका यूज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस में बहुत बड़ा योगदान है |
Digital Signature Certificate के तहत बिज़नेस का मालिक तो हर जगह हर ऑफिस में पहुँच नहीं सकता तो काम करवाने के लिए जो व्यक्ति अधिकृत होता है उसको अपनी कंपनी की पहचान के लिए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट की ही जरूरत होती है जिससे काम और भी आसान हो जाता है
जो लोग डिजिटल सिग्नेचर के बारे में नहीं जानते हैं और इस विषय में संपूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो इस के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा कि Digital Signature Kya Hai यह कैसे काम करता है, डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट क्या होता है, और इसको कैसे बनाएं इन सभी जानकारियों को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढे |
New Update
- Indian Bank SO Recruitment 2023 : इंडियन बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 203 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Union Bank Of India Home Loan 2023: यूनियन बैंक का होम लोन धमाका,जाने ब्याज दर योग्यता शर्तें और ईएमआई
Digital Signature Certificate Online 2023: जानें- क्या है डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट
Digital Signature Certificate Online 2023
Digital Signature एक Digital Message या Document की प्रमाणिकता को प्रदर्शित करने के लिए एक गणितीय योजना है एक वैध डिजिटल सिग्नेचर एक प्राप्तकर्ता को यह विश्वास दिलाता है कि मैसेज एक ज्ञात प्रेषक द्वारा बनाया गया था| यह Digitally Sign किया हुआ एक विशेष कोड होता है|
जिसका उपयोग किसी भी Online Document की प्रमाणिकता के लिए किया जाता है Digital Signature हाथ के द्वारा किए गए सिग्नेचर की तरह ही होता है लेकिन हाथ के द्वारा किए गए सिग्नेचर विश्वसनीय तथा सुरक्षित नहीं होते हैं जबकि डिजिटल सिग्नेचर विश्वसनीय तथा सुरक्षित होते हैं|
Digital Signature Certificate (DSC) Online क्या है?
Digital Signature एक Digital Message या Document की प्रमाणिकता को प्रदर्शित करने के लिए एक गणितीय योजना है एक वैध डिजिटल सिग्नेचर एक प्राप्तकर्ता को यह विश्वास दिलाता है कि मैसेज एक ज्ञात प्रेषक द्वारा बनाया गया था| यह Digitally Sign किया हुआ एक विशेष कोड होता है| जिसका उपयोग किसी भी Online Document की प्रमाणिकता के लिए किया जाता है |
Digital Signature हाथ के द्वारा किए गए सिग्नेचर की तरह ही होता है लेकिन हाथ के द्वारा किए गए सिग्नेचर विश्वसनीय तथा सुरक्षित नहीं होते हैं जबकि डिजिटल सिग्नेचर विश्वसनीय तथा सुरक्षित होते हैं|
Digital Signature Certificate कैसे काम करता है?
Digital Signature Provider एक विशेष प्रकार के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते हैं जिसको Public Key Infrastructure (PKI) कहते हैं Digital Signature सार्वजनिक कुंजी क्रिप्टोग्राफी पर आधारित होते हैं| जिनको Asymmetric Cryptography भी कहा जाता है यह दो कुंजी उत्पन्न करता है जो गणितीय रूप से जुड़े हुए हैं Private key और Public key
ये दोनों keys Mathematically linked होते हैं |डिजिटल सिग्नेचर तकनीक में सभी पक्षों को यह विश्वास करने की आवश्यकता होती है किसी नेचर बनाने वाला व्यक्ति अपने निजी कुंजी को गुप्त रखने में सक्षम है| यदि किसी और के पास सिग्नेचरकर्ता की निजी कुंजी तक पहुंच है तो वह पार्टी निजी कुंजी धारक के नाम पर झूठे डिजिटल सिग्नेचर बना सकती है|
Digital Signature सर्टिफिकेट की आवश्यकता
- Income Tax Return File करने के लिए
- Company in Corporation के E- file करने के लिए
- Charted Accountants Company Secretary और Coaster Accountant Attestation के लिए
- Government Tender के फाइल करने के लिए
- Trademark और Copyright Application के फाइल करने के लिए
- Agreement और Contract के साइन करने के लिए
Types Of Digital Signature Certificate
Digital Signature के प्रमुख रूप से तीन प्रकार है-
Class 1 DSC
यह किसी भी व्यक्ति को जारी किया जा सकता है। इसका उपयोग उपयोगकर्ता के नाम किसी ईमेल एड्रेस को प्रमाणित करना होता है। यह दस्तावेज को हस्ताक्षरित करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम नहीं है।
Class 2 DSC
इसे Ministry of corporate Affairs, Sales tax एवं इनकम डिपार्टमेंट के ऑनलाइन फॉर्म भरने में उपयोग किया जाता है।
Class 3 DSC
यह सबसे सुरक्षित होता है। इस प्रकार के DSC को Electronic commerce एवं ट्रेडिंग में पहचान स्थापित के उद्देश्य से उपयोग में लाया जाता है। Class 3 DSC के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति को खुद समक्ष अथॉरिटी के सामने उपस्थित रहना होता है। DSC का यह प्रकार ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन में भी उपयोग में लाया जा सकता है।
DSC की वैधता
सामान्यतया Digital Signature Certificate की वैधता 1 से 2 वर्ष होती है। इसकी वैधता बढ़ाने के लिए समय – समय पर Renew करवाना पड़ता है।
Digital Signature Benefits
Digital Signature के ये मुख्य फायदे हैं :
Authentication: किसी भी user के Private Keys के साथ और इसे केवल वही इस्तमाल कर सकता है इस कारण यहाँ पता चल जाता है की इस document का असली मालिक कौन है |
Integrity: यदि एक भी single bit में कोई फरक मालूम पड़ता है digital signing के बाद तो इससे पूरी तरह से प्रमाण हो जाता है की ये document और भरोसा करने योग्य नहीं है|
Non-repudiation: यदि किसी user ने किसी document में अपनी डिजिटल signing करी है तो बाद में वो इस बात से मुकर नहीं सकता. ऐसा इसलिए क्यूंकि किसी भी user के public keys को इस्तमाल कर उसके signing को fake नहीं किया जा सकता |
How To Apply Digital Signature Certificate Online
डिजिटल सिग्नचर सर्टिफिकेट Digital Signature Certificate Online आवेदन करने के लिए आवेदक अपना आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से कर सकते है ,जिसे नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है |इसे स्टेप बाइ स्टेप फॉलो कर आप अपना आवेदन कर सकते है |
- इसके लिए सबसे पहले आपको Adobe Sign Dashboard को ओपन करके Fill & Sign के Option पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आवेदक Document को Open कर sign करना होगा |
- इसके बाद आवेदक Sign In पर Click करके Signature को Add कर दे |
- आवेदक अब इसके बाद Cloud Signature के विकल्प पर क्लिक कर Digital Id के साथ Sign In कर दे |
- आवेदक अब इसके बाद Digital Id Certificate Provider के विकल्प पर क्लिक करे |
- इसके बाद आवेदक के सामने एक आवेदन फॉर्म आएगा |
- आवेदक अब इसमे पूछी गई सभी जानकारी को भर दे |
- आवेदक अब इसे सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दे |
- इस तरह से आप अपना आवेदन कर सकते है |
शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Kosi Study व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
- हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here
- Telegram Group – Click Here
Important Links
Home Page | Kosi Study |
Telegram group | Click Here |
Indian Bank SO Recruitment 2023 |
Click Here |
Union Bank Of India Home Loan 2023 | Click Here |
Bihar Krishi Assistant Technical Manager Bharti 2023 | Click Here |
Bihar Post Office GDS Recruitment 2023 | Click Here |
Danapur Cantonment Board Recruitment 2023 | Click Here |
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Digital Signature Certificate Online 2023 पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!
New Vacancy
- Bihar DElEd Online Form 2025-27 Apply Entrance Exam Admit Card, Syllabus
- India vs Pakistan, ICC Champions Trophy 23 February 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में महामुकाबला – कौन बनेगा विजेता?
- ICC Champions Trophy 2025 Ind Vs Bang: भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल का शानदार शतक, शमी का पंजा
- Bihar DElEd 2nd Dummy Admit Card 2025 Download- बिहार D.El.Ed डमी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करें
- Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत मिलेंगे 2 लाख रूपये! जाने कौन कौन और कैसे कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई (Big Full Information)
- PM Svanidhi 50k Loan Apply: सरकार दे रही 50 हजार का इंस्टेंट लोन , जाने क्या है पूरी योजना, और आवेदन प्रक्रिया?
- Bihar Laghu Udyami Yojana Required Documents: बिहार लघु उद्यमी योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, जानिए पूरी जानकारी
- Bihar Bed Entrance Exam 2025 Notification: Apply Application Form, Date, Documents And Eligibility- बिहार बी.एड एंट्रैस एग्जाम 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जाने कब शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया
- BTET Notification Date 2025 | बिहार टीईटी परीक्षा को लेकर विभाग द्वारा बड़ी अपडेट जारी