WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paytm Payment Bank Ban! अब लाखों यूजर्स का क्या होगा, जाने Paytm पर क्यों RBI का एक्शन, विस्तार से (5 Big News)

Join Group

Paytm Payment Bank Ban! अब लाखों यूजर्स का क्या होगा, जाने Paytm पर क्यों RBI का एक्शन, विस्तार से (5 Big News)

Paytm Payment Bank Ban- RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया) द्वारा Paytm Payment Bank को बंद करने को लेकर बड़ी बात कही है। RBI द्वारा पेटीएम को बंद करने का मुख्य वजह पेटीएम द्वारा आरबीआई के नियमों को ना मानना है जिस कारण 31 जनवरी 2024 को आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक को बैन करने को लेकर आदेश जारी किया गया है। इसके तहत रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ Action लेते हुए तमाम सर्विसेज को बैन कर दिया है। Paytm Payment Bank Ban की प्रक्रिया 29 फरवरी 2024 से लागू की जाएगी।

Paytm Payment Bank Ban को लेकर जब से ग्राहकों ने खबर सुनी है तब से सभी यूजर्स के मन में कई सवाल चलने लगे हैं जैसे क्या Paytm Payment Bank BAN हो जाएगा, तो फिर हम पेमेंट कहां से करेंगे / कैसे करेंगे या फिर उन्होंने जो वॉलेट में पैसे रखे हैं उनका क्या होगा। क्या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड काम करेगा या नहीं, क्या मर्चेंट पेटीएम से भुगतान ले सकेंगे, FASTAG का उपयोग कर सकेंगे, लोन का क्या होगा आदि सवाल यूजर्स के मन में चल रहे हैं। साथ ही उनके द्वारा यह सवाल बार बार पूछे जा रहे हैं क्योंकि पेटीएम यूजर्स होने के नाते उन्हें इन सवालो के जवाब जानने का हख है।

तो चलिए हम आपको, Paytm Payment Bank Ban आपके मन में पेटीएम बंद होने को लेकर चल रहे जितने भी सवाल है उन सभी सवालों को विस्तार से जानकारी देते है।

क्यों बंद हो रहा है Paytm Payment Bank Ban , RBI ने क्यों लिया है एक्शन 

Paytm Payment Bank Ban

भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम की बैंकिंग सर्विसेज के खिलाफ बुधवार को बड़ा एक्शन लिया है। RBI ने Paytm Payment Bank पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का deposit लेने पर रोक लगा दी है। ऐसे में 29 फरवरी के बाद Paytm Payment Bank अब बैंकिंग नहीं दे पाएगा। आरबीआई ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने की वजह से Paytm Payment Bank पर एक्शन लिया गया है। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने Paytm बैन करने को लेकर कहा कि 29 फरवरी के बाद Paytm Payment बैंक लिमिटेड, कस्टमर अकाउंट या वॉलेट और फास्ट टैग जैसे प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट में डिपॉजिट एक्सेप्ट करने या क्रेडिट ट्रांजैक्शन या टॉप-ऑफ की परमिशन देने से रोक लगा दिया गया है। Paytm Payment Bank Ban, RBI ने यह भी कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक मौजूद कस्टमर सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट प्रिपेयर्ड इंस्ट्रूमेंट, Fastag,  नेशनल या फिर कॉमन मोबिलिटी कार्ड में रखे अपने पैसे का इस्तेमाल बिना किसी प्रतिबंध के कर सकेंगे।

29 फरवरी के बाद होगा Paytm Payment Bank Ban, नहीं दे सकेगा बैंकिंग और वॉलेट सर्विसेज

Paytm Payment Bank Ban भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक की ऑडिट में सुपरवाइजरी खामियां मिली है। बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसमें पेटीएम को कई नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है इसलिए 15 मार्च तक पेटीएम पेमेंट बैंक को नोडल अकाउंट सेटल करने को कहा गया है। नए-नए ग्राहकों के डिपॉजिट लेने पर तत्काल रोक लगा दी गई है। वही 29 फरवरी के बाद Paytm Payment Bank अब बैंकिंग नहीं दे पाएगा।

जाने Paytm Payment Bank Ban होने पर कंपनी को कितना नुकसान होगा 

Paytm Ban News आरबीआई के पेटीएम बैन करने के कारन पेटम को करीब ₹300 से लेकर 500 करोड रुपए तक का नुकसान झेलना पड़ सकता है। हालांकि कंपनी इस नुकसान को जलने के लिए सफल मानी जा रही है फिर भी इतने करोड़ के नुकसान होने के बाद किसी की भी आर्थिक स्थिति में गिरावट जरूरी आती है।

Paytm Payment Bank Ban, शेयर बाजार में होगी गिरावट

Paytm News Today आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम के शेयर में 20% तक की गिरावट देखने को मिलेगी। बीएसई पर शेयर 20% का गिरावट के साथ 608.80 रुपए पर पहुंच गए हैं। NSE पर 19.99 प्रतिशत गिरकर 609 रुपए तक पहुंच रहे हैं। कंपनी का बाजार पंजीकरण भी 9,646.31 करोड रुपए घाट पर 38663.69 करोड रुपए हो गए हैं।

Get Paytm Payment Bank  Click Herekosi study
Paytm Payment Bank Ban Notice  Click Herekosi study
BPSC Vacancy Calendar 2024 Click Herekosi study
Bihar Bed Online Form 2024 Click Herekosi study
CTET Official Answer Key 2024  Click Herekosi study
2024 Tips se YouTube se paise Kamaye Click Herekosi study
Bihar ANM Result Date 2024 Click Herekosi study

Paytm Ban News: FAQs

पेटीएम पेमेंट बैंक बैन, क्यों हो रहा है?

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक बैन, करने की योजना बनाई गई है क्योंकि पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा RBI के नियमों का उल्लंघन किया गया है जिसे देखते हुए 29 फरवरी 2024 से पेटीएम पेमेंट बैन कर दिए जाएंगे।

क्या पेटीएम पेमेंट बैंक बैन होने पर NCMC कार्ड काम करेगी?

पेटीएम के ऑफिशियल “X” हैंडल के अनुसार आपका NCMC कार्ड एक्टिव रहेगा। साथी आप इसमें मौजूद बैलेंस राशि का भी उपयोग कर सकेंगे।

पेटीएम पेमेंट बैंक पर लिए गए लोन का क्या होगा?

पेटीएम पेमेंट बैंक बैन होने पर पेटीएम से लोन लेने वाले व्यक्तियों को अपना पेमेंट जारी रखना होगा। वह अपने किस्त से ना चुके, इस बात का ध्यान रखना होगा जिससे उनका क्रेडिट स्कोर बना रहे हैं। बाकि की जानकारी आपको मैसेज द्वारा प्राप्त करवा दी जाएगी।

पेटीएम पेमेंट बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पेटीएम पेमेंट बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 है जिस पर कॉल करके आप अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now