IMPS Money Transfer 1 February New Rule: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम National Payment Corporation Of India (NPCI) की तरफ से इमीडिएट पेमेंट सर्विस(IMPS) मे एक बहुत ही अहम बदलाव की है। अगर आप भी अलग-अलग ऑनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से UPI के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो 1 फरवरी 2024 से एक नई नियम के तहत IMPS Money Transfer 1 February New Rule लागू किया गया है । इस नए नियम को लागू होने से ऑनलाइन पेमेंट की कई नियम और तरीका भी बदल जाएंगे। जिससे यूजर को भुगतान में कोई भी समस्या नहीं आएंगे और भुगतान बहुत ही आसानी से हो जाएंगे।
यूपीआई पेमेंट के ये सभी नियम 1 फरवरी से समाप्त, अब ऐसे होगा
भारत में UPI IMPS Money Transfer एक बहुत ही बड़ी भुगतान प्रणाली है। इस समय हर घर में इस प्रणाली सिस्टम का प्रयोग की जा रही है। लेकिन आपको यह जानकारी होगा कि पहले अगर ऑनलाइन बैंकिंग एप से बिना किसी मोबाइल नंबर और यूपीआई आईडी के जब बैंक खाते में पैसों की भुगतान की जानी होती थी तब Account + IFSC CODE डालना पड़ता था कभी-कभी किसी परिस्थिति में IFSC CODE गलत हो जाने की क्रम में पेमेंट किसी गलत खाते में भुगतान हो जाती थी। जिससे भुगतान करता यूजर को काफी नुकसान हो जाता था। लेकिन अब यह सभी नियम समाप्त हो गए हैं।
बैंक से बैंक पैसा ट्रांसफर के लिए अब IFSC CODE की जरूरत नहीं
अक्सर लोग किसी ना किसी माध्यम से पहले के समय में ऑफलाइन पेमेंट ही करते थे यानी हाथ से हाथ पैसों की भुगतान हो जाती थी इसके लिए बैंक से पैसों की निकासी करना पड़ता था लेकिन देश भर में UPI IMPS Money Transfer की लागू होने से अब पेमेंट करना बहुत ही आसान हो गया है अब खुद से बिना किसी बैंक के सहायता से ही लोग पैसों की भुगतान बड़ी ही आसानी से कर जाते हैं।
इस समय कभी-कभी नेटवर्क के और सुविधा के कारण ऑनलाइन भुगतान अटक जाते हैं जिस कारण से अगर किसी यूज़र के खाते में सीमित फंड रहते हैं तो वह बहुत ही चिंतित हो जाते हैं।
1.ये थी सबसे बड़ी समस्या
जब भी कोई भी यूजर अपने मोबाइल फोन के द्वारा किसी भी पेमेंट एप के माध्यम से किसी अन्य खाते में राशियों की भुगतान करते थे, तब उसे साधारणतः तीन चीजों की आवश्यकता होती थी, ग्राहक का मोबाइल नंबर, ग्राहक की खाता संख्या, ग्राहक के नाम और खाते की ifsc code यह प्रमुख थी. किसी किसी कारणवश अगर इनमें से किसी भी एक में गलती हो जाती थी तब पैसों की भुगतान किसी अन्य खाते में या फिर विफल हो जाती थी लेकिन अब इन सभी नियमों को समाप्त करते हुए IMPS Money Transfer 1 February New Rule को लागू कर दिया गया है.
अब ऐसी होगी IMPS Money Transfer 1 February New Rule , बिना किसी IFSC code के
अब ऐसी होगी IMPS Money Transfer 1 February New Rule , बिना किसी IFSC code के अब अगर किसी भी ग्राहक को आप ऑनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान करेंगे तब आपको किसी भी तरह के IFSC code की आवश्यकता नहीं होगी सिर्फ आप खाता संख्या यानी अकाउंट नंबर से ही UPI IMPS Money Transfer कर सकेंगे. पेमेंट राशियों की भुगतान इमीडियाटली होगी । इसमें कोई भी समय नहीं लगेगी।
Bandhan Bank Personal Loan Instant 2024-बंधन बैंक से मिनटों में प्राप्त करें 5 लाख का पर्सनल लोन! ज्यादा कागज की कोई जरूरत नहीं सिर्फ आधार कार्ड से
जानिए कैसे होगी बिना किसी IFSC code के UPI IMPS Money Transfer
पूरा नियम समझे विस्तार से – पहले जब किसी यूज़रके द्वारा किसी ग्राहक को ऑनलाइन पेमेंट किया जाता था तब , अगर ग्राहक के पास UPI id नहीं होते थे तो यूजर उसे ग्राहक का पेमेंट सीधे बैंक खाते में करते थे इसके लिए यूजर को ग्राहक के बैंक खाता का पूरा डिटेल चाहिए होता था जिसमें ( ग्राहक के खाता संख्या,ग्राहक के बैंक आईएफएससी कोड ,ग्राहक का नाम ,मोबाइल नंबर)सामान्यतः इन चीजों की आवश्यकता होती थी .
ये हैं IMPS Money Transfer 1 February New Rule
लेकिन अब जब किसी यूज़र के द्वारा किसी ग्राहक को ऑनलाइन पेमेंट किया जाएगा ,तो ग्राहक की कोई भी अतिरिक्त जानकारी नहीं भरना होगा , जिस प्रकार से हम सिर्फ UPI id पर बिना किसी अतिरिक्त जानकारी के पेमेंट करते हैं ठीक इसी प्रकार अब अगर ग्राहक के पास UPI id , नहीं होते हैं तब वहउनकेब्रांच खाते में सिर्फ खाता संख्या डालकर ही पेमेंट करेंगे .
इस प्रकार होगी पूरी प्रक्रिया
IMPS Money Transfer 1 February New Rule से जैसे ही यूजर , ग्राहक के खाता संख्या पेमेंट एप में दर्ज करेंगे , वैसे ही अगर App National Payment Corporation Of India (NPCI) के गाइडलाइन कोअनुसरण करता होगा तो , पूरी जानकारी खुद ही सर्च कर लेंगे जैसे ( ग्राहक के बैंक आईएफएससी कोड ,ग्राहक का नाम etc) , अब ग्राहक के खाता संख्या सेसच में डिटेल का मैच करते हुए यूजर पेमेंट करेंगे .
Home Page | KosiStudy.com |
IMPS Official Website | Click Here |
NPCI Official Website | Click Here |
Bandhan Bank Personal Loan Instant 2024 | Click Here |
Facebook Se Paisa Kaise Kamae | Click Here |
Bihar B.Ed Loan Apply 2.90 Lakh | Click Here |
IMPS Money Transfer 1 February New Rule -FaQs
ऑनलाइन पेमेंट के लिए लागू हुआ UPI IMPS Money Transfer नया नियम क्या है ,यह कैसे काम करेगा?
दोस्तों पहले जब हम किसी भी ग्राहक को ऑनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान करते थे ,लेकिन यूजर के पास अगर यूपीआई नहीं होते थे, वह सीधे अपने बैंक खाता में पैसा मांगते थे तो झंझट हो जाते थे, लेकिन अब UPI IMPS Money Transfer पर एक नया नियम लागू हुआ है आप जिस प्रकार से UPI से किसी के मोबाइल नंबर पर सीधा पेमेंट करते हैं उसी प्रकार अब आप सिर्फ किसी ग्राहक के खाता संख्या पर पेमेंट कर सकेंगे। इसमें आपको उसका कोई भी अतिरिक्त जानकारी नहीं डालना होगा जैसे ( ग्राहक के खाता संख्या,ग्राहक के बैंक आईएफएससी कोड ,ग्राहक का नाम ,मोबाइल नंबर)