Top 5 Career Tips For Students: दोस्तों, आज के समय में विद्यार्थी पढ़ाई तो करते हीं है लेकिन फिर भी उन्हें अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं | क्यों सही कहा न ! छात्र एवं छात्रा सफलता के शिखर पर पहुंचना चाहता है, इसके लिए वे देश-विदेश के अच्छे से अच्छे कॉलेज से एजुकेशन हासिल करने के लिए लाखों रुपऐ खर्च कर देते हैं, लेकिन इसके बाद भी गलत करियर प्लानिंग के कारण अपने गोल को अचीव नहीं कर पाते हैं।
स्टूडेंट्स आज के समय में खुद की पढ़ाई से लेकर करियर तक में बढ़ते कम्पटीशन की वजह से अच्छा और मन पसंद नौकरी पाना मुस्किल हो गया है | Top 5 Career Tips For Students कुछ स्टूडेंट्स को करियर की शुरूआती दौर में अपने करियर के बारे में हुए गलतिओं का अहसास हो जाता है किन्तु कुछ को कई सालों तक मेहनत करने के बावजूद खुद के करियर में ज्यादा ग्रोथ हासिल न होने पर अपनी गलतिओं का अहसास होता है |
Top 5 Career Tips For Students : नौकरी ढूढने में हो रही परेशानी, तो अपनाएं सिर्फ ये टिप्स
Best Career Tips For Students 2023
Top 5 Career Tips For Students स्टूडेंट्स की बहुत हीं अच्छी पढ़ाई और समझ होने के बावजूद भी कई बार करियर का अहम फैसला लेने में भूल-चूक हो जाती है, जिसका खामियाजा बाद में उन्हें भुगतना पड़ता है | कई सालों तक एक ही सेक्टर में नौकरी करने के बावजूद मनचाही ग्रोथ (Career Growth) हासिल न होने पर अपनी गलती का अहसास हो जाता है हालांकि, उन्हें समय पर सुधार लेना जरूरी है |
आज के समय में सरकारी नौकरी की बात तो दूर है, प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में भी नौकरी का मिलना काफी मुस्किल हो गया है | प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने की लिए आपको Reference तो कभी अलग अलग सोर्स की आवश्यकता पड़ती है | लेकिन यदि आपका Resume और पर्सनालिटी (Personality) दोनों हीं उस नौकरी इंटरव्यू के लिए परफेक्ट (Perfect) कर लें, तो आपको नौकरी खोजना आसन हो जायेगा |
Best Career Tips 2023 Advice
Top 5 Career Tips For Students लेकिन अगर आप करियर की शुरुआत में ही कुछ बातों का ख्याल रख लेंगे और बेस्ट सलाह को दिमाग में फिट कर लेंगे तो आप गलत फैसले से बच जाएंगे | तो चलिए जानते है वो शानदार टिप्स जिसके वजह से आप एक बेहतर साथ हीं साथ मन पसंद नौकरी पा सकते हैं | कुछ बातों का ख्याल रखने से आप करियर में किसी भी गलत फैसले से बच जाएंगे | वो पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गयी है |
1 . Resume/ Curriculum Vitae
Best Career Tips For Students 2023 आप चाहे कितना भी पढ़े हों, यदि आप किसी नौकरी खोजने की लिए जाते हैं तो सबसे पहले आपसे आपका Resume की माँग की जाती है | है न ! इसलिए आपका Resume आपके नौकरी का पहला सीढ़ी माना जाता है, अगर आपका Resume इम्प्रेसिव (Attractive) होना चाहिए |
आपको बता दें, कि कोई भी कंपनी अपने यहाँ काम करने वाले Employee को उसकी Resume के माध्यम से Shortlist करती है | क्यूंकि Resume में शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification), Skill एवं अनुभव (Experience) से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होती है | Resume को देखकर हीं ऑफिस में चयन की जाती है किन्तु ध्यान देने वाली बात है कि सामने वाले को इम्प्रेस करने के लिए Resume में कोई गलत जानकारी (False Information) न दें |
2. Prepare Best Companies List
Best Career Tips For Students 2023 यदि आप एक बेहतर नौकरी की तलाश में हैं जो की आपके योग्यता के अनुकूल हो, तो इसके लिए आपको बेस्ट कंपनी की सूची (Best Companies List) तैयार करनी होगी | उन सेक्टर्स और जॉब ऑप्शन की लिस्ट बनाएं, जिनमें आपकी ज्यादा रुचि है और आपके क्षेत्र से जुड़ी हो | जैसे यदि आपने आईटी (IT) फील्ड से अपनी पढ़ाई पूरी की है तो आईटी (IT) सेक्टर कंपनियों की सूची (List Of Companies) बनायें |
कम्पनियों की सूची बनाने से आपको यह फायदा होगा की आप हमेशा इनको ट्रैक (Track) कर सकते हैं और जैसे हीं कोई कंपनी में आवेदन शुरु की जाए आप जल्द से जल्द आवेदन कर सकें | साथ ही अपनी सैलरी एक्सपेक्टेशन और भविष्य में उस सेक्टर में ग्रोथ को भी एनालाइज करें |
3. Build Better Network
Best Career Tips For Students 2023 आप चाहे जिस किसी भी सेक्टर से पढ़े हों, यदि आप उसी सेक्टर से जुड़ी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको एक बेहतर नेटवर्क (Better Network) की आवश्यकता होगी | जैसा की आप जानते हैं आजकल नौकरी के लिए किसी न किसी का लिंक/ सोर्स का होना बहुत हीं जरुरी है अन्यथा आपको नौकरी पाने की लिए काफी लम्बा संघर्ष करना पड़ सकता है |
यदि आपके नेटवर्क/ लिंक / जान पहचान में कोई अच्छी कंपनी के नौकरी कर रहे हों और आप लगातार (Continue) उनके सम्पर्क (Contact) में हैं, तो आप अपना Resume उन्हें दे सकते हैं ताकि जब भी उस कंपनी में कोई भी पोस्ट के लिए आवेदन निकले, आपका Resume को Company के HR तक पहुंचा सके |
4. Active On Social Media
Best Career Tips For Students 2023 यदि आप एक बेहतर नौकरी की तलाश में हैं जो की आपके योग्यता के अनुकूल हो, तो इसके लिए आपको सोशल मिडिया एक्टिव रहना होगा जिससे आपको बहुत मदद करेगा | Social Media पर active रहने का तात्पर्य यह नही है कि आप सिर्फ उसपर फोटो अपडेट करें बल्कि करियर से जुड़ी जानकारी के लिए active रहे |
क्यूंकि ज्यादातर कंपनियां अब सोशल नेटवर्किंग साईट पर जॉब अलर्ट करती है | बहुत से जॉब सर्च (Job Search) एप्लीकेशन भी उपलब्ध है, जिसकी सहायता से आप डायरेक्ट इंटरव्यू (Direct Interview) देकर नौकरी पा सकते हैं |
5. Give Priority To Choice In Job
Best Career Tips For Students 2023 यदि आप एक बेहतर नौकरी की तलाश में हैं जो की आपके योग्यता के अनुकूल हो, तो इसके लिए सिर्फ सैलरी पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय इस बात पर ध्यान दें कि किन जॉब सेक्टर्स को लेकर आप कैसा महसूस करते हैं | और कहां आपका दिमाग ज्यादा कम्फर्ट महसूस करता है |
दरअसल किसी भी नौकरी में मिले कामो को Enjoy के साथ हीं करना चाहिए | कुछ लोग नौकरी अच्छे पैसा या आसान काम देखकर करते हैं, ऐसा कभी भूल कर भी न करें | ऐसा करने से आप कुछ दिन तो बहुत हीं बेहतर अनुभव करेंगे लेकिन कुछ सालों के बाद आपना मनोबल दिन पर दिन घटता चला जायेगा और नौकरी से निराशा होने लगेगी
शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
- हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here
- Telegram Group – Click Here
Important Links
Home Page | Kosi Study |
E-Rupee Digital Currency | Click Here |
Adhaar Card Complaint Service 2023 | ई गयी है | |
Government New Rules 2023 | Click Here |
Railway Tickets New Rules 2023 | Click Here |
बिहार कृषि विभाग में भर्ती | Click Here |
Bharti घर बैठे Online कमाए- 10,000-35,000/- | Click Here |
बिहार जीविका भर्ती | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
New Vacancy
- Bihar DElEd Entrance Exam Admit Card 2023 Download लिंक जारी @biharboardonline.com – How To Download & Check Bihar DElED Exam Date & Admit Card
- Bihar D.El.Ed Admit Card 2023 Download लिंक जारी @biharboardonline.com Exam Date
- Bihar DElEd Entrance Exam Date 2023 घोषित | बिहार D.El.Ed एंट्रेंस परीक्षा, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- Bihar BPSC Shikshak Bharti Notification 2023 | बिहार शिक्षक बहाली हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी, 15 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
- Bihar SSC CGL Result 2023 Released | बिहार SSC CGL रिजल्ट जारी, ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
- Bihar DElEd Admit Card 2023-25 Exam Date, Exam Patter, Syllabus
- BRABU UG Admission 2023-27 Online Apply
- Bihar Board Inter Scholarship 2023 Online Apply Start | बिहार बोर्ड इंटर स्कॉलरशिप 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्द करें आवेदन
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!