WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ICU Full Form in Hindi क्या होता है ? ICU में क्यों Admit किया जाता है ? आईसीयू क्या है संपूर्ण जानकारी

Join Group

हेलो फ्रेंड्स आप सभी का स्वागत है उम्मीद करते हैं आप सभी अच्छे होंगे स्वस्थ होंगे। आज हम लोग जानेंगे आईसीयू क्या है ? आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है ? ICU Full Form in Hindi मीनिंग क्या होता है ? आईसीयू में रोगियों को भारती क्यों कराया जाता है ? आईसीयू के मुख्य उपकरण कौन-कौन से हैं ? आईसीयू से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आज के इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ेICU Full Form in Hindi

ICU Full Form ( आईसीयू का फुल फॉर्म )

ICU Full Form : Intensive Care Unit

ICU का फुल फॉर्म “Intensive Care Unit” होता है l

ICU Full Form in Hindi

ICU Full Form in Hindi : गहन चिकित्सा विभाग

ICU Full Form in Hindi हिंदी में “गहन चिकित्सा विभाग ” कहा जाता है l इसे Intensive Therapy Unit या Intensive Treatment Unit भी कहा जाता है अर्थवा Critical Care Unit के भी नाम से जाना जाता है l ICU Full Form in Hindi

What is ICU ( आईसीयू क्या है )

जैसे कि हमने ऊपर जाना कि ICU का फुल फॉर्म Intensive Care Unit होता है l अब हम जानेंगे कि आईसीयू होता क्या है ? ICU Full Form in Hindi

ICU अस्पतालों में पाया जाता है जिसका एक अलग विभाग होता है या बना होता है l जिसमें रोगियों को Intensive Treatment Medicine उपलब्ध कराई जाती है l ICU में चिकित्सा के सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध होते हैं l जब भी किसी व्यक्ति की हालत बहुत ज्यादा खराब या कोई दुर्घटना या कोई गंभीर बीमारी के कारण उसकी हालत गंभीर होती है तो ऐसी परिस्थिति में उसे तुरंत ICU में भेजा जाता है l जहां एक मेडिकल टीम काम करती है l मरीज को 24 घंटे निगरानी में रखा जाता है अगर उसे किसी चीज की जरूरत होती है तो उसे तुरंत उपलब्ध कराया जाता है I

ICU में क्यों Admit किया जाता है ?

ICU में उन सभी मरीजों को भेजा जाता है l जिनकी स्थिति बहुत गंभीर होती है, जिन्हें इलाज की बहुत अधिक आवश्यकता होती है l जिसका इलाज किसी भी अन्य विभाग से संभव नहीं होता क्योंकि उन सभी मरीजों को एक विशेष डॉक्टर और टीम की आवश्यकता होती है l

ICU Full Ka Form Kya Hota Hai

उदाहरण के लिए यदि किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तो उसे तुरंत ICU में Shift कर दिया जाता है l ताकि मरीज को जल्दी और विशेष उपचार दिया जा सके l ऐसे में सभी रोगियों को सभी प्रकार की सेवा प्रदान की जाती है l रोगी को ICU में तब भर्ती कराया जाता है जब उसे चिकित्सा की आवश्यकता होती है I यदि कोई मरीज ICU के अंदर है और उसके परिवार को उसके पास जाने की अनुमति नहीं होती , ताकि वह मरीज अच्छे से आराम कर सके और उसके स्वास्थ्य पर कोई भी Effect ना पड़े l

जैसा कि हमने ऊपर जाना की ICU Ka Full Form Intensive Care Unit होता है और ICU मरीजों के लिए बनी रहती है, उनकी खास देखभाल और इलाज के लिए I 

तो चलिए अब हम जानते हैं कि ICU के और भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी – ICU Full Ka Form Kya Hota Hai

About ICU ( Intensive Care Unit )

जैसे कि हमने जाना कि ICU में बहुत सारी मशीनें देखने को मिलती है और सभी मशीनों का अपना काम होता है I जिसका कार्य मरीजों की स्थिति को ठीक करने में प्रयोग करना होता है I ICU मे केवल एक या दो विस्तार होते हैं जो कि केवल मरीजों के लिए होते हैं I ICU में गंभीर रूप से बीमार रोगियों का इलाज किया जाता है ताकि उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जा सके l

What is ICU Heart Monitor ( आईसीयू हार्ट मॉनिटर क्या है ) 

ICU हॉट मॉनिटर भी एक मशीन है l जो टीवी की तरह होता है जिस पर हम देख पाते हैं और इंटेंसिव केयर यूनिट ” हॉट मॉनिटर का उपयोग रोगी के हृदय के बीच को देखने के लिए किया जाता है ” I और भी बहुत सारे मशीन होती है जैसे की feeding machine जिसका कार्य खाने को खिलाने का काम करती है l ऐसे और भी बहुत सारे मशीन है जो ICU में उपयोग होते हैं l

ICU के उपकरण ICU Full Form in Hindi

ICU में अत्यधिक आधुनिक प्रकार के उपकरण की व्यवस्था होती है I इसमें से प्रमुख उपकरण इस प्रकार से हैं :-

  •  वेंटिलेटर 
  • CPAP सिस्टम
  • BPAP सिस्टम 
  • पेशेंट मॉनिटर
  • इंफोसिओं पंप 
  • सिरिंज पंप 
  • ब्लड वार्मर 
  • डेफिब्रिलता  इत्यादि l

ICU की विशेषताएं ICU Full Form in Hindi

National Intensive unit ( NICU) 

इसमें नवजात बच्चों से संबंधित बीमारियों का उपचार किया जाता है I जिसके अंतर्गत जन्म के बाद जिन बच्चों में कुछ कमी रह जाती है, उसे ठीक करने का कार्य किया जाता है I

Paediatric Intensive Care Unit ( PICU) 

इस यूनिट में अस्थमा , इनफ्लुएंजा, डायबीटिक , केटोएसिडोसि , से संबंधित गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है l

Psychiatric Intensive Care Unit ( PICU) 

ICU के इस यूनिट में मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों का इलाज किया जाता है l इसके लिए उन पर कड़ी निगरानी रखी जाती है l जिससे वह किसी को नुकसान ना पहुंचा सके l

Coronary Care Unit ( CCU) 

इस ICU यूनिट को Cardiac Intensive Care ( CICU) या Cardiovascular Intensive Care Unit ( CVICU) के नाम से जाना जाता है l इसके अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग और हृदय से संबंधित बीमारियों का उपचार किया जाता है l

Mobile Intensive Care Unit ( MICU)

ICU कि इस यूनिट में एक एंबुलेंस रहती है l इसमें ICU के सभी उपकरण लगाए जाते हैं I एंबुलेंस में डॉक्टर की टीम रहती है I इसकी व्यवस्था मरीजों को तुरंत ही उपचार प्रदान करने के लिए की जाती है I 

CONCLUSION ICU Full Ka Form

जैसा कि हमने ऊपर जाना चाहिए की ICU एक विभाग है I जिसमें गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज , तुरंत किया जाता है I  जिसमें सभी प्रकार के आधुनिक उपकरण से लेकर , डॉक्टर , नर्स आदि मौजूद रहते हैं I हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी I अगर इस से रिलेटेड कोई भी अन्य सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स ( COMMENT BOX) में जरुर SMS करें और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें , ताकि वह भी इस जानकारी को पा सके l

THANK YOU FOR VISITING THIS PAGE😄

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now