Pension Withdrawal New Rules 2023 | पेंशन निकासी हेतु PFRDA द्वारा नए नियम जारी, जाने लेटेस्ट न्यूज़ | NPS Scheme 2023 | Pension Withdrawal Rules 2023
Pension Withdrawal New Rules 2023- कर्मचारियों के पेंशन के पैसे निकालने के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी पीएफआरडीए (PFRDA) ने नए नियम लागू कर दिए हैं। नए नियम, नए वित्त वर्ष की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दी गई है। नेशनल पेंशन सिस्टम यानी (NPS) सब्सक्राइबर्स के लिए पेंशन के पैसों के निकासी के लिए नए नियम में कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इन दस्तावेजों को अपलोड करने से वार्षिक आय (Annuity Income Payments) का समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा।
तो आइए दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम Pension Withdrawal New Rules 2023 से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
- Bihar Board Inter Admission College List 2023: इंटर एडमिशन कॉलेज लिस्ट जारी , ऐसे चेक करे लिस्ट जिले का लिस्ट
- Bihar Police Prohibition Constable Admit Card 2023: CSBC कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2023 जारी, ऐसे करे डाउनलोड
- SBI Bank Work From Home 2023: एसबीआई के साथ लाखों रुपये कमाए घर बैठे मोबाइल से काम करके, दसवीं पास करें आवेदन
- Railway Tickets New Rules 2023 | वेटिंग टिकट को लेकर रेलवे द्वारा नई अपडेट जारी, जाने लेटेस्ट न्यूज़
Pension Withdrawal New Rules 2023 | पेंशन निकासी हेतु PFRDA द्वारा नए नियम जारी, जाने लेटेस्ट न्यूज़
NPS Scheme 2023 (पेंशन निकासी हेतु लागू जरूरी डॉक्यूमेंट)
Pension Withdrawal New Rules 2023 पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा पेंशन के पैसे की निकासी के लिए लागू किए नए नियम के अनुसार अथॉरिटी ने एग्जिट और Annuity प्रोसेस के लिए Wthdrawal और केवाईसी (KYC) दस्तावेजों को अपलोड कराना जरूरी कर दिया है। इसके तहत सब्सक्राइबर्स को एनपीएस विड्रोल/ एग्जिट फॉर्म के अलावा पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ (Address Proof) भी अपलोड करना अनिवार्य होगा।
यह दोनों दस्तावेज वैसे ही होने चाहिए जैसा विड्रॉल फॉर्म में बताया गया है। इसके अलावा बैंक खाते का प्रूफ और परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN Card) की कॉपी भी अपलोड करना जरूरी कर दिया गया है।
NPS Scheme 2023 आपको बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NSP) से बाहर निकलने के लिए 60 वर्ष के रिटायरमेंट आयु से पहले या बाद में पेंशन योजना से विदड्रॉ किया जा सकता है। ऐसा करने पर आपको Annuity सर्विस प्रोवाइडर से Annuity खरीदने के लिए संचित राशि का 40% का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा बाकी बची रकम 5 लाख रुपए से कम होने पर एक साथ राशि Withdrawal की जा सकती है।
Pension Withdrawal Rules 2023 (पेंशन निकालने हेतु नया प्रोसेस)
Pension Withdrawal Rules 2023 पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा पेंशन पैसे निकासी के लिए नए नियम के अनुसार आप पैसे निकासी के लिए इस प्रकार से प्रोसेस को अप्लाई कर सकते हैं:-
- एनपीएस विड्रॉल प्रोसेस में सबसे पहले ऑनलाइन एग्जिट Request शुरू करने के लिए आपको CRA System में लॉगइन करना होगा।
- Login करने के बाद Request स्टार्ट होने के बाद आपको E-Sign/OTP Authantication), नोडल कार्यालय / POP प्राधिकरण के बारे में सूचनाएं दिखाई देने लगेंगे।
- (NPS) एनपीएस अकाउंट से यह प्रोसेस शुरू होने के बाद Bank Details, Address समेत अन्य जानकारियां निकासी Form में ऑटोमेटिक ली भर जाती है।
- अब आपको Next Step में Annuity और विड्रॉल योग्य कॉपर्स Annuity डिटेल के लिए फंड एलोकेशन का प्रतिशत चुनने का ऑप्शन मिलता है।
- Penny Drop Verification का उपयोग करके आपका बैंक खाता ऑनलाइन वेरीफाइड कर दिया जाता है।
- एग्जिट एप्लीकेशन सबमिट करते समय आपको KYC दस्तावेज (पहचान और पता प्रमाण), प्रान कार्ड/E-PRAN कॉपी और बैंक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। (इस बीच ध्यान रहे कि यह सभी डॉक्यूमेंट अच्छी तरह से स्कैन किए गए हो और पढ़ने योग्य हो)
- इसके बाद अंतिम स्टेप में आप OTP Authentications या E- Sign Option को चुनकर प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
- पहले ऑप्शन में OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे और दूसरे में आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके अनुरोध पर ईसाइन कर सकते हैं।
शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Kosi Study व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
- हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉Click Here
- Telegram Group – Click Here
Important Links
Home Page | Kosi Study |
BPSC New Exam Calendar 2023 Download Pdf | Click Here |
BPSC Official Website | Click Here |
BPSC 69th Exam Date 2023 | Click Here |
Bihar Police Bharti 2023 Notification | Click Here |
Indian Navy SSC Officer Vacancy 2023 | Click Here |
Bihar Supertet Exam Notification 2023 | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
हमें उम्मीद है कि kosistudy.com द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। दोस्तों आप Pension Withdrawal New Rules 2023 जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी डिटेल में प्राप्त हो सके। साथ ही आपके मन में इस Pension Withdrawal New Rules 2023 जानकारी से जुड़ी कोई भी अन्य सवाल हो तो आप comment box में text करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद !
Pension Withdrawal New Rules 2023: FAQs
Pension Withdrawal New Rules 2023?
कर्मचारियों के पेंशन के पैसे निकालने के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी पीएफआरडीए (PFRDA) ने नए नियम लागू कर दिए हैं। नए नियम, नए वित्त वर्ष की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दी गई है। नेशनल पेंशन सिस्टम यानी (NPS) सब्सक्राइबर्स के लिए पेंशन के पैसों के निकासी के लिए नए नियम में कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इन दस्तावेजों को अपलोड करने से वार्षिक आय (Annuity Income Payments) का समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा।