रेलवे आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम स्थगित और cbt level-1 परीक्षाएं रिजल्ट जांच के लिए गठित हुई समिति
RRB NTPC Exam CBT 1 And Level 1 Postponed Railway Released New Notice – रेलवे परीक्षार्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने है एनटीपीसी सीबीटी 1 की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। Railway Released New Notice जानकारी के अनुसार फिलहाल के लिए एनटीपीएस और लेवल-1 दोनों परीक्षाओं पर ये रोक लगा दी है| रेलवे की ओर से अभ्यर्थियों की शिकायत पर जांच समिति गठन करने का निर्णय लिया है। साथ ही रेलवे मंत्रालय ने गठित कमेटी में उन पास स्टूडेंट और खेल स्टूडेंट की बात भी सुनेंगे और इस कमेटी के रिपोर्टर रेल मंत्रालय को सौंपी जाएगी इसके बाद भी रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा
रेलवे अभ्यर्थी ध्यान दे:
Railway द्वारा एक पाँच सदस्यों वाली कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें NTPC के रिजल्ट और Group D के नये CBT के बारे में जांच करके यह अपनी रिकमेन्डेशन देगी।
छात्रों को 3 week का समय दिया गया है, दिनांक 16.02.2022 तक छात्र अपनी अपनी grievance इस कमिटी को [email protected] पर ईमेल करके बात सकते हैं।
आपके इन गरिएवंस को कमिटी examine करेगी और दिनांक 04.03.2022 तक अपना रिकमेन्डेशन देगी। इस बीच NTPC और ग्रुप D की परीक्षाओं को पोस्टपोन किया जाता है..!!
छात्र कर रहे हैं जमकर विरोध प्रदर्शन
रेलवे आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी (Railway RRB NTPC Exam CBT 1) परीक्षा के परिणाम और रेलवे ग्रुप डी में सीबीटी 2 की परीक्षा से संबंधित नोटिस जारी होने के बाद छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया जिसके बाद नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस का भी उपयोग किया गया वहीं कई जगह छात्रों को बुरी तरीके से पीटा गया और 500 से अधिक अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कर ली गई है।
Railway Released New Notice- रेलवे ने जारी किया नया नोटिस- हंगामा करने वाले छात्रों को जिंदगी भर नहीं मिलेगी रेलवे में नौकरी | RRB Exam New Notice 2022
रेलवे एनटीपीसी और ग्रुप डी के नए नोटिस जारी होने के बाद छात्रों ने बिहार के पटना और कई जिलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया. बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में छात्रों का प्रदर्शन 25 जनवरी को भी जारी रहा है जिससे कई जगहों पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा है।
CEN-01/2019 (NTPC Posts) – Exam schedule for Computer Based Test-2
Join WhatsApp Group – Click Here
Recent Updates
- Bihar 4 Year Integrated BEd Admission 2022 Online Apply | बिहार 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन शुरू
- LNMU Part 1 Admission Online 2022 Apply | LNMU UG Part 1 Admission 2022 आवेदन जल्द होगी शुरू
- Bihar DElEd Admission 2022-24 Online Apply Date | बिहार D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन Start
Railway Released New Notice- रेलवे ने जारी किया नया नोटिस
Railway Released New Notice : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नहीं है अभी-अभी ताजा नोटिस (Railway Released New Notice) जारी कर बताया है कि “यह संज्ञान में आया है कि रेलवे में नौकरी पाने वाले इच्छुक उम्मीदवार रेलवे पटरियों पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में रुकावट, रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने जैसी उपद्रवी घटनाएं/ गैरकानूनी गतिविधियां से जुड़े हुए हैं। इस तरह की गैर कानूनी गतिविधियां उच्चतम स्तर की अनुशासनहीनता को दिखाती है जो ऐसे उम्मीदवारों को रेलवे में सरकारी नौकरी करने के लिए अनुपयुक्त बनाती है। इस तरह की गतिविधियों के वीडियो की विशेष एजेंसियों द्वारा उच्च स्तर पर जांच कराई जाएगी और गैरकानूनी गतिविधि में भाग लेने वाले उम्मीदवार पर पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें जिंदगी भर के लिए रेलवे की नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रतिबंध किया जा सकता है।
Railway Released New Notice : सभी आरआरबी बोर्ड सत्य निष्ठा के उच्चतम मानक को बनाए रखते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से भर्ती प्रक्रिया को संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में रेलवे के सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह गुमराह ना हो या ऐसे किसी के बहकावे में ना आए जो अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों यानी कि छात्रों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। ”
RRB NTPC CBT 1 Result 2022
रेलवे भर्ती बोर्ड का कहना है कि नोटिफिकेशन के प्रोग्राम नंबर 13 के अनुसार हैं रिक्त पदों की संख्या के कुल 20 गुना उम्मीदवारों का चयन किया गया है और जो रिजल्ट जारी किया गया है उसमें 7 लाख रोल नंबर चयनित है। या 35000 पदों का 20 गुना है। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कभी नहीं कहा गया था कि cbt2 परीक्षा के लिए 7 लाख उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए एक ही उम्मीदवार को उनके योग्यता के आधार पर कई लेवल के पदों के लिए चयनित किया जा सकता है।
रेलवे भर्ती बोर्ड का कहना है कि नोटिफिकेशन के प्रोग्राम नंबर 13 के अनुसार हैं रिक्त पदों की संख्या के कुल 20 गुना उम्मीदवारों का चयन किया गया है और जो रिजल्ट जारी किया गया है उसमें 7 लाख रोल नंबर चयनित है। या 35000 पदों का 20 गुना है। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कभी नहीं कहा गया था कि cbt2 परीक्षा के लिए 7 लाख उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए एक ही उम्मीदवार को उनके योग्यता के आधार पर कई लेवल के पदों के लिए चयनित किया जा सकता है।
RRB Railway Group D Exam 2022
साथ ही रेलवे ग्रुप डी में दो परीक्षा लेने की बात पहले नहीं की गई थी अब रेलवे भर्ती बोर्ड विज्ञापन में दी गई सूचना से मुंह फेर रही है और तानाशाही रवैया अपनाते हुए रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती के लिए दो परीक्षाओं के आयोजन की बात कर रही है।
New Vacancy
- Bihar DElEd Admission 2022-24 Online Apply Date | बिहार D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन Start
- IBPS Clerk Recruitment 2022 Notification: आईबीपीएस में क्लर्क के 6035 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
- SSC MTS And Havaldar Vacancy 2022 Admit Card Releases For 7301 Posts | एसएससी MTS और हवलदार के 7301 पदों पर निकली भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी
- Bihar Panchayati Raj Vacancy 2022 Notification | पंचायती राज विभाग में 13270 पदों पर बंपर बहाली
शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
- WhatsApp Group – Click Here
- Telegram Group – Click Here
Important Links- Railway RRB New Notice 2022
Home Page | Kosi Study |
Re Upload Photo/Signature |
Click Here ![]() |
Forget Registration Number | Click Here![]() |
Download Photo, Signature Modification Notice | Click Here ![]() |
Download Admit Card | Click Here (Coming Soon) |
RRB Website | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |