RPF Recruitment 2024 Out – रेलवे सुरक्षा बल (RPF) sub Inspector & Constable के 2250 पदों पर RPF Notification जारी, जाने योग्यता, भर्ती प्रक्रिया ( Full Details)
RPF Recruitment 2024 Out :Railway Recruitment Board ( RRB) भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से Railway Protection Force ( RPF Recruitment 2024 ) के माध्यम से RPF SI और RPF Constable के कुल 2250 Vacancies के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर रही है । RRB, RPF ( sub Inspector, Constable ) के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास रखी गई है । अगर आप भी RPF Constable Recruitment 2024 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं । तो इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जरूर जान ले ।
क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को RPF Recruitment 2024 Eligibility Criteria, Required Document, Selection Process, Application Fees, Apply Process, जैसे पूरी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं इसलिए आप इस पोस्ट को पूरे ध्यान से और अंत तक जरूर देखें ।
RPF Recruitment 2024- Overview
Organization | Railway Protection Force (RPF) |
Posts | Constable/ Sub-Inspector (SI) |
Advt No. | To be updated |
Vacancies | Constable- 2000 SI- 250 |
Category | Railway Govt Jobs |
Mode of Application | Online |
Apply Online Dates | To be notified |
Selection Process | Computer Based Test Physical Efficiency Test and Physical Measurement Test Document Verification |
Salary/ Pay Scale | Varies Post Wise |
Job Location | All India |
Official Website | www.rpf.indianrailways.gov.in |
RPF Recruitment 2024 Notification Details
भारतीय रेल मंत्रालय ( Railway Ministry Of India ) की तरफ से Railway Recruitment Board ( RRB) के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल Railway Protection Force ( RPF) Constable के 2000 और Sub Inspector ( SI) – 250 रिक्ति को लेकर RPF Recruitment 2024 Notification किया गया है । इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता RPF Constable Recruitment 2024 के लिए मैट्रिक पास रखी गई है वही RPF SI Vacancy 2024 Online Apply करने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास रखी गई है । इस प्रकार अगर आप भी इन योग्यता को पूरा करते हैं तो RPF Recruitment 2024 के तहत आवेदन कर सकते हैं ।
RRB RPF Recruitment 2024 को लेकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी आधिकारिक सूचना जल्द ही जारी कर इसे शुरू की जाएगी । उम्मीद है कि जनवरी के तीसरे सप्ताह RPF Recruitment 2024 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो की फरवरी तक चलेगी ।
Post Details
Post Name | Vacancy |
Constable | 2000 Approx Post |
Sub-Inspector | 250 Approx Post |
Total | 2,250 Approx Posts |
RPF Recruitment 2024 ( Constable & Sub Inspector) Eligibility Criteria
अगर आप RPF Constable & Sub Inspector Vacancy 2024 की पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी शैक्षणिक योग्यता कांस्टेबल पद और इंस्पेक्टर पद दोनों के लिए अलग-अलग होनी चाहिए । RPF Constable के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होनी चाहिए । वहीं RPF Sub Inspector के पदों पर आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता संस्थान से स्नातक पास होना चाहिए ।
आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक सूचना को देखें ।
RRB RPF Constable & Sub Inspector Age Limit
अगर आप रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम उम्र सीमा कांस्टेबल पदों के लिए 18 वर्ष वह अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए । वही सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष में अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए ।
RRB के आधिकारिक सूचना के मुताबिक आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदकों की आयु सीमा की गणना 21 जून 2003 के आधार से की जाएगी इसके अलावा नियम अनुसार आरक्षित वर्गों को छूट भी दी जाएगी । RRB RPF Constable & Sub Inspector Age Limit से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल सूचना देखें ।
Constable | उम्र 18 से 25 वर्ष |
Sub Inspector | उम्र 20 से 25 वर्ष |
RRB RPF Constable & Sub Inspector Selection Process
Railway Recruitment Board ( RRB) की तरफ से RPF Constable & Sub Inspector Selection लिखित परीक्षा, फिजिकल जांच, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का किया जाएगा ।
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल जांच ( PST)
- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट ( PET)
- ट्रेड जांच
- मेडिकल परीक्षा
- मेरिट लिस्ट
RRB RPF Constable & Sub Inspector Exam Pattarn
RPF Constable & Sub Inspector Exam मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से 120 अंकों की प्रश्न पूछे जाएंगे इस परीक्षा के लिए 1.30 घंटे की समय दी जाएगी । जिसमें सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न, गणित से 35 प्रश्न, रिजनिंग से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और प्रत्येक सही के लिए एक अंक दिए जाएंगे यानी कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी।
RPF Recruitment 2024 Exam Pattern
Subject Name | Questions | Marks | Time Duration |
General Awareness (GK) | 50 | 50 | 90 Minutes (1 Hour 30 Minutes) |
Arithmetic (Maths) | 35 | 35 | |
Reasoning | 35 | 35 | |
Total | 120 | 120 |
RPF Recruitment 2024 Physical Efficiency Test (PET)
Category | Height (in cms.) | Chest (in cms) (only for Male) | ||
Male | Female | Unexpanded | Expanded | |
UR / OBC | 165 | 157 | 80 | 85 |
SC /ST | 160 | 152 | 76.2 | 81.2 |
For Garhwalis, Gorkhas, Marathas, Dogras, Kumaonese and other categories specified by Govt. | 163 | 155 | 80 | 85 |
Category | 1600 metres | 800 metres | Long Jump | High Jump |
Sub Inspector (Exe) | 6 min 30 sec | ……… | 12 ft | 3 ft 9 inch |
Sub Inspector Female (Exe) | ……………. | 4 min | 9 ft | 3 ft |
Constable (Exe) | 5 min 45 sec | ………… | 14 ft | 4 ft |
Constable Female (Exe) | …………… | 3 min 40 sec | 9 ft | 3 ft |
RPF Recruitment 2024 Documents Required
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- हस्ताक्षर (Signature)
- सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- सक्रिय ईमेल आईडी (Email ID)
- भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
RPF Recruitment 2024 Application Fee
दोस्तों अगर आप RPF Constable & Sub Inspector के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने कैटिगरी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा । विभाग की तरफ से अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों से अलग-अलग स्तर की शुल्क निर्धारित की गई है जिसमें सामान्य जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग उम्मीदवारों को ₹500 की आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा वही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा पीडीबी उम्मीदवारों को ₹250 की आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
General/OBC/EWS candidates | 500/- |
Female/SC/ST/PwBD/ESM | 250/- |
Payment Mode | Payment Mode: Fee can be paid online through BHIM UPI, Net Banking, by using Visa, Master card, Maestro, RuPay Credit, or Debit cards |
RPF Vacancy 2024 Online Apply Process
अगर आप RPF Vacancy 2024 के तहत sub Inspector, Constable की पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप सभी को Railway Recruitment Board ( RRB) आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप सभी को RPF Recruitment Notification 2024 दिखाई दे रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही RPF Recruitment Notification 2024 पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने दो विकल्प खुल जाएंगे ( New Registration & Login) अगर आप नए आवेदक हैं तो आपको सबसे पहले New Registration करना होगा ।
- न्यू रजिस्ट्रेशन पूरी होने के बाद आपको Login करना है । लोगिन करने के बाद आपके सामने RPF sub Inspector & Constable Applicatiom Form खुल जाएगा ।
- अब आपको चयन करना होगा कि आप किन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं इसके बाद अब आपके सामने चयनित विकल्प का Applicatiom Form खुल जाएगा ।
- अब आपको RPF Recruitment 2024 Applicatiom Form को ध्यान पूर्वक भरना है । और मांगी गई सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा ।
- आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड और भरने के बाद अब आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना होगा ।
Important Link:-
Apply Online (Soon) | Register Here || Login |
Official Notification (Soon) | Download |
Short Notification | Download |
Official Website | Visit Now |
New Update | |
Bihar Anganwadi New Vacancy 2024 | Click Here |
Bihar Voter List 2024 Pdf Download | Click Here |
Bihar DElEd Pravesh Pariksha 2024 | Click Here |
BSSC CGL 4 Recruitment 2024 Notification | Click Here |
ReadMore..