E Shram Card is a scheme prepared by the Government of India for the laborers working in the unorganized sectors. The workers of the unorganized sector can be given the benefits of the schemes launched by the government on the basis. will be
ई श्रम कार्ड क्या है ? E Shram Card Online Apply Kaise Kare 2021 – E Shram Card Registrarion
Post Name | E Shram Online Apply |
Name of the Web Portal | E Shram Portal for NDUW |
Launched By | Government of India |
Article category | E Shram Card Registration |
Beneficiaries | All the Unorganized workers |
Objectives | National Database of Unorganized Workers |
E Shram Card Download mode | Online |
Check Status of UAN | Ongoing |
Registration Mode | Online |
Official Website | https://register.eshram.gov.in/ |
ई श्रम कार्ड क्या है ?
हाल ही, में केंद्र सरकार द्वारा ई श्रम नामक एक योजना शुरू की गई है l इसके अंतर्गत uncategorized area ( असंगठित क्षेत्र) के मजदूरों के लगभग, 43 करोड़ मजदूरों को जोड़ा जाएगा l केवल मजदूर ही नहीं, असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोई भी व्यापारी जैसे कि एक धोबी भी , इसके अंतर्गत enroll हो सकता है और इस योजना का लाभ ले सकता है l
E Shram Card Online Apply
The registration for E Shram Card Online Apply has started completely on 26/08/2021. To take the benefit of this scheme to every unorganized laborer of all the states of the country, you people through E Shram Card Online Apply CSC login. I can register
The labor portal has been prepared by the central government for the convenience of the workers to E Shram Card Online Apply, you have to register on the official website. Before E Shram Card Online Applying, prepare the necessary documents which have been mentioned below. It has many benefits.
E Shram Card Online Apply Registration
E Shram Card Online Apply के लिए Registration 26/08/2021 को पूर्ण रूप से शुरू हो गई है l इस योजना का लाभ देश के सभी राज्य के प्रत्येक असंगठित मजदूर तक पहुंचाने के लिए E Shram Card Online Apply CSC login के माध्यम से आप लोग रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे l
केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों के सुविधा के लिए श्रम पोर्टल तैयार किया गया है। E Shram Card Online Apply करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। E Shram Card Online Apply करने से पहले जरूरी कागजात तैयार कर ले जो नीचे मेंशन कर दिया गया है। इसके बहुत सारे फायदे हैं।
E Shram Card Kya Hai – ई श्रम कार्ड क्या है?
E Shram मे अब तक 77 लाख से ज्यादा श्रमिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं l केंद्र सरकार के ई श्रम पोर्टल से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है l अगर आपका EPF नहीं कटता है या फिर ESIC के दायरे में नहीं आते हैं तो ई श्रम आपके लिए काम का है I आपकी उम्र 16 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए और असंगठित सेक्टर में काम करने वाले श्रमिक l E Shram Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं I बिना एक रुपए खर्च किए रजिस्ट्रेशन कर आते ही ₹2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिल जाएगा I इसके अलावा और भी कई फायदे हैं I E Shram Card के लिए सरकार ने 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है जहां से जुड़ी तमाम जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं I
E Shram Card Online Registration 2021
आइए अब हम आगे जानते हैं कि E Shram Card बनवाना क्यों जरूरी है ? ई श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं ? साथ ही ई श्रम कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी हम इस पोस्ट में जानेंगे l
E Shram Card कौन-कौन बनवा सकते हैं :-
असंगठित क्षेत्र के मजदूर ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं l
- घरेलू श्रमिक
- तोर डालने वाले किसान
- सब्जी और फल बेचने वाले
- रिक्शा चलाने वाले
- नमक कार्यकर्ता
- धोबी
- प्रवासी मजदूर
- टेनरी कार्यकर्ता
- रेशम उत्पादन कार्य करता
- बढ़ाई
- मनरेगा कार्यकर्ता
- ऑटो चालक
- आशा कार्यकर्ता
- सडक विक्रेताओं
- घर की नौकरानी
- आरा मिलों में काम करने वाले
- ईट भट्टा और पत्थर की खदानों में सामान्य सेवा केंद्र में काम करने वाले
- चमड़े के कर्मचारी
- मछुआरों
- पशुपालन में लगे लोग
- एकृषि मजदूरों
- छोटे और सीमांत किसान
- पशुपालन में लगे लोग
- बीडीरोलिंग
- बुनकरों
- नाइ
- समाचार पत्र बेचने वाले
- लेवलिंग और पैकिंग
- शेयर क्रॉपर्स
Documents : E Shram Card Online Apply
- आधार कार्ड ( Aadhar Card)
- बैंक पासबुक ( Bank Passbook)
- फुल केवाईसी ( Full KYC)
- मोबाइल नंबर ( Mobile Number)
- ईमेल आईडी ( E. Mail ID)
- पैन कार्ड ( Pan Card)
- आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र ( Residence Certificate)
- Address Proof
E Shram Card में 26-08-2021 से आवेदन हो रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं है l
Application fee
देखा जाए तो ई श्रम कार्ड की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाती है अर्थात इसके लिए किसी भी आवेदन शुल्क की आवश्यकता नहीं होती है l लेकिन फिर भी आप इसे भरते समय कोई भी गलती कर देते हैं या कोई भी दस्तावेज अपलोड करते समय किसी भी प्रकार से आपसे कोई भी गलती आवेदन के समय हो जाती हैं तो इसे अपडेट ( update) कराने के लिए आपको ₹20 का भुगतान करना होता है l
जैसा कि आपने ऊपर जाना चाहिए ई श्रम कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है और इसे कैसे अप्लाई कर सकते हैं l वैसे ही चलिए अब हम जानते हैं कि ई श्रम कार्ड आखिर बनवाना क्यों जरूरी है और साथ ही हम यह भी जानेंगे की कौन से लोग इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते यह सारी जानकारी हम इस पोस्ट में जानेंगे साथ ही ई श्रम कार्ड से जुड़ी और जानकारी के लिए इस पेज को आगे बढ़ते रहें l
E Shram Card Benefits in Hindi
ई श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए तैयार की गई एक योजना है l जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर तथा जिन्हें लगातार काम नहीं मिल पा रही वैसे मजदूर भाइयों के लिए श्रम कार्ड योजना तैयार की गई है l ताकि इसके आधार पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओं का लाभ दिया जा सके l ई श्रम कार्ड में मजदूरों का डाटाबेस तैयार करने के लिए एक पोर्टल की शुरूआत की गई है l जिसके द्वारा ही उन्हें श्रम कार्ड योजना का लाभ मिलना शुरू होगा l
- असंगठित मजदूरों के E Shram Card Online Apply कर बनाकर श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्रम का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है l
- ई श्रम कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट ( official website) पर असंगठित श्रमिकों के E Shram Card Online Apply पंजीकरण की सुविधा होगी l
- जितने भी असंगठित कामगारों का सॉन्ग कार्ड बनाया जाएगा उनमें से हर एक को यूडब्ल्यू को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशेष पहचान संख्या होगी l जिसे UAN Card, NDUW Card, E – shram Card कहा जाएगा l
- 9 असंगठित श्रमिकों को लाभ इस डेटाबेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाएं मंत्रालय / सरकारों द्वारा लागू किया जाएगा l
- एनडीयूडब्ल्यू के तहत पंजीकृत व्यक्ति पीएम सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम 12 को 1 साल के लिए माफ कर दिया जाएगा l
E Sharm Card बनवाना क्यों जरूरी है
E Shram Card Online Apply karna इसलिए जरूरी है क्योंकि यह सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक रूप से सहायता है l जिसे वे व्यक्ति ले सकते हैं जो मजदूरी का काम करते हैं l साथ ही जिनके द्वारा किया गया काम असंगठित कार्य होता है अर्थात आपका काम लगातार नहीं चलता या आपको दैनिक मजदूरी प्राप्त नहीं होती जिससे आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है l
यही सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा E sharm Card तैयार की गई है जो बेहद ही जरूरी है क्योंकि,
- सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से ई श्रम कार्ड बनवाने वाले असंगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा l
- अगर आपकी ई श्रम कार्ड बनवा लेते हैं तो इसकी मदद से डेटाबेस असंगठित मजदूरों के लिए नीति और कार्यक्रम बनाने में सरकार की मदद करेगी l
- इसके माध्यम से सबसे ज्यादा लाभ उन मजदूरों को मिलेगा , जो दूसरे राज्यों में काम करने वाले असंगठित मजदूर होंगे क्योंकि उनकी प्रवासी श्रमिक कार्य बल को ट्रैक कर उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे l
- ऐसे बहुत से कामगार है जो संगठित श्रेणी से असंगठित श्रेणी में लगातार आवाजाही करते हैं तो ई श्रम कार्ड बनवाने और इसके अलावा उनके व्यवसाय कौशल विकास आदि पर केंद्र सरकार द्वारा नजर रखा जाएगा और साथ ही उनके हिसाब से उन्हें उचित काम रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे l
E Shram Card Online Apply कौन नहीं कर सकते हैं l
चलिए अब हम जानते हैं कि कौन से मजदूर ई श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते हैं या उसके लिए आवेदन नहीं दे सकते हैं,
- वैसे मजदूर जिन्हें दैनिक रूप से कार्य मिलता रहता है और वह कार्य करते रहते हैं l वैसे मजदूर ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं l
- संगठित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मजदूर भी ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं l
- संगठित क्षेत्र में, निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिक को मिलाकर संगठित क्षेत्र बनता है l जिसमें वैसे मजदूर आते हैं जिन्हें नियमित रूप से वेतन मिलता है l साथ ही अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं वैसे मजदूर भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं l
- संगठित क्षेत्र में भी कुछ को ईएसआईसी और ईपीएफओ की भी सुविधा उपलब्ध होती है और ग्रेजुएटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा मिलती है l अतः इस प्रकार के काम करने वाले मजदूरों को भी संगठित क्षेत्र में माना गया है l जो अपना यूएएन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं यानी कि ई श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते हैं l
How to E Shram Card Online Apply ?
If you want to E Sharm Card Online Apply, you can follow the steps given below –
- First of all visit the official website – https://register.eshram.gov.in/
- After that the page of E Shram Card Online Apply (registration) will open in front of you.
- In which you have to enter aadhar number and captcha code
- After entering the captcha code, click on SEND OTP
- After that an OTP will come on your phone number
with which your aadhar is registered. - After that after entering the OTP, a form will open in front of you.
- In which you will be asked for some important information
- After filling it properly and after submitting all the required documents, you have to click on submit.
- Now your application will be completed
- Finally Print your E Shram Card Online Apply Receipt.
यदि आपको संबंधित जानकारी के संबंध में कोई क्वेश्चन है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप अपनी समस्या जरूर बताएं।
शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
- जाति आवासीय और आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – Jati Awasiya Online Apply Kaise Karen
- Bihar Caste List 2021 Pdf | General BC EBC SC & ST OBC Caste List in Bihar
- WhatsApp Group – Click Here
- Telegram Group – Click Here
Important Links
Home Page | Kosi Study |
E-Shram Registration Or Login | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ’s E Shram Card Online Apply 2021
E Shram Card Online Apply कहां से करें
E Shram Card Online Apply केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल E Shram Card Portal से कर सकते हैं।
E Shram Card Online Apply कौन-कौन कर सकते हैं
मजदूर श्रेणी में आने वाले सभी लोग इस E Shram Card Online Apply कर सकते हैं।
श्रम कार्ड बनाने के लिए कितने दिन लगते हैं
E Shram Card Online Apply करने के 5 से 10 मिनट बाद बन जाएगा आप खुद से बना सकते हैं या कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी बनवा सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
E Shram Card Online Apply Kaise Kare
E Shram Card Online Apply kaise kare
E Shram Card Online Registration
E Shram Card Online Apply kese kare
E Shram Card Online Apply 2021
E Shram Card Online Apply link
E Shram Card Online kaise kare
E Shram Card Online 2021
E Shram Card Online kese kare
E Shram Card Online Registration 2021
E Shram Card
E Shram Card Online Registration kese kare
E Shram Card Online Registration kaise kare
E Shram Card kya hai
E Shram Card 2021
E Shram Card download
E Shram Card official website
E Shram Card download kaise kare