WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Rate Today : चाँदी 6700 और सोना 900 रुपया हुआ सस्ता , भारी गिरावट

Join Group

Gold Rate Today : चाँदी 6700 और सोना 900 रुपया हुआ सस्ता , भारी गिरावट

Gold Rate Today:-पितृ पक्ष शुरू होते हैं पिछले 8 दिनों से सोना और चांदी के दामों में भारी गिरावट हुआ है . अगर आप सोना और चांदी खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो इससे बड़ा अवसर आपके लिए नहीं आने वाली है क्योंकि ज्वेलरी मार्केट में चांदी 6700 और सोने के दामों में 900 की कमी आई है . ज्वेलर्स के दामों में लगातार गिरावट को देखते हुए दुकानों में खरीदारों की लाइन लगी हुई है . लोग हर रोज लाखों की खरीदारी कर रहे हैं . इससे पहले 25 सितंबर को 22 कैरेट के सोने के भाव 54800 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो 3 अक्टूबर को घटकर 53900 के स्तर पर पहुंच गया है . वहीं चांदी के दामों में 6700 प्रति ग्राम सस्ता होने से खरीदारी में भारी इजाफा हुआ है . 

इस खबर के माध्यम से आप सभी जानने वाले हैं कि सोने और चांदी इस समय कहां पर सबसे अधिक सस्ता मिल रहा है असलियत में इसका अभी का सही रेट क्या है कितने बजट में अच्छी खरीदारी किया जा सकता है और यह दाम कब तक बढ़ जाएगी पूरी जानकारी आप देख रहे हैं . क्योंकि सोना और चांदी का दाम जल्द बढ़ सकता है क्योंकि त्यौहार का सीजन आ गया है इससे ज्वेलर्स दुकानों में गानों की कीमत में हर वर्ष बढ़ोतरी देखी जाती है . इसलिए आप भी देर ना करते हुए देख लीजिए कि कब तक सोने और चांदी के भाव में गिरावट रहेगी और कब अचानक उछाल आएगी तो कितने रुपए की आएगी जाने सोने की कीमतों में 65000 रु-

New Update 

चाँदी 6700 और सोना 900 रुपया हुआ सस्ता :Gold Rate Today-ओवरव्यू 

Gold Rate Today

विश्व में आभूषण की खरीदारी को एक सर्वश्रेष्ठ खरीदारी मानी जाती है इसके लिए लोग देश-विदेश की सीमा पार कर जाते हैं . और जब अपने ही देश में ज्वेलर्स की भाव में गिरावट होती है तो जमकर खरीदारी की जाती है लेकिन कभी-कभी त्योहारों की सीजन में इसके दामों में भारी बढ़ोतरी हो जाती है जिससे कम बजट में इसे प्राप्त नहीं किया जा सकता है. लेकिन हर वर्ष पितृ पक्ष शुरू होते हैं सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी में बढ़ोतरी होने से दामों में गिरावट होती है और यह सीमित समय के लिए होती है इस साल भी पितृपक्ष शुरू होने से चांदी के दामों में प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सस्ता हुआ है वही सोने के दामों में ₹900 प्रति 10 ग्राम के दर से सस्ता हुआ है  .

जिससे लोग आभूषणों की खरीदारी जमकर कर रहे हैं तो यह आपके लिए भी सुनाना अवसर है अगर आभूषण की खरीदारी में आप दिलचस्पी रखते हैं . पटना में ज्वेलर्स दुकानों में सुबह 8:00 बजे से रात के भारी भीड़ भरकम देखने को मिला है क्योंकि 2 से 3 दिनों के अंदर इसकी भाव में बढ़ोतरी देखी जा सकती है जिससे लोग ज्वेलर्स की खरीदारी में कमी करने लगते हैं . 

 

चाँदी 6700 और सोना 900 रुपया हुआ सस्ता

ये है आज का न्य रेट 

सोने चांदी के आभूषणों का नया रेट 25 सितंबर 2023  को 22 कैरेट सोने का भाव 54800 प्रति 10 ग्राम था जो की 3 अक्टूबर को घटकर 53900 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. यानी अगर आप 10 ग्राम सोना खरीदते हैं तो आप ₹900 की बचत कर लेते हैं वहीं अगर बात करें 25 सितंबर को चांदी की भाव 76 हजार रुपए प्रति किलो थी जो की 3 अक्टूबर को 69300 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है यानी अगर आप 1 किलो चांदी खरीदने हैं तो 6700 की बचत कर लेते हैं . तो यह हुई सोना और चांदी की नया रेट . इसलिए लोग ज्वेलर्स की दुकानों में जमकर कर रहे हैं खरीदारी . 

शहर 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट  24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का पुराना भाव रुपये में
मुंबई 53,650 58,530
गुरुग्राम 53,800 58,680
कोलकाता 53,650 58,530
लखनऊ 53,800 58,680
बंगलुरु 53,650 58,530
जयपुर 53,800 58,680
पटना 53,900 54,800 
भुवनेश्वर 53,650 58,530
हैदराबाद 53,650 58,530

महत्वपूर्ण लिंक :

Home Page Click Here
BICICO Business loan Scheme 2023 Click here
Skill India Portal Online Registration 2023-24 Click Herekosi study
PM Vishwakarma Scheme 2023 Click Herekosi study
PM Ujjawala Free GAS Connection Apply 2023 Click Herekosi study
Bihar KCC Loan Online Apply 2023-24 Click Herekosi study

Gold Rate Today -FaQ 

सोना और चांदी कितना हुआ सस्ता? 

पितृपक्ष शुरू होने के बाद सोना और चांदी के दामों में 3 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिला है बात करें चांदी की तो 1 किलो चांदी खरीदने पर आप 6700 की बचत कर सकते हैं वही बात करें सोना के तो प्रति 10 ग्राम ₹900 की सस्ता हुआ है।

सोना और चांदी का नया रेट क्या है? 

ज्वेलर्स मार्केट में 3 अक्टूबर को सोने की कीमत 54800 प्रति 10 ग्राम से घटकर 53900 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है वहीं अगर बात करें चांदी की कीमत तो 76000 प्रति किलोग्राम से घटकर 69300 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now