WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LIC Jeevan Anand Policy 2022: LIC की ये स्कीम दे रही मौका…रोजाना 45 रुपये बचाकर बन जाएं 25 लाख के मालिक

Join Group

LIC Jeevan Anand Policy 2022: LIC की ये स्कीम दे रही मौका…रोजाना 45 रुपये बचाकर बन जाएं 25 लाख के मालिक, LIC Jeevan Anand Policy 2022 Apply

LIC Jeevan Anand Policy 2022: भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) जो हमारे देश के सबसे बड़ी बीमा कंपनी हैं, हर उम्र के लोगो के लिए तरह तरह के योजनायें चलाती हैं | देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी होने के कारण देश के नागरिक भी इसमें निवेश करना सुरक्षित मानते हैं | इसीलिए हमारे देश के करोडो लोग LIC की योजना में निवेश करना पसंद करते हैं | LIC अपने ग्राहकों के लिए समय समय नयी नयी तरह के बेहतरीन पालिसी चलाती हैं |

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जिस LIC Jeevan Anand Policy 2022 बीमा की बात कर रहा हूँ उसका नाम एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) हैं | अगर आप चाहते है की आपको प्रीमियम जमा करने में बोझ न उठाना पड़े और कुछ सालो के बाद आपको मोटी रकम मिले तो आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं | तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे पुरे विस्तार से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Latest Updates

Latest Updates : LIC Jeevan Anand Policy 2022 के तहत आप बिना बोझ उठाये कुछ सालो के बाद मोती रकम पा सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं |

LIC Jeevan Anand Policy 2022| LIC Jeevan Anand Policy 2022 Apply

LIC Jeevan Anand Policy 2022

Name Of Policy LIC Jeevan Anand Policy 2022
Name Of Organization Life Insurance Corporation Of India
Who Can Buy Policy Any Body
Official Website https://licindia.in

प्रीमियम टर्म पॉलिसी

पॉलिसीधारक को जीवन आनंद योजना में कई प्रकार के मैच्योरिटी लाभ मिलते हैं, क्यूंकि यह पालिसी एक प्रीमियम टर्म पॉलिसी के जैसा है | जिसका मतलब हैं की आप उस अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास पॉलिसी है | देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में निवेश को सुरक्षित म,माना जाता हैं, इसीलिए देश के करोडो लोग एलआईसी की योजना में निवेश करना पसंद करते हैं |

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस प्लान में प्रीमियम का भुगतान तिमाही, अर्धवार्षिक और वार्षिक रूप में किया जा सकता है |अगर आप चाहते हैं कि आपको प्रीमियम का बोझ न उठाना पड़े और कुछ साल बाद आपको मोटी रकम मिल जाए तो आप एलआईसी की इस योजना में निवेश कर सकते हैं

मिलते हैं कई राइडर्स

LIC Jeevan Anand Plan में आप न्यूनतम 1 लाख रुपये की बीमा राशि का पालिसी ले सकते हैं | इस पालिसी को लेने के लिए कोई भी अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं हैं | इस पालिसी के साथ आपको चार राइडर्स मिलते हैं |

  1. एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर
  2. एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर
  3. न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर
  4. न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर

सरकार के नियम के अनुसार इस इस Jeevan Anand Policy लेने के बाद आपको किसी भी तरह की टैक्स छूट का प्रावधान नहीं हैं |

LIC Jeevan Anand Policy 2022 Required Documents 

LIC जीवन अमर योजना पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy 2022) खरीदने के लिए, व्‍यक्ति को प्रदान करना होगा:

  • आइडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड, वोटर्स कार्ड और पासपोर्ट

  • अड्रेस प्रूफ- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, राशन कार्ड, वोटर्स कार्ड, और/या पासपोर्ट

  • इन्‍कम प्रूफ – जैसे आयकर रिटर्न या सैलरी स्लिप

  • लाइफ एश्‍योर्ड का हेल्‍थ रिकॉर्ड

LIC Jeevan Anand Yojana के फायदे

LIC जीवन आनंद योजना प्लान के कुछ मुख्य फायदे निम्नलिखित हैं:

1. मृत्यु लाभ प्राप्त करें

यदि किस पालिसी धारक को किसी भी कारणवश मृत्यु हो जाती हैं तो पालिसी लेते समय जो भी नॉमिनी बने थे तो उनके मृत्यु के पश्चात् मृत्यु का लाभ का 125 % मिलेगा | वहीँ अगर पालिसी धारक को मैच्योरिटी से पहले किसी कारणवश मृत्यु हो जारी हैं तो नॉमिनी को बीमित समय के बराबर पैसा मिलता है

2. LIC Jeevan Anand Yojana से कैसे मिलेगा 25 लाख ?

आप इस जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश के दौरान 1358 रुपये महीने जमा करते हैं तो आप 25 लाख रूपये की मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको लम्बे समय के लिए निवेश करना होगा | अगर आप इस योजना के तहत कम से कम 35 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको पालिसी के परिपक्वता  होने पर 25 लाख रूपये मिलेंगे |

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको रोजाना 45 रुपये की बचत करनी होगी | अगर आप रोजाना 45 रूपये की बचत करते हैं तो महीने के 1358 और सालाना करीब 16,300 रुपये जमा करने होंगे।

3. LIC Jeevan Anand Yojana का अंतिम अतिरिक्त बोनस

आप महीने या सालाना क़िस्त जमा करते हैं तो इस तरह आप 35 साल में कुल मिलाके लगभग 5.70 लाख रूपये जमा करते हैं | इसमें इसमें बेसिक सम एश्योर्ड पांच लाख रुपये होगा और साथ ही साथ 8.60 लाख रुपये का पुनरीक्षण बोनस और 11.50 लाख रुपये का अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा | जीवन आनंद पॉलिसी में दो बार बोनस भी मिलता है लेकिन इसके लिए पॉलिसी 15 साल की होनी चाहिए

4. LIC Jeevan Anand Yojana Surrender Benefits

LIC जीवन अमर प्लान के तहत इसमें लिमिटेड टेंडर का फायदा ले सकते हैं। इसके संबंध में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आप एलआईसी एजेंट से संपर्क करें. बता दें कि इसमें पहले 2 साल की पॉलिसी समय सीमा पूरा होने के बाद ही रिफंड सरेंडर का लाभ मिलता है। इसके लिए सिंगल प्रीमियम के लिए इसके शर्तों के अनुसार रिफंड किया जाता है। लेकिन इसके रेगुलर पेमेंट प्लान में कोई रिफंड नहीं होगी.

जैसा कि हमने बताया की प्लान के 2 साल के समय सीमा समाप्त होने के बाद लिमिटेड पर प्लान पर लागू होता है। जब 10 साल से कम समय सीमा अवधि वाली प्लान लिए हो. इसके अलावा 10 साल से अधिक समय सीमा अवधि वाले प्लान लिए हो तो पहले 3 साल तक का भुगतान समय समय पर किया गया हो.

Important Link

Home Page Kosi Study
Calculate Premium Click Here kosi study
LIC Jeevan Anand Policy Click Here kosi study
Official Website Click Here kosi study

Latest Updates

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now